October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ26अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ26अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ26अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*26- अगस्त – मंगलवार*

👇
*==============================*

*1* ‘दुनिया में आर्थिक स्वार्थ की नीतियां… दबाव कितना भी आए, हम रास्ता निकालेंगे’, गुजरात में बोले PM मोदी

*2* गुजरात में मोदी बोले- किसानों पर आंच नहीं आने देंगे, कितना भी दबाव आए, झेलने की ताकत बढ़ाते रहेंगे; 2 दिन बाद लगेगा 25% एक्सट्रा टैरिफ

*3* जो भी खरीदेंगे ‘मेड इन इंडिया’ होगा, त्योहारों से पहले PM मोदी की लोगों से अपील

*4* ‘सुदर्शन चक्र दुश्मन को पाताल में खोजकर भी सजा देता है’, पीएम नरेंद्र मोदी बोले- दुनिया भी यह अनुभव कर रही है

*5* दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट का 10वां टेस्ट फिर टला, खराब मौसम के कारण दूसरी बार लॉन्चिंग रोकी; बीते तीन टेस्ट फेल हो गए थे

*6* INS उदयगिरि-INS हिमगिरी आज इंडियन नेवी में शामिल होंगे, दोनों स्वदेशी युद्धपोत, इनकी तैनाती से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में नौसेना की ताकत बढ़ेगी

*7* 130वां संविधान संशोधन विधेयक एक प्रगतिशील कानून, गलत दिशा में बहस ले जा रहा विपक्ष- अर्जुन राम मेघवाल

*8* मेघवाल ने कहा, ”अगर कोई मंत्री, मुख्यमंत्री या यहां तक कि प्रधानमंत्री भी किसी ऐसे अपराध में शामिल है जिसके लिए पांच साल से अधिक की जेल की सजा हो सकती है और उसे 30 दिनों की जेल हुई है, तो राज्य का शासन कैसे चलेगा? यह सुशासन की दिशा में एक कदम है, लेकिन विपक्ष ने इसका विरोध किया। यह एक प्रगतिशील कानून है और जनता इसे चाहती है।”

*9* संघ का शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी, दिल्ली में होगा तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम; मोहन भागवत लेंगे हिस्सा

*10* युद्ध-प्रणाली पर राष्ट्रीय स्तर का रण संवाद आज, तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल; कल पहुंचेंगे रक्षा मंत्री

*11* ट्रंप टैरिफ का तोड़: निर्यातकों को राहत देने की तैयार में केंद्र सरकार, जल्द लागू होगी आपात ऋण गारंटी योजना,चमड़ा, कपड़ा और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों को राहत देने के उपायों पर मंगलवार को पीएम के प्रधान सचिव की उच्च स्तरीय बैठक होगी।

*12* GST की नई दरें 22-सितंबर से हो सकती हैं लागू, 3-4 सितंबर को GST काउंसिल की मीटिंग में फैसला होगा, रोजाना इस्तेमाल की चीजें सस्ती होंगी

*13* राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, 8 जिलों में स्कूल बंद, प्रयागराज में गंगा चौथी बार लेटे हनुमानजी तक पहुंची; हिमाचल में बस पर लैंडस्लाइड

*14* ‘मैंने भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होने से रोका, वॉर में गिरे 7 लड़ाकू विमान’, ट्रंप का बड़ा दावा,ट्रम्प बोले-मैंने 7 में से 4 युद्ध ‘टैरिफ’ से रुकवाए, बाकी देशों ने हार मान ली; अमेरिका ने ट्रिलियन डॉलर की कमाई इसी से की

*15* टैरिफ वॉर से अमेरिका पर ही कुल्हाड़ी मार रहे ट्रंप! रूस-भारत और चीन की तिकड़ी आजमा रही ताकत
*===============================*
[26/08, 7:02 am] +91 87380 48060: . *जय श्री राम*

*मंगलवार, 26 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार*

🔸ट्रंप को अमेरिकी एजेंसी का ही जवाब, 50% टैरिफ से भारत का कुछ नहीं बिगड़ेगा!

🔸आज होगी PMO की बड़ी बैठक, ट्रम्प द्वारा लगाए 50% टैरिफ समेत इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा: सूत्र

🔸गुजरात में मोदी बोले- किसानों पर आंच नहीं आने देंगे:कितना भी दबाव आए, झेलने की ताकत बढ़ाते रहेंगे; 2 दिन बाद लगेगा 25% एक्स्ट्रा टैरिफ

🔸पीएम मोदी ने गुजरात में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया, कहा- महज 22 मिनट में तबाह किए आतंकियों के ठिकाने

🔸अमित शाह ने विपक्ष के उप राष्ट्रपति पद उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की आलोचना की, कहा “रेड्डी ने नक्सलियों को संरक्षण देने का किया काम”

🔸किरेन रिजिजू ने ‘बांग्लादेशी प्रवासियों’ पर सैयदा हमीद की टिप्पणी की निंदा की, कहा “टिप्पणी मानवता के नाम पर गुमराह करने वाली”

🔸बी. सुदर्शन रेड्डी बोले- मैं नक्सल समर्थक नहीं हूं:सलवा जुडूम का फैसला माओवादियों के पक्ष में नहीं था, मेरी एकमात्र विचारधारा संविधान है

🔸गुजरात में पाटीदार आंदोलन के 10 साल पूरे:हार्दिक पटेल बोले- हर कोई CM, PM बनना चाहता है; मेरी उम्र 31, अच्छा काम किया तो ढेरों मौके मिलेगे

🔸खामेनेई ने वाशिंगटन के साथ सीधी बातचीत को किया खारिज, कहा- ईरान झुकेगा नहीं

🔸​ED से घबराकर TMC MLA ने की दीवार फांदकर भागने की कोशिश, मोबाइल फेंका; शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार

🔸MLA पूजा पाल ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना, सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए जताई हत्या की आशंका

🔸​​भारत के कट्टर दुश्मन पाकिस्तान पर विश्व बैंक मेहरबान, 1,334.02 करोड़ का फिर दिया ऋणदान

🔸​​गाजा पट्टी में एक अस्पताल पर हुए इस्राएली हमले में चार पत्रकारों की मौत

🔸​​​​टीम इंडिया से ड्रीम-11 ने ₹358 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा, BCCI अब ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के साथ नहीं जुड़ेंगा

🔸​​​​​​जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इनकार

🔸​​​उत्तरी भारत बना एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न उद्योग का प्रमुख केंद्र : ‘ALUMEX इंडिया 2025’ में होगा चुनौतियों और संभावनाओं पर मंथन

🔸अगर हिज़्बुल्लाह को निरस्त्र किया जाए तो इजराइल लेबनान से हट सकता है : नेतन्याहू

🔸दीपावली पर राजस्थान को मिलेगा रिफाइनरी का उपहार, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए संकेत

🔹​ऐश्वर्य ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता:अद्रियान का जूनियर पुरुष 3P में एशियाई रिकॉर्ड; 25 गोल्ड के साथ भारत टॉप पर

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[26/08, 7:27 am] +91 87380 48060: सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- रोजगार महाकुंभ 2025 का आज होगा शुभारंभ, आईजीपी में मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारंभ, नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित होंगे , श्रम न्याय के पोर्टल की वेबसाइट करेंगे लॉन्च, आज ई-कोर्ट पोर्टल की लॉन्चिंग भी की जाएगी

➡लखनऊ- बी सुदर्शन रेड्डी आज लखनऊ आएंगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात, अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं बी.सुदर्शन रेड्डी.

➡लखनऊ- 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनेगा घर बैठे, डाक विभाग ने शुरू किया डोरस्टेप सेवा, डाक सेवक घर जाकर बनाएंगे आधार कार्ड, अस्पतालों से ब्योरा लेने की प्रक्रिया खत्म, लखनऊ मंडल ने शुरू की नई सुविधा, प्रवर अधीक्षक डाकघर सचिन चौबे ने दी जानकारी

➡लखनऊ- KGMU में नर्सिंग अधिकारियों के लिए नई गाइडलाइन लागू, ड्यूटी के दौरान नेल पॉलिश लगाने पर रोक, सामान्य गहने पहनने की अनुमति, भारी गहनों पर रोक, पहली बार तैयार हुआ नर्सिंग मैनुअल हुआ लागू, KGMU बना नर्सिंग मैनुअल लागू करने वाला पहला संस्थान

➡आगरा – 4 दिन से आगरा के दवा बाजार में छापेमारी जारी, दवा कारोबारियों के सील गोदामों की जांच शुरू, बंसल मेडिकल एजेंसी के गोदाम से 7 नमूने लिए गए , एसटीएफ, औषधि विभाग की टीम ने की कार्रवाई, बंसल मेडिकल एजेंसी के गोदाम में दवाओं का मिला जखीरा, कई तरह की कंपनियों की दवाएं गोदामों में भरी हुई, बुखार-खांसी, एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जी की दवाएं मिली, मधुमेह, दर्द निवारक समेत अन्य मर्ज की दवाएं मिली, ड्रग विभाग, STF ने दवा बाजार में शुरू की थी छापेमारी, 22 अगस्त को दवा बाजार में शुरू की थी छापेमारी, चेन्नई से मंगवाई दवाएं, लखनऊ की पार्टी के नाम का बिल, थाना कोतवाली दवा बाजार का मामला.

➡आगरा – दवा व्यापारी द्वारा रिश्वत देने का मामला, नकली दवा मामले में की गई कार्रवाई, दवा व्यापारी हिमांशु अग्रवाल गिरफ्तार, एक करोड़ की रिश्वत देने का आरोप, एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी के बाद जेल, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, बरामद एक करोड़ रुपये कोषागार में जमा, नकली दवाओं में नामजद है हिमांशु- STF, STF लेगी हिमांशु को रिमांड पर, सिंडिकेट से जुड़े लोगों की कुंडली खंगालेगी STF, अब तक 20 से ज्यादा नाम STF के रडार पर, नकली दवा रैकेट में 6 पर मुकदमा दर्ज, यूनिस, वारिस, फरहान, हिमांशु, विक्की, सुभाष नामजद, न्यू बाबा ट्रेडर्स, पार्वती ट्रेडर्स के नाम बिल पर, 22 अगस्त को हे मां मेडिकोज पर मारा था छापा, साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा की दवाएं सीज, चेन्नई से आईं दवाएं, लखनऊ की पार्टी को बिल, लाखों की नकली दवाओं के जखीरे की आशंका, थाना कोतवाली दवा बाजार का मामला

➡बहराइच – तीन लोगों ने विद्युत कर्मी को जमकर पीटा, लाइन काटने से नाराज़ व्यक्तियों ने किया हमला, घसियारीपुरा मोहल्ला का निवासी है लाइन मैन विजय, लाइनमैन की पिटाई का CCTV विडियो आया सामने, सिविल लाइन पावर हाउस पर तैनात है विजय द्विवेदी, पिटाई के बाद मौके से फरार हुए तीनों युवक, कोतवाली नगर के सिविल लाइन पावर हाउस का मामला

➡कुशीनगर- रोंग साइड जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, दिल्ली से मोतिहारी जा रही थी बस, टक्कर से 11 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, ट्रक चालक की हुई इलाज के दौरान मौत , हाटा कोतवाली क्षेत्र के पास NH-28 की घटना

➡हापुड़- मेडिकल स्टोर के बाहर जागरूकता बोर्ड लगाने के निर्देश, नशीली दवाइयों के नहीं होने का लगा बोर्ड, बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर तत्काल होंगे सील, किसी प्रकार की नशीली दवा नहीं मिलने का लगा बोर्ड, टोल फ्री नंबर भी लिखना अनिवार्य, DM ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए निर्देश

➡बागपत – यमुना नदी में डूबे किशोर का नहीं मिला कोई सुराग, पीएसी के गोताखोर ने नदी में किशोर की तलाश शुरू , किशोर का दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग, यमुना नदी किनारे बकरियों का चारा लेने गया था किशोर, यमुना नदी में चारा धोते समय डूबा था किशोर मोहसिन, बागपत कोतवाली क्षेत्र के पुराने कस्बे के पास का मामला

➡बागपत – पत्नी पर छुरे से वार कर हत्या का मामला , आरोपी पति के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल , पुलिस ने कोर्ट में किया आरोप पत्र दाखिल, कोर्ट में 80 पेज का आरोप पत्र किया दाखिल, पत्नी नेहा की गर्दन पर 19 वार कर की थी हत्या, बागपत कोतवाली में हुआ था हत्या का केस दर्ज

➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की हालत बिगड़ी, महिला को सीएचसी से अस्पताल किया गया रेफर, पड़ोसी में रहने वाली महिला से हुए था विवाद, विवाद होने के बाद महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, बछरावां थाना क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव की घटना

➡हापुड़- व्यक्ति के साथ लाखों का ऑनलाइन फाइनेंस फ्रॉड, IPO के नाम पर 9,21,000 रुपए का फ्रॉड, साइबर ठगों ने 79000 रुपए वॉलेट से भी काटे, 20-25 प्रतिशत का प्रॉफिट दिखाकर हुआ फ्रॉड, साइबर क्राइम थाने में दर्ज FIR

➡दिल्ली – बॉम्बे HC को नया चीफ जस्टिस मिलेगा , जस्टिस चंद्रशेखर होंगे नए मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश, जस्टिस चंद्रशेखर बॉम्बे हाईकोर्ट में जज हैं.

————————————————————————————