लखनऊ25सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡ लखनऊ- आशियाना थाना क्षेत्र में तेंदुआ दिखने का मामला, तेंदुए की घूमते हुए फोटो हुई थी वायरल, शरारती तत्व ने AI से फोटो बनाकर की थी वायरल, वायरल फोटो की आशियाना पुलिस ने की पड़ताल, देर रात तक वह सभी गली में घूम रहे थे-स्थानीय, किसी ने फोटो नहीं खींची ये AI की फोटो है-स्थानी, एक नाबालिग लड़के को पुलिस ने हिरासत में लिया, हिरासत में लेकर नाबालिग से पुलिस कर रही पूछताछ
➡ बरेली- STF की बरेली यूनिट को सफलता, 2 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, बदमाश सुमित को एसटीएफ ने पकड़ा, बदायूं जेल की दीवार कूदकर हुआ था फरार, ब्लॉक प्रमुख की हत्या के मामले में गया था जेल, योगेंद्र उर्फ भूरा की हत्या के मामले में गया था जेल, जेल से 2018 से लगातार चल रहा था फरार, एसटीएफ ने सुमित को बरेली से किया गिरफ्तार
➡ बहराइच – एक बार फिर भेड़िए के हमले की वारदात, 8 साल के मासूम पर भेड़िए ने किया हमला, भेड़िए के हमले में मासूम गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने मौके से बच्चे की बचाई जान, मेडिकल कॉलेज में चल रहा मासूम का इलाज, कैसरगंज इलाके के देवनाथपुरवा गांव का मामला
➡ इटावा- 7 वर्षीय पुत्र को पिता अपने साथ ले गया, बेटे को ले जाने की सूचना पर घबराई मां, घबराई मां ने पुलिस थाने में की शिकायत, ‘कोचिंग पड़ने जाते समय बेटे ले जाया गया’, थाना चकरनगर क्षेत्र का मामला
➡ जालौन- सरकारी चावल लदी पिकअप पकड़ी गई, चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी पिकअप, कालाबाजारी को जा रहा था सरकारी चावल, एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ, कोंच कोतवाली क्षेत्र के कैलिया चौराहे का मामला
➡ जालौन- छठ मेला सफाई अभियान के दौरान हादसा, अचानक कार पर गिरी नगर पालिका की ट्रॉली, मिट्टी लदी ट्रॉली कार पर गिरने से क्षतिग्रस्त, पीड़ित कार मालिक ने मुआवजे की लगाई गुहार, मालिक ने नगर पालिका से मुआवजे की लगाई गुहार, कोंच कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह नगर इलाके का मामला
➡ हापुड़ – यूपी पुलिस के सिपाही ने की आत्महत्या, कपिल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एटा जिले के कारागार में तैनात था मृतक, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की आशंका, नगर कोतवाली के मोदीनगर रोड का मामला
➡ गोंडा – नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन, BJP कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन, नवरात्र में साफ सफाई से कार्यकर्ता नाराज, पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द नहीं हो रही सफाई, दुर्गा पंडालों के अगल-बगल गंदगी के ढेर, अध्यक्ष ईओ के खिलाफ मुरादाबाद के लगे नारे, नगर पालिका के बाहर धरने पर बैठे कार्यकर्ता, गोंडा नगर पालिका परिषद का मामला
➡ गोंडा – कर्नलगंज के वीरपुर में पकड़ा गया संदिग्ध युवक, युवक की पोटली में काफी मात्रा में जेवर मिले, पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पीटा भी, सूचना पर चंद मिनटों में पहुंची कर्नलगंज पुलिस, पोटली से बरामद गहनों का बनाया पूरा वीडियो, पोटली के साथ युवक को लेकर आई थाने, थाने में युवक से पुलिस कर रही पूछताछ, पोटली के भीतर गहने गिरवी की पर्ची मिली, पर्ची के आधार पर पुलिस कर रही पड़ताल, कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के वीरपुर का मामला
➡ आगरा – मिशन शक्ति फेस-5 के तहत पुलिस का अनोखा प्रयास, स्कूली छात्र-छात्राएं बने 1 दिन के थाना प्रभारी, एत्माद्दौला थाने की प्रभारी बनाई गई नव्या लोधी, कक्षा आठ की छात्रा है नव्या लोधी, छात्रा ने संभाली जिम्मेदारी, सुनी समस्याएं, फरियादियों को पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश, नव्या लोधी ने जताया सीएम का आभार, महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदम
➡ चंदौली- बाथरूम में मिला नवजात शिशु, नवजात शिशु को छोड़कर गई मां, बच्चे को NICU में भर्ती कराया गया, पुलिस मामले की जांच, पड़ताल में जुटी, जिला अस्पताल का मामला
➡ झांसी- दुर्गा पंडाल के दानपात्र से चोरी, युवक ने चोरी किए 10 हजार रुपए, CCTV कैमरों से हुई युवक की पहचान, प्रेम नगर थाना क्षेत्र का मामला
➡ आगरा – नकली दवा सिंडिकेट से जुड़ी बड़ी खबर, बंसल मेडिकल एजेंसी के संजय की जमानत खारिज, मुकेश बंसल, सोहित बंसल की भी जमानत खारिज, फर्जी दस्तावेज़ से दवाओं की खरीद-बिक्री की-कोर्ट, करोड़ों का टर्नओवर, रिकॉर्ड में हेरफेर का खुलासा, मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़, स्वास्थ्य पर खतरा-कोर्ट, थाना कोतवाली दवा बाजार का मामला
➡ प्रयागराज- इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से जमानत, हाईकोर्ट से इरफान सोलंकी को बड़ी राहत, इरफान के भाई रिजवान को भी जमानत, गैंगस्टर मामले में इरफान को जमानत, अब जेल से बाहर आ जाएंगे इरफान सोलंकी
➡ मुरादाबाद – रतनपुर कलां क्षेत्र में पिंजरे में फंसा तेंदुआ, खेतों में पिछले 2 महीने दिख रहा था तेंदुआ, वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों को घायल कर चुका था तेंदुआ
➡ मैनपुरी – मंदिर में चोरी करते युवक को पुजारी ने पकड़ा, चोर की पुजारी ने की जमकर पिटाई, चोर की पिटाई का वीडियो वायरल, शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡ मेरठ – अभिनव कसाना दादरी की गुर्जर पंचायत का आयोजक, आयोजक निकला आजाद समाज पार्टी का नेता, अभिनव कसाना को चंद्रशेखर ने पार्टी नेता बताया, राष्ट्रीय महासचिव समेत 9 नेता, कार्यकर्ता शामिल थे, असपा नेताओं के लिए पैरोकारी कर रहे BJP, SP के नेता, दादरी गांव में मिहिरभोज के बहाने की गई थी पंचायत, मेरठ जेल नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे चंद्रशेखर, गुर्जरों के सम्मान के लिए आंदोलन की चेतावनी दी
➡ चित्रकूट- सहकारी समिति में किसानों की भारी भीड़, समिति सचिव की लापरवाही के चलते लोग परेशान, खाद की उपलब्धता के बावजूद समिति सचिव की लापरवाही, मानिकपुर तहसील अंतर्गत सहकारी समिति का मामला
➡ हापुड़ – मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं के साथ भी लाठी-डंडों से की मारपीट, थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला पन्नापुरी का मामला
➡ बहराइच- मिशन शक्ति 5.0, ऑपरेशन कन्विक्शन में सफलता, बहराइच में सीरियल रेपिस्ट को आजीवन कारावास, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर सख़्त कार्रवाई, 20 दिन में आरोपी अविनाश पांडेय को उम्रकैद, 4 नाबालिग बच्चियों से यौन अपराध का है आरोपी, आरोपी को 1.60 लाख अर्थदंड समेत आजीवन कारावास, सीओ मिहीपुरवा हर्षिता तिवारी की अगुवाई में खुलासा, DGP ने अभियोजन टीम को पुरस्कार की घोषणा
————————————————————————————
[25/09, 3:55 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका अयोध्या पहुँची हैं और फिल्मी रामलीला में मां सीता का रोल निभा रही हैं।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने अयोध्या की भव्यता की तारीफ की।
मणिका ने कहा कि अयोध्या वास्तविक रूप में सोशल मीडिया और टीवी की तुलना में कहीं अधिक खूबसूरत है।
उन्होंने फिल्मी रामलीला को अयोध्या की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला आयोजन बताया।
मणिका ने पहली बार अयोध्या आने और मां सीता का किरदार निभाने को अपने लिए सौभाग्य और आशीर्वाद बताया।
रामलला का दर्शन विशेष अनुभव है, लेकिन उसी धरती पर सीता जी की भूमिका निभाना उनके जीवन का अनमोल अनुभव है।
मणिका ने कहा कि मां सीता के चरित्र में सादगी और ठहराव है।
इस किरदार को निभाने से उन्हें अपने जीवन में ठहराव का अनुभव हुआ।
मणिका ने माना कि ऐसे महान किरदार इंसान की सोच और जीवन को हमेशा के लिए बदल देते हैं।
[25/09, 4:02 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, कमरे के अंदर छत के कुंडे से लटका मिला शव, लगभग 5 साल से किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था छात्र प्रशांत सिंह, मौके पर पहुंची पुलिस, कोतवाली नगर के जनौरा कृष्णा नगर कॉलोनी का मामला, थाना खंडासा के सथरी गांव का रहने वाला था मृतक छात्र प्रशांत सिंह।
[25/09, 4:02 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण में।
25 नवंबर 2025 को ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह होगा आयोजित।
मंदिर परिसर को सजाने और सँवारने का कार्य ज़ोरों पर है।
लक्ष्य – अक्टूबर अंत तक परिसर का 70% हिस्सा हरियाली से ढकना।
नृपेंद्र मिश्र ने अयोध्या पहुँचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
अक्टूबर से श्रद्धालुओं को अनुशासनपूर्वक परिसर और मठ-मंदिरों के दर्शन की अनुमति होगी।
सुरक्षा व्यवस्था – 4 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार, 25 वॉच टावर और आधुनिक सेंसर लगाए जाएंगे।
संवेदनशील स्थलों जैसे कुबेर टीला और राम दरबार पर दर्शनार्थियों की संख्या सीमित रखी जाएगी।
25 नवंबर के बाद परिसर में भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू होगा, जिसे मार्च 2026 तक पूरा करना है।
यह पूरा प्रकल्प राम मंदिर को धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के रूप में विश्व स्तर पर स्थापित करेगा।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा