[5/25, 13:19] +91 97956 31116: ? *लखनऊ/ यूपी: राज्यसभा चुनाव से जुड़ी बीजेपी की खबर*
♟️राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी में कई नामों पर चर्चा की गई है.
♟️सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोर कमेटी में 16 नामों पर चर्चा हुई है.
♟️संजय सेठ, जय प्रकाश निषाद की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.
♟️शिव प्रताप शुक्ला, सुरेंद्र नागर के नाम पर भी चर्चा है.
♟️इसके अलावा ज़फर इस्लाम, नरेश अग्रवाल, प्रियंका रावत के नाम पर भी चर्चा की गई है.
।।नरेन्द्र पंडित।।
[5/25, 13:20] +91 97956 31116: ब्रेकिंग बाराबंकी
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौके पर मौत,
कंटेनर ट्रक और टवेरा गाड़ी में हुई जबरदस्त टक्कर,
सड़क पर अचानक आये जानवरों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा,
टवेरा गाड़ी के उड़े परखच्चे, पुलिस और स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाले शव,
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरजंग पल्हरी पशु बाजार के पास हुआ हादसा।
[5/25, 13:20] +91 97956 31116: प्रयागराज: प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की गोली मारकर हत्या
प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी अरुणव सिंह
लड़की के पिता पर गोली मारने का है आरोप
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
प्रेमी अरुणव सिंह नैनी में रहकर पढ़ाई करता था
नैनी के मुरली मनोहर जोशी कॉलेज के पास की घटना।
[5/25, 13:20] +91 97956 31116: *गोंडा में एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता को कंधे पर लादकर 2.5KM पैदल चला*
गोंडा। कर्नलगंज तहसील के हलधरमऊ ब्लॉक के रहने वाले शिव भगवान ने 20 मई को अपने 72 साल के पिता जीवबोध को गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। शिव भगवान ने आरोप लगाया कि वार्ड में तैनात नर्स ने फाइल बनाने के नाम पर 100 रुपए की मांग की। उसके पसा पैसे नहीं थे। उस पर उसके पिता को डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।शिव भगवान ने बताया कि पिता के इलाज के लिए नर्स ने बाहर से 2 इंजेक्शन मंगवाए। जिनकी कीमत 590 रुपए थी। 4 दिनों में सिर्फ वही दो इंजेक्शन लगाए गए। अस्पताल की कोई दवा नहीं दी गई। घर जाने के लिए एंबुलेंस देने को कहा तो अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि एंबुलेंस सिर्फ मरीजों को लाती है। वापस छोड़ने नहीं जाती है। लोगों ने पैसे देकर की मदद। इसके बाद शिव भगवान को जब कोई उपाय नहीं सूझा तो उसने पिता को पीठ पर लादा और जिला अस्पताल से निकल गया। करीब 2.5 KM तक वह पिता को पीठ पर लादकर एलबीएस चौराहे तक पहुंचा। वहां पर कुछ समाजसेवियों ने उसे देखा तो रोक लिया। शिव भगवान ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे। अस्पताल से एंबुलेंस मांगी, लेकिन वह मिली नहीं, इसलिए करीब 30 किमी तक पिता को पीठ पर लादकर ले जा रहा हूं। इस पर लोगों ने शिव भगवान को कुछ पैसे दिए और एक टेंपो की व्यवस्था कर पिता और बेटे को घर भेजा।
[5/25, 11:31] +91 82734 38643: इलाहाबाद हाईकोर्ट से हाजी याक़ूब क़ुरैशी को बड़ी राहत
13 जुलाई तक हाईकोर्ट ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर लगाई रोक
मेरठ में मीट कारोबारी व पूर्व विधायक हाजी याक़ूब क़ुरैशी को हाईकोर्ट इलाहाबाद से बड़ी राहत
[5/25, 11:31] +91 82734 38643: दिल्ली-खाने के तेल पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला..
-सोयाबीन,सूरजमुखी तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी खत्म
-सरकार ने 2 साल के लिए कस्टम ड्यूटी खत्म की
-कृषि, बुनियादी ढाचा विकास सेस भी खत्म।
[5/25, 11:31] +91 82734 38643: लखनऊ
शिवपाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर वरिष्ठता के आधार पर सीट अलॉट करने का आग्रह किया है।आमतौर पर दल के नेता अपने विधायको की सीट निश्चित करते है लेकिन शिवपाल यादव ने सीधे विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने लिए वरिष्ठता के आधार पर सीट मांगी है.पत्र सत्र शुरू होने के पहले का है
[5/25, 13:25] +91 82734 38643: अमेरिका के टेक्सास में एक प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी में 18 बच्चों और एक शिक्षिका की मौत। मरने वालों में अधिकतर दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चे, जिनकी उम्र 7 से 10 साल के बीच बताई जा रही है।
[5/25, 13:25] +91 82734 38643: बाराबंकी
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौके पर मौत,
कंटेनर ट्रक और टवेरा गाड़ी में हुई जबरदस्त टक्कर,
सड़क पर अचानक आये जानवरों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा,
टवेरा गाड़ी के उड़े परखच्चे, पुलिस और स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाले शव,
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरजंग पल्हरी पशु बाजार के पास हुआ हादसा।
[5/25, 13:25] +91 82734 38643: इलाहाबाद में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुँचे आशिक़ की गोली मार कर हत्या,नैनी के मुरली मनोहर जोशी अन्तर कालेज के पास हुई वारदात,
हत्या का आरोप प्रेमिका के पिता पर, लाइसेंसी पिस्टल से युवक को मारी गई गोली लड़की भी ज़ख्मी है ईलाज कराया जा रहा है-SSP प्रयागराज
[5/25, 13:25] +91 82734 38643: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
समाजवादी पार्टी ने यूपी से राज्यसभा के लिये उम्मीदवारों के 3 नाम तय कर दिये हैं मगर अभी इनकी आधिकारिक घोषणा बाकी है,
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज से पूर्व सांसद डिम्पल यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर व सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल,पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अली खां को फिर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है,अम्बिका चौधरी को सभी के नामांकन पत्र तैयार कराने की ज़िम्मेदारी दी गयी है,बताया जाता है कि महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिये सपा ने डिम्पल यादव को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है,
आज़म खान की नाराजगी दूर करने के लिये उनकी सिफारिश पर कपिल सिब्बल को राज्य सभा भेजा जा रहा है,आज़म खा पहले ही कह चुके हैं कि उनका मुकदमा देख रहे कपिल सिब्बल की एक तारीख की भी फीस देने की उनकी हैसियत नही थी शायद इसी लिये पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के ईनाम से नवाजा है,
सूत्रों की माने तो प्रोफेसर राम गोपाल यादव कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजे जाने का विरोध कर रहे थे इस लिये उन्हें संतुष्ट करने के लिये उनकी सिफारिश पर जावेद अली खान को राज्यसभा भेजा जा रहा है । जावेद अली खान पहले भी राज्य सभा के सांसद रह चुके हैं । वे प्रोफेसर राम गोपाल यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं,सूत्र का कहना है के सपा के तीनो उम्मीदवारो का नामांकन आज ही होना तय हुआ है मगर कपिल सिब्बल की व्यस्तता के कारण अब शायद कल नामंकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*