लखनऊ25अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡बरेली- ब्लैकलिस्ट डिबार फर्म ने डाला टेंडर, एबीसी सेंटर संचालन के लिए डाला टेंडर, निगम अधिकारियों ने निविदा प्रक्रिया नहीं की निरस्त, शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने शुरू की जांच, एसीबी एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के संचालन के लिए टेंडर, दोषी मिलने पर अधिकारियों, बाबुओं पर होगा एक्शन, 1करोड़ 40 लाख की लागत से तैयार हुआ सेंटर .
➡गोंडा- गोंडा शिक्षा घोटाले में अनुपम पांडेय पर FIR, अभी तक पुलिस ने अनुपम को अरेस्ट नहीं किया, अनामिका शुक्ला फर्जी नियुक्ति घोटाले में FIR, सरकारी धन के गबन,फर्जी दस्तावेज के आरोप, वेतन रिलीज, नियुक्ति प्रक्रिया में अनुपम की भूमिका, कोर्ट के आदेश के बावजूद न अरेस्ट,न संपत्ति जब्त, अनुपम पांडेय लंबे समय से प्रभावशाली संरक्षण में, बाबू सुधीर सिंह,BSA, प्रबंधक और अन्य पर केस
➡चंदौली- संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला युवक का शव, सिर सहित शरीर के अन्य भागों में चोट के निशान, भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था विवेक, शव पोस्टमार्टम को भेज, पुलिस जांच में जुटी , अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव का मामला
➡कासगंज- बुलंदशहर में सड़क हादसे का मामला, हादसे में कासगंज के 9 लोगों की मौत , 42 घायलों का बुलंदशहर में चल रहा उपचार, जाहरवीर गोगाजी के दर्शन करने जा रहे थे, निजी वाहनों से निकला था 100 लोगों का जत्था, मृतक सोरों क्षेत्र के निवासी, रफातपुर के 4 मृतक, मुख्यमंत्री योगी ने लिया घटना का संज्ञान, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद, घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता- CM, घायलों के इलाज का खर्च सरकार करेगी वहन- CM
➡बस्ती- खेलते हुए लापता बच्चे सकुशल बरामद, लालगंज पुलिस ने सकुशल किया बरामद, एक ही परिवार के तीन बच्चे थे लापता, तलाश कर रही थी 5 थाने की पुलिस, संतकबीरनगर जिले के कुशहवा चौराहे से बरामद, बच्चे मामा के घर आने के दौरान हुए थे लापता, लालगंज थाना क्षेत्र के रखवनिया गांव का मामला
➡लखीमपुर- 30 साल से रह रहे दलित का मकान ढहाया, बिना नोटिस बुलडोजर से झोपड़ी गिरा दी गई, भूमाफिया की शह पर गोला तहसील प्रशासन की कार्रवाई, भूमाफिया ने गुंडों की मदद से दीवार गिरवाई, भूमाफिया ने टीन उखड़वाई, बेटी से छेड़छाड़, गोला तहसील के बांकेगंज का रहने वाला परिवार
➡दिल्ली- नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, SSC अभ्यर्थियों, शिक्षकों पर लाठीचार्ज शर्मनाक- राहुल, यह एक डरपोक सरकार की पहचान है- राहुल गांधी, युवाओं ने सिर्फ अपना हक मांगा था – राहुल गांधी, सरकार को युवाओं उनके भविष्य की चिंता नहीं- राहुल, ये सरकार वोट चुराकर सत्ता में आई है- राहुल गांधी, अब वक्त डरने का नहीं,मुकाबला करने का है- राहुल
➡हरदोई- पुलिस ने चोरी के घण्टे सहित चोर को पकड़ा , पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया था केस, सवायजपुर कोतवाली के विरसिंह पुर की घटना
➡रायबरेली- सपा विधायक राहुल लोधी दुर्घटना में घायल, गाड़ी के स्टेयरिंग की रॉड टूटने से हादसा, अनियंत्रित होकर MLA राहुल लोधी की गाड़ी पलटी, एक्स पर पोस्ट कर खुद MLA ने दी जानकारी, हरचंदपुर विधानसभा से विधायक है राहुल लोधी, लखनऊ जनपद के निगोहा के पास हुआ हादसा
➡गोरखपुर- यातायात संभालने DIG एस चेनप्पा उतरे सड़क पर, पैडलेगंज, आजाद चौक, फलमंडी,TP नगर का किया निरीक्षण, लोगों से बातचीत कर जागरूक किया, ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को दिया निर्देश
——————————————————
More Stories
प्रतापगढ़1सितम्बर25*राष्ट्रीय हनुमान दल का अध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ विकास सिंह जोरदार स्वागत….
लखनऊ1सितम्बर25* गंभीर अपराधों में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई..*
लखनऊ1सितम्बर25*हरदोई निवासी महिला ने मुख्यमंत्री आवास के पास किया आत्मदाह का प्रयास।