लखनऊ25अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में अपने अनुभव साझा किए। शुभांशु ने “हाऊ द जोश” के साथ अपनी शुरुआत की और बताया कि आज उनके लिए बहुत ही अलग तरह की भावना है। उन्होंने कहा, “आप सबने जो कुछ किया उसके लिए आभार। मैं उतना टैलेंटेड नहीं हूं जितना आप लोग हो, लेकिन आप लोग भविष्य में बहुत तरक्की करेंगे।” शुभांशु ने यह भी कहा कि वह पिछले एक साल से काम कर रहे थे और सही समय पर सही अवसर मिला। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि किसी ने यह नहीं पूछा कि उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन पर क्या किया, बल्कि सब यही जानना चाहते थे कि वह कैसे एस्ट्रोनॉट बने। घर वापस आकर उन्हें बहुत खुशी मिली और उन्हें कई सरप्राइज भी मिले।
➡लखनऊ में लव तिवारी, कुश तिवारी और मनोज तिवारी के आतंक का मामला भी सामने आया। बैंक और पुलिस द्वारा जब्त की गई प्रॉपर्टी के सील को तोड़ा गया। पीएनबी बैंक के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन ठाकुरगंज पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की। उनके पिता बीएन तिवारी एक शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन पर 100 से अधिक FIR दर्ज हैं और फिलहाल वह डासना जेल में बंद हैं। बताया जा रहा है कि भूमाफिया तीनों भाइयों को बचा रही है।
➡प्रतापगढ़ में खाद न मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। लक्ष्मणपुर ब्लॉक के डाड़ी सहकारी समिति पर ताला लटकने और फिंगर मशीन अपडेट न होने के कारण किसानों को परेशानी हुई। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और किसानों को समझाया गया। ग्रामीणों ने हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।
➡इटावा में किसान मजदूर दलित यूनियन ने ज्ञापन सौंपा। संगठन ने पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने जगसोरा में श्मशान और कब्रिस्तान दूसरे के नाम करा दिए। यदि तीन दिन में सुनवाई नहीं होती है तो धरने की चेतावनी दी गई। ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
➡संभल में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो पहुंचे। डीएम ने उनका स्वागत किया और आकांक्षी विकास खंड क्षेत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे और दिव्यांग बच्चों से भी वार्ता की गई। बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
➡हमीरपुर में लघु सिंचाई विभाग के XEN की लापरवाही सामने आई। रपटे के तहस-नहस होने से भ्रष्टाचार उजागर हुआ। उद्घाटन के तीन माह में ही मदारपुर का रपटा ध्वस्त हो गया। घटिया निर्माण के कारण बारिश में रपटा टूट गया। XEN ऑफिस में बैठकर ही रिपोर्ट लगाई जाती थी। मामला मौदहा ब्लॉक के मदारपुर का है, जिसमें सदर विधायक ने चंद्रावल नदी में शिलान्यास किया था।
➡बलिया में विभिन्न मांगों को लेकर छात्र नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रदर्शन डीएम कार्यालय के सामने हुआ।
➡प्रयागराज में संगम नगरी में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है। गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर 6 सेंटीमीटर बढ़ा और यमुना नदी का जलस्तर 70 सेंटीमीटर तक पहुंचा। सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम में मॉनीटरिंग जारी है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा जल पुलिस की तैनाती की गई है।
➡प्रयागराज में सर्राफा व्यापारी से देर शाम बाइक सवारों ने तमंचा सटाकर लूट की। बदमाश आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर शिव शंकर सोनी को पीटा गया। पुलिस ने व्यापारी का इलाज कराया और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना गंगानगर जोन के फूलपुर थानाक्षेत्र की है।
➡मैनपुरी में भाभी ने देवर पर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया। जब संबंध नहीं बनाए गए तो भाभी और उसका पति मिलकर मारपीट करने लगे। पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। मारपीट का वीडियो वायरल हुआ और पुलिस जांच में जुटी। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर के पास हुई।
➡हापुड़ में ईख के खेत में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। किसान खेत छोड़कर भागे। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह छोड़ा। मामला थाना देहात क्षेत्र के पीरनगर सुदाना का है।
➡वाराणसी में विश्व हिंदू रक्षा परिषद का प्रदर्शन हुआ। अम्बेडकर पार्क से जिलामुख्यालय तक पैदल मार्च किया गया और जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में यह मार्च आयोजित हुआ।
➡दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य चोरी करना सरकार की आदत बन गई है और BJP-RSS ने शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है।
—————————————————————————-

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।