August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ25अगस्त25*घंटाघर पर चोरी की बिजली से अवैध रूप से संचालित मेला पर प्रशासन की कोई दखल अंदाजी नहीं....*

लखनऊ25अगस्त25*घंटाघर पर चोरी की बिजली से अवैध रूप से संचालित मेला पर प्रशासन की कोई दखल अंदाजी नहीं….*

लखनऊ25अगस्त25*घंटाघर पर चोरी की बिजली से अवैध रूप से संचालित मेला पर प्रशासन की कोई दखल अंदाजी नहीं….*
*चोरी की बिजली पर बिजली विभाग मौन….*
*अवैध रूप संचालित मेला की वसूली में हिस्सेदार कई….*

लखनऊ, संवाददाता
राजधानी लखनऊ के पुराने लखनऊ स्थित घंटाघर पर अवेध रूप से संचालित हो रहे है मेला। जिसमें जितने भी झूले लगाए गए हैं वह सभी बिजली चोरी करके संचालित किया जा रहे हैं।
सूत्रों जानकारी के मुताबिक लखनऊ के घंटाघर में बड़े-बड़े झूले लगाए गए हैं जिसमें ठीक उसके सामने बिजली पावर हाउस मौजूद है जहां पर बिजली विभाग के चीफ ऐक्शन जेई संबंधित बिजली विभाग के सभी अधिकारी बैठते हैं ऐसे में सवाल यह उठता है घंटाघर स्थित मेले में किसकी परमिशन से मेले का आयोजन किया जा रहा है..?, किसकी मर्जी से चोरी की बिजली दी जा रही है..?, इसमें फायर एम्बुलेंस की क्या सुविधा है…? और अवैध रूप से संचालित मेले पर प्रशासन क्यों चुप….?
अगर मेले में किसी प्रकार की घटना घट जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा…?। जहां उत्तर प्रदेश सरकार नागरिकों की सुरक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ घंटाघर में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। जितनी भी दुकान लगी हैं क्या यह मानकों के अनुसार हैं….?, फिर भी प्रशासन चुप क्यों….?

Taza Khabar