July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ25अगस्त23*CM योगी ने सेफ सिटी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की-

लखनऊ25अगस्त23*CM योगी ने सेफ सिटी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की-

उत्तर प्रदेश-

लखनऊ25अगस्त23*CM योगी ने सेफ सिटी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की-

महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन सुनिश्चित करने के संकल्प की पूर्ति में ‘सेफ सिटी परियोजना’ अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही-CM

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, चौक-चौराहों, सरकारी व निजी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से सी0सी0टी0वी0 लगाए जाएं-CM

सभी पुलिस थानों को अगले 01 सप्ताह के भीतर सी0सी0टी0वी0 से लैस करने के निर्देश-CM

सेफ सिटी के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगजन के लिए एक सुरक्षित, संरक्षित एवं सशक्त वातावरण बनाने की मुहिम को आवश्यक तेजी मिलेगी..

प्रत्येक माह में एक बार जनपद स्तर पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगजन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करें-CM

सफल महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगजन की पहचान कर उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें-CM

सेफ सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सार्वजनिक परिवहन वाले वाहन के चालकों का विधिवत पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए-CM

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.