लखनऊ24सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡ लखनऊ- मंत्री ओपी राजभर से मिले MLA अब्बास अंसारी, ओम प्रकाश राजभर मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, अब्बास अंसारी राजभर को देखने गए, खैरियत पूछी, आज सुबह CM योगी राजभर को देखने आए थे, शाम को मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी देखने पहुंचे
➡ लखनऊ- लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर, आज़म खां से मिलने जाएंगे अखिलेश यादव, 8 अक्टूबर को रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव
➡ लखनऊ- चेन स्नेचरों के गिरोह के पुलिस ने दबोचा, गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, उतरेटिया रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार, सोने के चेन, गाड़ी आरोपियों से हुई बरामद, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡ लखनऊ- कैंट के रुचि खंड में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के पास दिखा तेंदुआ, वन विभाग के टीम इलाके में रेस्क्यू कर रही, तेंदुए को पकड़ने में अभी तक नहीं मिली कामयाबी, तेंदुए के दिखने से इलाके में लोगों में दहशत, लोगों को सुरक्षित घरों में रहने की हिदायत दी
➡ लखनऊ- समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान, अब तक 6 लाख प्रदेशवासियों ने बहुमूल्य सुझाव दिए, ग्रामीण इलाकों से सर्वाधिक 4.70 लाख सुझाव मिले, 31-60 आयु वर्ग आगे, 3.20 लाख से अधिक फीडबैक, महाराजगंज, कानपुर देहात और संभल रहे शीर्ष पर रहा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, IT-इंडस्ट्री पर केंद्रित रहे सुझाव
➡लखनऊ- 5 लाख का इनामी नक्सली उमेश सिंह अरेस्ट, यूपी एटीएस ने सोनभद्र से किया गिरफ्तार, झारखंड के मोस्टवांटेड नक्सलियों में शामिल है उमेश, झारखंड से उमेश की गिरफ्तारी पर 5 लाख का इनाम, 25 से अधिक नक्सली घटनाओं के मामले दर्ज है, आरोपी से तमाम असलहे और 1 लाख रूपए बरामद, ATS ने गिरफ्तार किया,कोर्ट से 8 दिन रिमांड मिली
➡ कानपुर- I Love Muhammad प्रकरण मामला, कानपुर पुलिस ने जारी किया खंडन, मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की, बैनर हटाने को लेकर नहीं हुई FIR- पुलिस, FIR में नई प्रथा प्रारंभ करने का जिक्र, उप निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज़ हुई थी FIR
➡ श्रावस्ती- युवक को वनकर्मी ने बीच सड़क पर पीटा, लकड़ी खरीदकर ले जा रहे युवक को पीटा, युवक होटल के लिए लकड़ी लेकर जा रहा था, बाइक छुड़ाने के लिए मांगे गए 5 हजार रुपये, केवटन पुरवा गांव का मामला
➡ ग्रेटर नोएडा – इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर से निकले सीएम, सीएम ने तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया, कल ग्रेटर नोएडा आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गौतम बुद्ध विवि में ही रात्रि विश्राम करेंगे सीएम, कल सीएम का एक्सपो मार्ट सेंटर में होगा आगमन, कल सुबह पीएम के आने से पहले होगा आगमन
➡ वाराणसी- मंत्री अनिल राजभर का बड़ा बयान, I Love Mahadev कैंपेन का किया समर्थन, कोई भी ऐसा काम न करें- अनिल राजभर, जिससे किसी की भावना आहत हो- अनिल
➡ संभल- बाइक सवार को रोडबेज बस ने रौंदा, सड़क पार करते समय बस ने रौंदा, हादसे में बाइक सवार की मौत, संभल कोतवाली क्षेत्र में हादसा
➡ कन्नौज – सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला, कब्जा कर कराये गये निर्माण पर बुलडोजर चला, दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया, विरोध की आशंका के चलते गांव में भारी फोर्स तैनात, छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के जुनेदपुर गांव का मामला
➡ रायबरेली- ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, सलोन कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡ कन्नौज – विजय द्विवेदी बने सपा के मुख्य प्रवक्ता, अखिलेश यादव की संस्तुति पर हुई नियुक्ति, अखिलेश के निजी सचिव ने जारी किया नियुक्ति पत्र
➡ बलिया- हाईटेंशन से 2 छात्राओं की मौत का मामला, पानी में हाईटेंशन तार गिरने से हुई मौत-DM, डीएम मंगला प्रसाद सिंह जिला अस्पताल पहुंचे, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी-DM
➡ मुजफ्फरनगर- ग्राम हाशिमपुर में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग, महिला पुलिसकर्मियों ने किया ग्राम भ्रमण, महिलाओं, लड़कियों को दी गई जरूरी जानकारी, मिशन शक्ति अभियान के तहत हुई कार्रवाई
➡ अमेठी – संजय गांधी अस्पताल में युवक की मौत पर हंगामा, इलाज में युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप, पुलिस ने परिजनों को समझाने का कर रही प्रयास, मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल का है मामला
➡ देवरिया- डांडिया कार्यक्रम में मेन गेट पर विवादित पोस्टर, पोस्टर पर लिखा गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित, डांडिया कार्यक्रम में हो रही है हजारों की भीड़, डांडिया कार्यक्रम में अग्निशमन यंत्र तक नहीं है, महाराजा अग्रसेन कॉलेज के मैदान में है कार्यक्रम
➡ श्रावस्ती- प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल श्रावस्ती दौरा कल, कल श्रावस्ती आएंगे प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, कल दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कार्यक्रम, स्वदेशी मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे नितिन
➡ बुलंदशहर- दबंग ने युवक से जमकर मारपीट की, मामूली कहासुनी में युवक से की मारपीट, युवक से जबरन 500 रुपए मांगने का आरोप, विरोध करने पर पीड़ित को गोली मारने का आरोप, कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र का मामला
➡ लखनऊ- कैंट के रुचि खंड में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के पास दिखा तेंदुआ, वन विभाग के टीम इलाके में रेस्क्यू कर रही, तेंदुए को पकड़ने में अभी तक नहीं मिली कामयाबी, तेंदुए के दिखने से इलाके में लोगों में दहशत, लोगों को सुरक्षित घरों में रहने की हिदायत दी
➡ चित्रकूट- गैर इरादतन हत्या के मामले में सजा, 2 अभियुक्तों को 4 साल की सजा, 14,000 जुर्माना, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम चित्रकूट ने सुनाया फैसला
➡ राजस्थान- राजस्थान के शाहजहांपुर में डबल मर्डर से सनसनी, BJP किसान मोर्चा के नेता अशोक सिंह की हत्या, साथी मिस्त्री विकास कुमार की हत्या कर दी गई, दोनों जेनरेटर खरीदने वहां गए थे, 9 लाख का जेनरेटर सिर्फ 3.5 लाख में तय हुआ था
➡ बलिया – हाईटेंशन तार से छात्राओं की मौत का मामला, DM ने विद्युत विभाग अधिकारियों पर कार्रवाई, JE आशुतोष पांडे और SDO अनिल राम पर FIR, FIR दर्ज, हो रही निलंबन की कारवाई-DM, मृतक परिजनों के परिवार को दी जाएगी मदद, परिवार को दी जाएगी 5-5 लाख की आर्थिक मदद, सुखपुरा थाने अंतर्गत जीरा बस्ती की थी दोनों
➡ देवरिया – आज़म खां की रिहाई पर बोले मंत्री दयाशंकर सिंह, वो BSP में चले जाएं, कोई बड़ी बात नहीं होगी- दयाशंकर, राजनीति में कोई भी चीज असंभव नहीं होती- दयाशंकर, लोग दल को बदलते रहते हैं- दयाशंकर सिंह, 2019 के चुनाव में सपा-बसपा एक हो गई थी- दयाशंकर, जबकि दोनों को पूरब-पश्चिम कहा जाता है- दयाशंकर
➡ बलरामपुर- फिरौती मांगने वाले 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, यूट्यूब चैनल हैक कर 8 लाख की फिरौती मांगी थी, 1.60 लाख पीड़ित से अभियुक्तों ने ले भी लिया था, दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार दोनों अभियुक्त है बिहार के रहने वाले, साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, कोतवाली देहात के चिरैया भीखपुर का मामला
➡ बाराबंकी – मुंडन समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, मनपसंद गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी, विवाद बढ़ने पर दबंगों ने दूसरे पक्ष को बेरहमी से पीटा, बीच-बचाव करने आए पड़ोसी युवक की भी पिटाई, घटना में एक महिला सहित दो लोग हुए घायल, मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ा गांव की घटना
➡ बहराइच- 4 नाबालिग किशोरियों से दुष्कर्म का मामला, 20 दिन में आरोपी अभियुक्त को कोर्ट से सजा, कोर्ट ने उम्रकैद, 1.60 लाख का जुर्माना लगाया, अभियुक्त अविनाश पाण्डेय को उम्रकैद की सजा, DGP राजीव कृष्णा ने पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की, पुलिस और अभियोजन टीम को पुरस्कृत की घोषणा
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा