September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ24सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ24सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ24सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*==============================*

*1* रेलवे कर्मचारियों को ₹1866 करोड़ दिवाली बोनस देगी सरकार, कैबिनेट मीटिंग में फैसला, 10.90 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा,78 दिन के बोनस का एलान

*2* पटना में CWC की मीटिंग, खड़गे-राहुल मौजूद, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- बीजेपी नीतीश को बोझ मानती है, PM के दोस्तों ने देश को संकट में डाला

*3* जिन दोस्तों को प्रधानमंत्री ‘मेरे दोस्त’ कहते थे, वही आज भारत को मुश्किलों में डाल रहे हैं, खरगे का मोदी पर निशाना

*4* भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बिहार में हो रही कांग्रेस की कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) बैठक को लेकर कहा कि यह बैठक महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) के लिए कई महत्वपूर्ण संदेश लेकर आई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में वही नेता शामिल हुए हैं, जिन्होंने पहले भी बार-बार बिहार और यहां की जनता का अपमान किया है और आपत्तिजनक बयान दिए हैं। ऐसे नेताओं का एक मंच पर आना बिहारियों का फिर से अपमान है

*5* दावा-वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने-हटाने का प्रोसेस बदला, वेरिफिकेशन के लिए आधार जरूरी; राहुल बोले- जब चोरी पकड़ी गई तो ताला लगाया

*6* आप CID को सबूत कब देंगे? आलंद में कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर राहुल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछा सवाल

*7* दंतेवाड़ा में बड़ा सरेंडर, 71 नक्सलियों ने एकसाथ डाले हथियार; 30 पर 64 लाख का इनाम

*8* जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव की घोषणा, सभी चार सीटों पर 24 अक्टूबर को होगा मतदान

*9* लेह में हिंसक हुआ आंदोलन, सोनम वांगचुक के अनशन में समर्थक भड़के; पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं

*10* पीपी चोधरी बोले- ‘एक देश एक चुनाव’ से GDP में होगी 1.6% बढ़ोतरी, आर्थिक लाभ सात लाख करोड़ रुपये तक

*11* CJI बोले- बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आदेश देना संतोषजनक, इसमें मानवीय पहलू जुड़ा था; सुप्रीम कोर्ट ने 2024 में बनाई थी गाइडलाइन

*12* दिल्ली में कॉलेज प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप, 17 छात्राएं बोलीं- अश्लील मैसेज भेजे, जबरन छूता था; फैकल्टी कहती थी- उसकी बात मानो

*13* महाराष्ट्र के 5 जिलों में बाढ़, 8 लोगों की मौत, बंगाल में 10 की जान गई; कोलकाता में 39 साल बाद रिकॉर्ड बारिश

*14* सेंसेक्स 386 अंक गिरकर 81,716 पर बंद, निफ्टी भी 113 अंक फिसला; रियल्टी, ऑटो और मीडिया शेयरों में ज्यादा गिरावट
*===============================*
[24/09, 4:18 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखन- राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस कांफ्रेंस, PM मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है-सुधांशु, बाइक पर 5% जीएसटी कर दी गई है- सुधांशु, छोटी कारों पर 18% GST कर दी गई है-सुधांशु, सबसे ज्यादा जनधन खाते खुलवाए गए-सुधांशु

➡लखनऊ-मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बयान, आज़म ख़ान के बीएसपी जाने पर बोले, ‘जहां सम्मान नहीं,इसके बारे में सोचना चाहिए’, ‘सपा मुसलमानों के हितैषी बनने का ढोल पीटती है’, सपा के दिल में मुसलमानों के लिए जगह नही-

➡लखनऊ- यूपी के 31 अस्पताल आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे, 31 अस्पतालों में 10.74 करोड़ के उपकरण होंगे स्थापित, डिप्टी सीएम ने प्रशासकीय,वित्तीय स्वीकृति प्रदान की, रोगियों को उच्च कोटि के इलाज की सुविधा-ब्रजेश पाठक, सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है- ब्रजेश

➡जालौन-ललितपुर की घटना पर राठौर समाज ने सौंपा ज्ञापन, बीते दिनों शिवम राठौर को पुलिस ने भेजा था जेल, बेटे के जेल जाने के बाद पिता ने किया था सुसाइड, मामले में युवक को पुलिस पर फंसाने का आरोप, पीड़ित के पिता पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप, राठौर समाज सेवा मंडल ने SDM को सौंपा ज्ञापन

➡हरदोई-चार घर में लाखों की चोरी से हड़कंप, नगदी, सोने चांदी के जेवर लेकर फरार, मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे, नगदी, सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जरौली शेरपुर की घटना

➡मेरठ- एडीजी से मिलने पहुंचे MLA नंदकिशोर गुर्जर, गुर्जर पंचायत पर हुए एक्शन को लेकर मुलाकात, जेल भेजे गए 28 लोगों पर कार्रवाई रोकने की मांग, बाहर से बुलाकर पुलिस पर पथराव किया गया-नंदकिशोर , सभी बेकसूरों को छोड़ने की बीजेपी विधायक ने मांग की, ADG से मुलाकात के बाद SSP से मिलने पहुंचे नंदकिशोर, ‘राज्य में विपक्ष कर रहा जातियों को लड़ाने की साजिश’

➡लेह-छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग, छात्रों ने CRPF, पुलिस की गाड़ी जलाई, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे छात्र, लेह में सड़कों पर उतरे युवा, लेह में जमकर हंगामा और आगजनी

➡लखनऊ-सपा MLA कविंद्र चौधरी के साले ने आत्महत्या की, विपुलखंड सृजन विहार स्थित घर में किया सुसाइड , फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, डिप्रेशन के चलते कार्तिकेय राज ने किया सुसाइड , कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, गोमती नगर इलाके के विपुलखंड का मामला, बस्ती की कप्तानगंज सीट से विधायक हैं कविंद्र

➡रामपुर -किसान नेता राकेश टिकैत रामपुर पहुंचे, वीर खालसा दल के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया, गुरुद्वारे में जाकर राकेश टिकैत ने मत्था टेका, रामपुर से मुरादाबाद के लिए राकेश टिकैत रवाना

➡अलीगढ़-होमगार्ड कंपनी कमांडेंट से रिश्वत मांगने के आरोप, आयुष्मान कार्ड के नाम पर मांगे गए 5000 रुपये, CHC में तैनात प्रवीण कुमार शर्मा पर लगाए आरोप, मेरी आईडी पर अन्य लोगों के नाम आ रहे, इगलास थाना इलाके का मामला

➡सहारनपुर-गणेशपुर के पास एलिवेटेड रोड पर हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार 3 छात्रों को रौंदा, तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान, बस चालक हादसे के बाद बस छोड़कर फरार, तीनों छात्रों की हालत नाज़ुक, इलाज जारी, थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र की घटना

➡संतकबीरनगर-CMO कार्यालय में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टरों का गैंग, CMO कार्यालय में पहुंची थी दूसरी फर्जी महिला, अल्ट्रासाउंड के पंजीकरण में सत्यापन के लिए पहुंची, आजमगढ़ की महिला डॉक्टर के स्थान पर फर्जी महिला, सीएमओ ने डॉक्टर की डिग्री और बैच के बारे में पूछा, सीएमओ के पूछने पर नहीं बता सकी फर्जी महिला डॉक्टर , सीएमओ ने फर्जी डॉक्टरों को किया पुलिस के हवाले, केस दर्ज करने के लिए कोतवाली खलीलाबाद में दी तहरीर

➡बरेली-डीआईजी अजय साहनी ने रेंज में चलाया अभियान, डीजीपी के निर्देश पर डीआईजी ने चलाया अभियान, गाड़ियों पर जाति संबंधित स्लोगन लिखने पर कार्रवाई, पुलिस,ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से रेंज में चलाएंगे अभियान, बरेली, बदायूं, पीलीभीत के अधिकारियों को जारी किए निर्देश, पहली बार समझाया जाएगा, दूसरी बार दर्ज होगी एफआईआर

➡हापुड़ -हाईवे पर कार बनी आग का गोला, हाईवे पर दौड़ती कार में लगी आग, आग लगते ही कार से कूदा कार सवार, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू, थाना बाबूगढ़ के कुचेसर चौपले के पास का मामला

➡जालौन-जालौन पहुंचे मंत्री संजय सिंह गंगवार, घटे जीएसटी कर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस, पहली बार किसी सरकार ने घटाए बढ़े हुए कर-संजय, आजम खान की रिहाई पर बोले मंत्री गंगवार, ‘अपराधी के रिहा होने पर विपक्ष ने मनाई खुशियां’

➡वाराणसी – वाराणसी नगर निगम का सुलझा विवाद, सीएम योगी के निर्देश के बाद सुलझा विवाद, नगर निगम, ठेला पटरी व्यवसायियों में विवाद था, ठेला पटरी व्यवसायियों के लिए 27 नए वेंडिंग जोन, नगर निगम ने बनाया 27 नए वेंडिंग जोन, ठेला पटरी व्यवसायियों को मिलेगी बड़ी राहत

➡जालौन- जालौन पहुंचे मंत्री संजय सिंह गंगवार, घटे जीएसटी कर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस, पहली बार किसी सरकार ने घटाए बढ़े हुए कर-संजय, आजम खान की रिहाई पर बोले मंत्री गंगवार, ‘अपराधी के रिहा होने पर विपक्ष ने मनाई खुशियां’

➡जालौन – कोर्ट के आदेश से कराई गई कब्जा मुक्त जमीन , कालपी मजिस्ट्रेट,कानूनगो की मौजूदगी में कार्रवाई, लेखपाल के मौजूदगी में की गईं बड़ी कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर अबैध कब्जे को हटवाया गया, चुर्खी थाना कस्बा चुर्खी का मामला

➡लखनऊ- यूपी के 31 अस्पताल आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे, 31 अस्पतालों में 10.74 करोड़ के उपकरण होंगे स्थापित, डिप्टी सीएम ने प्रशासकीय,वित्तीय स्वीकृति प्रदान की, रोगियों को उच्च कोटि के इलाज की सुविधा-ब्रजेश पाठक, सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है- ब्रजेश

 

————————————————————————————

Taza Khabar