January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ24दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ24दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ24दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें

[24/12, 3:53 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *Lko….*

डॉ भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर बोले सीएम योगी

कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है : सीएम योगी

अंबेडकर भारत मां के महान सपूत थे : सीएम

हर भारत वासी बाबा साहब के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखता है : सीएम

बाबा साहब के सपने का भारत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सदैव ईमानदारी के साथ लगी हुई है : सीएम योगी

देश सहित विदेशों में भी बाबा साहेब के भाव स्मारकों को बनाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किए है : सीएम योगी

भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के मूल्य पर समर्पित होकर काम कर रही है, दूसरी ओर कांग्रेस दलितों और वंचितों का अपमान कर रही है : सीएम

कांग्रेस की तुष्टिकरण राजनीति से देश महुआ विभाजन : सीएम

कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा का सदस्य बने : सीएम

बाबा साहब के महाराष्ट्र में चुनाव के लड़ने के दौरान कांग्रेस ने विरोध किया : सीएम

कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहब दलित व वंचितों की आवाज बने : सीएम योगी

कांग्रेस राज में किताबों में गलत चित्र दिखाए गए : सीएम
[24/12, 4:31 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*===============================*

*1* ‘योगी ने अच्छे-अच्छों की तबीयत दुरुस्त कर दी’, राजनाथ स‍िंह की बात सुनते ही ‘बुलडोजर बाबा की जय’ के लगने लगे नारे

*2* कैंट के दिलकुशा लान में अटल स्वास्थ्य मेला – 5 का शुभारंभ करने के बाद रक्षामंत्री ने कहा, 2017 तक प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे, यूपी सरकार 27 मेडिकल कॉलेज बना रही है उनमें 14 बनकर तैयार हो गए हैं और 13 का निर्माण कार्य चल रहा है। वह दिन दूर नहीं जब यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा

*3* कृषि मंत्री शिवराज बोले- सरकार संकट में किसानों के साथ, दुनिया की फूड बास्केट बन सकता है भारत

*4* चुनाव नियमों में संशोधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, कहा- शीर्ष अदालत से मदद की उम्मीद

*5* कांग्रेस बोली- मानवाधिकार आयोग में नियुक्तियां पहले से तय थीं, सरकार ने न तो बातचीत की, न रायशुमारी; राहुल और खड़गे ने असहमति जताई थी

*6* राहुल गांधी दिल्ली के सब्जी बाजार पहुंचे, कहा- 40 का लहसुन 400 में बिक रहा, जनता महंगाई से परेशान, सरकार कुंभकरण जैसे सो रही

*7* ‘वेबसाइट पर जाकर डेटा देखिए’, महाराष्ट्र में मतदाता सूची में मनमाने ढंग से नाम नहीं जोड़े गए, न हटाए गए; चुनाव आयोग का कांग्रेस को जवाब

*8* वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक

*9* लाडकी बहिन योजना के तहत सहायता का हस्तांतरण शुरू, 2.34 करोड़ महिलाओं को मिलेगा फायदा

*10* महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के तहत आर्थिक मदद का लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरण फिर से शुरू हो गया है। राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते योजना के तहत हस्तांतरण बीते कुछ दिनों से बंद था। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने यह जानकारी दी। तटकरे ने बताया कि योजना के तहत किस्तों का वितरण चरणों में किया जाएगा

*11* सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!… 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

*12* आंबेडकर और संविधान पर AAP-BJP पार्षदों में भिड़ंत, चंडीगढ़ निगम की बैठक में हाथापाई

*13* भोपाल में दो समुदायों के बीच झड़प-पथराव, लहराई गईं तलवारें, तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात

*14* सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का IPO टोटल 14.75 गुना सब्सक्राइब हुआ, वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का IPO भी 1.88 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन

*15* यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO टोटल 4.05 गुना सब्सक्राइब, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 4.75 गुना भरा, आज बोली लगाने का दूसरा दिन

*16* शिमला में सड़कों पर 3 इंच बर्फ, उत्तर प्रदेश में बारिश, पंजाब में घना कोहरा; MP-राजस्थान में 3 दिन ओले गिरने का अलर्ट

*17* सेंसेक्स 67 अंक गिरकर 78,472 पर बंद, निफ्टी भी 25 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप में 205 अंक की तेजी रही
*==============================*
[24/12, 5:06 pm] +91 94566 47591: *5KD प्रेस वार्ता सीएम योगी-*

*सीएम योगी ने कहा*-

कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा अनैतिक असंवैधानिक आचरण को लेकर हो रही है

इनके द्वारा अलग अलग समय मे बाबा साहेब को अपमानित करने को लेकर पर्दा उठाने के लिए है

भारत के संविधान मे बाबा साहेब का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है

वो भारत माता के महान सपूत थे
विपरीत परिस्थितियों में उच्च शिक्षा अर्जित की

,फिर इसके माध्यम से भारत को अपने ज्ञान से आलोकित किया

भारत के संविधान शिल्पी के रूप में हर भारतवासी उनके लिए श्रद्धा भाव रखता है
[24/12, 5:18 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर : मौरंग लदा ओवरलोड ट्रक नहर पलटा,ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान ,सुजानपुर रजबहा के मुराइन डेरा का मामला
🆔झांसी: शीतलहर और कड़कड़ाती ठंड के बीच बुजुर्ग की मौत,परिवार के बेघर करने पर खुले आसमान के नीचे रह रहा था,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,मोठ कोतवाली क्षेत्र के बम्हरौली गांव का मामला
🆔झांसी: ऑनलाइन सट्टा खिलाते 3 अभियुक्त गिरफ्तार ,SOG और सीपरी पुलिस ने की छापमारी ,3 लैपटॉप, 15 मोबाइल, 5 पासबुक, 31000 रूपये बरामद ,सीपरी के झांसी होम्स के 707 नं फ्लैट में चल रहा था कारोबार
[24/12, 5:19 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर देहात :संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव,पेड़ पर मफलर के सहारे लटका मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,शिवली कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर गजरा का मामला
🆔बस्ती: युवती को मैसेज भेजना युवक को पड़ा भारी,युवती के प्रेमी ने मैसेज देखकर युवक को पीटा,प्रेमी ने युवक संजय पर सिर पर डंडा मारा था,इलाज के दौरान युवक की चेन्नई में मौत हो गई,पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव लाया गया,वाल्टरगंज के राजस्व पुरवा महादेवा का था युवक
[24/12, 5:29 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर : भारी मात्रा में पुलिस ने अवैध शराब को किया नष्ट,न्यायालय के आदेश पर अवैध शराब को किया नष्ट,SDM मिश्रिख के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक के द्वारा कार्रवाई,जनपद के संदना थाना क्षेत्र का पूरा मामला
🆔पीलीभीत: खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद पन्नू की धमकी,खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरवंत पन्नू ने वीडियो पोस्ट की,मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों को पन्नू ने निर्दोष बताया,पुलिस ने पोस्ट के आधार पर साइबर थाने में केस दर्ज कराया,गुरवंत ने प्रयागराज के कुंभ मेले में बदला लेने का ऐलान किया,साइबर थाने में दर्ज किया गया वीडियो के आधार पर मुकदमा
[24/12, 5:30 pm] +91 94151 97071: 🆔बलरामपुर: पास्को एक्ट के अभियुक्त को न्यायालय ने सुनाई सजा,7 वर्ष का कारावास, 5000 का अर्थदंड की सुनाई सजा,कोतवाली देहात में वर्ष 2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा,बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला
🆔प्रयागराज: महाकुंभ को लेकर प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर तैयारियां,संगम के साथ सज रहे अयोध्या,वाराणसी-चित्रकूट धाम ,सभी स्थलों पर किया जा रहा मूलभूत सुविधाओं का विकास ,यातायात,आवास,स्वच्छता,पेयजल,चिकित्सा पर है फोकस ,अयोध्या में राम मंदिर परिस में की जाएगी विशेष व्यवस्था,वाराणसी में काशी विश्वनाथ में की जाएगी विशेष व्यवस्था ,श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाएं की जा रहीं विकसित

Taza Khabar