August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ24दिसम्बर23*विद्युत बकायदार सावधान 31 दिसंबर से पहले जल्द करें बिल जमा नहीं तो होगी कार्रवाई.*

लखनऊ24दिसम्बर23*विद्युत बकायदार सावधान 31 दिसंबर से पहले जल्द करें बिल जमा नहीं तो होगी कार्रवाई.*

लखनऊ24दिसम्बर23*विद्युत बकायदार सावधान 31 दिसंबर से पहले जल्द करें बिल जमा नहीं तो होगी कार्रवाई.*

*▶️31दिसंबर के बाद शुरू होगी बिजली बकायेदारों पर कार्रवाई..*

*▶️ओटीएस से हुई 3900 करोड़ की वसूली..*

*रिपोर्टअरविंद चौहान/ इंडिया डाँन..*

*✅लखनऊ/गंगोह सहारनपुर।ऊर्जा मंत्री ने बताया कि योजना में 33.38 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 1041करोड़ रुपए का लाभ मिला है।इनसे 3036 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। इसी तरह निजी नलकूप में 1.56 लाख किसानों को 113.46 करोड़ रुपए की छूट मिली और विभाग को 406 करोड़ रुपये का राजस्व।ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि 8 नवंबर से शुरू हुई ओटीएस योजना में 23दिसंबर तक 37.60 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने 3900 करोड़ रुपये जमा किया है। यह योजना 31 दिसंबर तक ही चलेगी।इसके बाद बिजली बकाया वाले और चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने शनिवार को जल निगम फील्ड हॉस्टल में ओटीएस योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली।उन्होंने निर्देश दिया कि 31 दिसंबर के बाद बकाया वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।ऊर्जा मंत्री ने बताया कि योजना में 33.38 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 1041 करोड़ रुपए का लाभ मिला है। इनसे 3036 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। इसी तरह निजी नलकूप में 1.56 लाख किसानों को 113.46 करोड़ रुपए की छूट मिली और विभाग को 406 करोड़ रुपये का राजस्व मिला इसी प्रकार यह ऐसी पहली योजना है, जिसमें 76 हजार लोगों ने विद्युत् चोरी करने व आरसी जारी होने के मामलों में भी लाभ लिया और उन्हें 376 करोड़ रुपये की छूट मिली। एक किलोवाट तक भार वाले 33.38 लाख छोटे घरेलू उपभोक्ताओं ने लाभ लिया। इससे विभाग को 3036 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। 1.70 लाख वाणिज्यिक उपभोक्ताओं से 195 करोड़ रुपए राजस्व मिला।अवकाश के दिन भी खुलेगा कैश काउंटर ऊर्जा विभाग की ओर से शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना को देखते हुए विभाग के सभी कार्यालय और कैश काउंटर छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे।ऐसे में 24 और 25 और 31 दिसंबर सभी उपकेंद्रों पर बिजली बिल जमा किया जा सकेगा। इस संबंध में पावर कारपोरेशन से सभी विद्युत वितरण निगमों के निर्देश जारी कर दिया गया है,इस दौरान प्रदेश भर में 14 अवर अभियंताओं को मिली प्रोन्नतिपावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा.आशीष कुमार गोयल ने विभिन्न विद्युत वितरण निगमों में कार्यरत 14 अवर अभियंताओं को सहायक अभियंता के रूप में प्रोन्नति दी है।इन सभी को लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसके बाद नए सिरे से तैनाती की जाएगी..*