November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ24जुलाई2023*सीमा आई,अंजू ग‌ई:दो बच्चों की मां अंजू ने पार की सीमा,प्रेमी से मिलने पहुंची पाकिस्तान*

लखनऊ24जुलाई2023*सीमा आई,अंजू ग‌ई:दो बच्चों की मां अंजू ने पार की सीमा,प्रेमी से मिलने पहुंची पाकिस्तान*

लखनऊ24जुलाई2023*सीमा आई,अंजू ग‌ई:दो बच्चों की मां अंजू ने पार की सीमा,प्रेमी से मिलने पहुंची पाकिस्तान*

लखनऊ।पबजी वाली चार बच्चों की मां पाकिस्तान से भारत आई सीमा गुलाम हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी सुर्खियों में हैं।अब भारत की अंजू और पाकिस्‍तान के नसरुल्‍ला की प्रेम कहानी सुर्खियों में हैं।सीमा की तरह ही ऑनलाइन मिले प्‍यार को हासिल करने के लिए अंजू पाकिस्‍तान पहुंच गई है।अंजू को खैबर पख्‍तूनख्‍वां के रहने वाले नसरुल्‍ला से प्‍यार हो गया था। नसरुल्‍लाह खैबर के अपर दीर में का रहने वाला है। पाकिस्‍तान की सरकार अब इस मामले की जांच में जुट गई है। 35 वर्षीय अंजू और 29 वर्षीय नसरुल्‍ला के बीच चार साल पहले फेसबुक पर प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी।

नसरुल्ला के कुछ रिश्तेदारों ने पाकिस्‍तान के आज न्यूज को बताया है अंजू भारत में एक विवाहित महिला है। वह एक आजाद जीवन जी रही थी और वहां नौकरी करती है। उनका दावा है कि वह शादी के मकसद से पाकिस्तान नहीं आई हैं बल्कि सिर्फ खैबर के दर्शनीय स्थलों को देखने यहां आई थी।बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा का अपर दीर एक रूढ़िवादी क्षेत्र है जो अफगानिस्तान की सीमा पर है।

*मीडिया को न मिलने की मंजूरी*

रविवार को जब इनकी प्रेम कहानी पहली बार सामने आई तो खैबर के पत्रकारों को अंजू से मिलने की मंजूरी नहीं दी गई। उन्हें बताया गया कि अंजू और नसरुल्ला बाहर गये हैं। नसरुल्ला ने बाद में बीबीसी उर्दू को बताया कि वो दोनों अपने जीवन को लेकर मीडिया में प्रचार नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि वे अंजू की अगली पाकिस्तान यात्रा पर शादी करेंगे।

*दो से तीन दिनों में सगाई*

नसरुल्‍ला ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में अंजू और मैं औपचारिक रूप से सगाई कर लेंगे। फिर दस से बारह दिनों के बाद वह भारत वापस चली जाएगी और फिर शादी के लिए आएगी। यह मेरी और अंजू की निजी जिंदगी है। हम नहीं चाहते कि इसमें हस्तक्षेप हो। हम मीडिया से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं। नसरुल्ला ने कहा कि अंजू नहीं चाहतीं कि उसकी जानकारी, विशेषकर जिस कंपनी में वह काम करती हैं उसका नाम न्‍यूजपेपर्स में आए।

*भारत वापस आएंगी अंजू*

नसरुल्ला ने कहा कि वह अपने देश वापस जाकर अपना काम फिर से शुरू करना चाहती है।वीजा प्रक्रिया पूरी करने में अंजू को दो साल लग गए। उन्होंने फैसला किया कि शादी के बारे में आखिरी फैसला लेने से पहले अंजू पहले पाकिस्तान में अपने परिवार से मिलेंगी। अंजू की पाकिस्तान यात्रा का उनका परिवार पूरे दिल से समर्थन कर रहा है। न केवल परिवार को बल्कि अंजू को भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों को भी यह भरोसा दिलाना पड़ा कि उन्हें मिलने का पूरा अधिकार है।

*क्‍या इस्‍लाम कबूल करेगी अंजू*

अंजू ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग का दौरा किया और नसरुल्ला ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश और आंतरिक मंत्रालयों के कार्यालयों का दौरा किया। नसरुल्लाह कहते हैं कि उनकी कहानी में धर्म कोई वजह नहीं है। उन्होंने बीबीसी उर्दू को बताया कि अंजू इस्लाम अपनाती है या नहीं, यह उसका अकेले का निर्णय होगा और वह उस निर्णय का सम्मान करेगा। स्थानीय लोगों ने अपर दीर में अंजू को लेकर लोगों के विचार सकारात्मक हैं। नसरुल्‍ला का कहना है कि वह पख्तूनों की मेहमान और बहू है।

पति अरविंद का कहना है कि अंजू गुरुवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से गई। इसके बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान में है। अंजू ने अपनी बहन को फोन पर बताया कि वह लाहौर में है। पति अरविंद का कहना है कि वह अंजू से बात कर उसे लौटने के लिए कहेगा। उसे उम्मीद है कि वो लौट आएगी।

बता दें कि अंजू उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कैलोर गांव की मूल रूप से रहने वाली है।अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद के साथ रह रही थी। दोनों भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में काम करते हैं।उसके दो बच्चे हैं, जिसमें एक पंद्रह वर्ष की बेटी और छह वर्ष का एक बेटा है।अंजू के पाकिस्तान जाने की जैसे ही जानकारी पुलिस को लगी, तो रविवार की देर रात सुरक्षा एजेंसियों ने उसके घर पर जाकर पूछताछ की।FTR

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.