लखनऊ24अप्रैल24*थाना पीजीआई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो लुटेरे/स्नैचर को किया गिरफ्तार*
लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
लखनऊ, पुलिस आयुक्त एस.बी.शिरडकर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमावत के निर्देशन में, सहायक पुलिस आयुक्त कैंट पंकज कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना पीजीआई पुलिस को एक और सफलता मिली।
दिनांक 21/04/2024 को श्रीमती मोनी सिंह द्वारा थाना पीजीआई में एक लिखित चोरी की शिकायत दी गई, कि वादिनी जब अस्पताल अपने भाई को देखने जा रही थी, तभी पंजाब नेशनल बैंक उतरठिया के पास, दो स्कूटी सवार अज्ञात लड़कों द्वारा वादिनी के गले से चेन छीनकर भाग निकले। इस लिखित तहरीर पर थाना पीजीआई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, 24 घंटो में सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की सूचना पर लूट करने वाले अभियुक्तगण अस्मिन कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार निवासी नीलमथा थाना कैंट व आयुष सिंह पुत्र महापाल सिंह निवासी के.के.सी कारखाना पंडित दीनदयाल पार्क के पास छता का पुल थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें वारदात के बाद, लिखित शिकायत पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के पश्चात एवं मुखबिर को एक्टिव करने पर पुलिस को, 24 घंटे बाद सूचना मिली कि एक स्कूटी सवार दो लड़के वृंदावन क्षेत्र में देखे गए हैं, जो वृंदावन नहर से उतरतिया की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा उतरठिया के पास सतर्कता पूर्वक बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। तभी दो लड़के स्कूटी से आते देखे गए जिस पर मुखबिर ने भी मोहर लगा दी। इसके बाद अभियुक्तों ने भी यह देखा कि पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान कर रही है, तभी वह मुड़ने की कोशिश करने लगे, जिसके उपरांत पुलिस बल ने उन्हें पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इस वारदात के साथ-साथ और भी कई वारदातों को अंजाम देने का बात भी सामने आई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होने वाली स्कूटी संख्या यूपी 32 एलजेड 3594 व एक चोरी की चेन बरामद की गई।थाना पीजीआई ने अभियुक्तों पर धारा 392/411 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से थाना प्रभारी बृजेश चंद तिवारी, एसआई विकास चंद तिवारी, एसआई श्वेता सिंह, रामू यादव, प्रशांत राठी, सौरव राठी, संदीप कुमार व ज्योति शामिल थे।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*