October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ24अगस्त25*लो उपमुख्यमंत्री जी चूड़ी पहन लो,69000 की पीड़िता ने केशव मौर्या के आवास पर*अभ्यर्थी

लखनऊ24अगस्त25*लो उपमुख्यमंत्री जी चूड़ी पहन लो,69000 की पीड़िता ने केशव मौर्या के आवास पर*अभ्यर्थी

लखनऊ24अगस्त25*लो उपमुख्यमंत्री जी चूड़ी पहन लो,69000 की पीड़िता ने केशव मौर्या के आवास पर*अभ्यर्थी

लखनऊ*मौर्या समाज की महिला ने केसव प्रसाद मौर्या जी के लिए चूड़ी दे रही है ,उनका कहना की पिछड़े समाज का वोट लेते है और सरकार में मंत्री है पर पिछड़ो के हक के लिए नहीं बोलते है.

आज 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण पीड़ित युवाओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया। आंदोलनरत अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस उठा ले गई। ये वही अभ्यर्थी हैं जो सालों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। अन्याय अब और नहीं सहेंगे। भाजपा सरकार के सबसे बड़े घोटाले के खिलाफ ये लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे। न्याय मिलने तक।

*69000_शिक्षक_भर्तीआरक्षण_घोटाला*