लखनऊ24अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सपा कार्यालय पर कल बड़ी PDA पंचायत, PDA पंचायत में सपा के बड़े नेता होंगे शामिल, अखिलेश यादव पंचायत को करेंगे संबोधित, 2027 को लेकर बनेगी विशेष रणनीति, PDA को लेकर होंगे कई महत्वपूर्ण फैसले, देश,प्रदेश के नेता PDA पंचायत में होंगे शामिल
➡हापुड़- जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, झोपड़ी में छिपकर जुआ खेल रहे थे जुआरी, ताश की गड्डी, हजारों की नगदी बरामद, गढ़ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
,
➡कुशीनगर – गलत धान की बीज से डूब रही किसानों की पूंजी, रोपाई के बाद बेतरतीब फूट रही धान की फसल, सरकारी फर्म से खरीदे थे धान का बीज- किसान, मुसीबत बना धान 5204 सांभा मंसूरी का बीज, कसया तहसील क्षेत्र के सुखारी छपरा का मामला
➡ललितपुर- ललितपुर में महिला से दो युवकों ने किया दुष्कर्म, महिला को घर छोड़ने के बहाने ले गए थे आरोपी, पुलिस ने भोलू शर्मा, श्रीराम कुशवाहा पर FIR की दर्ज, पीड़िता महिला का कराया गया अस्पताल में मेडिकल , थाना जखौरा क्षेत्र की वारदात
➡बरेली- कुत्ते के हमले में मासूम गम्भीर रूप से घायल, ट्यूशन जा रही बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, आसपास के लोगों ने पहुंचकर बच्चो को बचाया, घायल बच्ची का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, प्रेम नगर थाना क्षेत्र की बीडीए कालोनी का मामला
➡बागपत- बाइक सवार तीन दबंगों ने किन्नरों को पीटा, किन्नरों को लाठी डंडों से पीटा, वीडियो वायरल, बधाई के पैसों में हफ्ता वसूली न देने पर पीटा, मुकदमा की मांग पर किन्नरों ने किया हंगामा, बड़ौत कोतवाली पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
➡उन्नाव- उफान पर सई नदी, चारों तरफ मचा हाहाकार, अकबरपुर-रसूलपुर बकिया मुख्य मार्ग धंसी, मार्ग पर करीब 15 फिट का हुआ बड़ा गड्ढा, स्थानीय लोगों की आवाजाही पूरी तरह ठप, सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित, हसनगंज के रसूल पुर बकिया गांव का मामला
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन, स्वर्गीय बलजोरी देवी कक्ष का भूमि पूजन हुआ, जम्मू कश्मीर के डिप्टी CM सुरेंद्र चौधरी भी मौजूद, बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत के नेतृत्व में पंचायत, भूमि पूजन कर उत्तराखंड टोल प्लाजा को लेकर पंचायत, बहादराबाद टोल प्लाजा पर लाठी चार्ज का मुद्दा उठा, अलग-अलग राज्यों के किसान, कार्यकर्ता सिसौली पहुंचे, किसान भवन में हजारों की तादाद में किसान मौजूद, कस्बा सिसौली में किसान महापंचायत का आयोजन
➡सिद्धार्थनगर – इटवा के चनदी चौराहा पर खाद की कालाबाजारी, रविवार को बंद रहने वाली दुकान आधी रात खुली, DM के आदेश के बावजूद रात 12 बजे खुली दुकान, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खाद का बंटवारा हुआ, पहले से एडवांस लेकर बनी लिस्ट के मुताबिक बांटा, इटवा तहसील के बासदेव मौर्या बीज भंडार का मामला
➡संभल – पत्नी का पति ने धारदार हथियार से काटा गला, आरोपी पति की पकड़ से छूटकर भागी घायल पत्नी, पति ने पत्नी की हालत गंभीर देख की आत्महत्या, घायल पत्नी सपना का बदायूं में इलाज जारी, अक्सर होता था झगड़ा, आज भी हुआ था झगड़ा, बहजोई कोतवाली के कस्बे के मुराव टोला मामला
➡चंदौली- बांधों से पानी डिस्चार्ज से हर तरफ पानी ही पानी, कर्मनाशा नदी का बढ़ा जलस्तर, घरों में पहुंचा पानी, पशुओं के चारे,गृहस्थी सब कुछ पानी में समाया, सदर तहसील के धरौली गांव में हालत बेकाबू
➡दिल्ली- दिल्ली में SSC को लेकर जोरदार प्रदर्शन , रामलीला मैदान में स्टूडेंट और शिक्षक पहुंचे , हजारों के संख्या में स्टूडेंट और शिक्षक पहुंचे , स्टूडेंट, शिक्षक ने सरकार के खिलाफ की नाराजगी
➡मिर्जापुर – मंडलीय चिकित्सालय के स्टैंड से साइकिल चोरी, पहले चुराए जूते, बाद में साइकल लेकर फरार, शहर कोतवाली मंडलीय चिकित्सालय का मामला
➡संभल – लाइट पोल को लेकर 2 पक्षों में विवाद, दो पक्ष में विवाद को लेकर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मारपीट में एक महिला बताई जा रही घायल, हजरत नगर गाढ़ी थाना क्षेत्र का मामला
➡मुरादाबाद – जिला अस्पताल कैंपस में स्टाफ आवास गिरा, बड़ा हादसा टला, आवास में नहीं था परिवार , भर-भराकर गिरे मकान के मलबे में दबे वाहन, मामले का संज्ञान नहीं लिए जाने का आरोप
➡फर्रुखाबाद – चोरी की झूठी सूचना देने का मामला , महिला के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज , ग्रामीणों को घर में चोरी होने की दी झूठी सूचना , झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाने पर केस दर्ज , कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का मामला
—————————————————————-
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें