लखनऊ24अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- ACS परिवहन अर्चना अग्रवाल ने किया निरीक्षण, परिवहन निगम के कार्यों,परियोजनाओं का निरीक्षण, परियोजनाओं की प्रगति,योजनाओं पर जानकारी ली, परिवहन मुख्यालय के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया
➡लखनऊ- लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी में जमकर बवाल, महापौर और नगर आयुक्त में जमकर बवाल हुआ, मेयर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त को भला बुरा कहा, मेयर ने कहा नगर आयुक्त को कुछ नहीं आता, सदन में सभासदों और मेयर में भी तीखी झड़प हुई, मेयर सुषमा खर्कवाल ने कार्यकारिणी बैठक बीच में भंग की, नगर आयुक्त पर भरे सदन में खूब चिल्लाईं मेयर, लखनऊ नगर निगम में सबके सामने बना तमाशा, हंगामे और नाराजगी के बीच मेयर बैठक छोड़कर निकल गईं
➡लखनऊ – जिलों में होगी जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी की तैनाती, नया पद सृजित करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश, औषधियों की गुणवत्ता सर्वोपरि,नियंत्रण तंत्र बनेगा सुदृढ़-CM, दोगुनी होगी औषधि निरीक्षकों की संख्या,नए पद होंगे सृजित, साक्षात्कार नहीं,लिखित परीक्षा से औषधि निरीक्षकों की भर्ती, औषधि नियंत्रण संवर्ग का होगा पुनर्गठन- सीएम योगी, औषधि नियंत्रक के लिए योग्यता-निश्चित कार्यकाल तय होगा
➡सीतापुर- डीएम ने खेत पहुंच कराई धान की क्रॉप कटिंग, 43.3 स्क्वायर मीटर में परखा धान का उत्पादन, क्रॉप कटिंग कर धान उत्पादन का निकलेगा औसत, किसानों से क्रय केंद्रों पर ही धान बेचने को कहा, खैराबाद इलाके के भदियासी गांव में क्रॉप कटिंग, DM समेत SDM सदर धमनी एस दास रही मौजूद
➡सीतापुर- DM, SP ने छठ पूजा की तैयारियों देखी, पीएसी परिसर के तालाबों का किया निरीक्षण, नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिए निर्देश, साफ सफाई, प्रकाश, सड़क दुरुस्त करने के निर्देश, तालाबों के पास गोताखोरों के तैनात रहने के निर्देश
➡लखीमपुर- CDO अभिषेक कुमार, SP ने किया निरीक्षण. कबीरधाम आश्रम में किया निरीक्षण, मुस्तफाबाद में मुख्यमंत्री का संभावित दौरा, दौरे की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया
➡आगरा- ज्वैलर्स के 5 वर्षीय बच्चे का अपहरण, घर से पास बने दादी के घर जा रहा था , फोन कर मांगी 2.5 लाख की फिरौती, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम सुराग, किसी परिचित संग आराम से पैदल जाता दिखा, थाने, SOG, सर्विलांस की लगाई गई दस टीमें, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के गढ़ी चांदनी का मामला
➡मुरादाबाद – मदरसा मामले में मुख्य आरोपी शाहजहां गिरफ्तार, एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां की हुई गिरफ्तारी, भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर, मदरसे में 8वीं की बच्ची से मांगा था वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसे पर था आरोप, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस टीमें लगी, विरोध करने पर अभद्रता,मदरसे से निकालने की धमकी, मुरादाबाद में पाकबड़ा के लोधीपुर में बच्चियों का मदरसा
➡सीतापुर- गैस सिलेंडर से अचानक लगी आग, आग से जलकर छप्पर से बना घर राख, कीमती सामान, अनाज, कपड़े, नगदी जली, ग्रामीणों ने भीषण आग पर पाया काबू, रेउसा थाना इलाके के बभनावा गांव का मामला
➡बरेली- लाखों की स्मैक संग तस्कर गिरफ्तार हुआ , चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, 5.70 लाख की 57 ग्राम स्मैक बरामद किया, स्पोर्ट बाइक खरीदने को तस्कर बना वसीम, मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई
बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट पैट्रोल पम्प की घटना
➡अमरोहा- 3 वर्षीय मासूम संग दिल दहलाने वाली करतूत, मुंह काला कर मासूम को गढ्ढे में दबाया, बाद में पोल से लटकाकर गला दबाया, बच्चे को घर से उठाकर की करतूत , शिकायत लेकर पहुंचे बच्चे के पिता संग मारपीट, पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , थाना सैदनगली क्षेत्र के उझारी कस्बे का मामला
➡बुलंदशहर- बुखार से पीड़ित किशोरी को एंबुलेंस नहीं मिली , बैलगाड़ी से अस्पताल लेकर जाते दिखे परिजन, अस्पताल ले जाने को नहीं मिली एंबुलेंस- परिजन, इलाज के नाम पर अस्पताल में खानापूर्ति- परिजन, पगोना तहसील के अनूपशहर निवासी है किशोरी, अनूपशहर तहसील क्षेत्र के गांव पगोना का मामला
➡मथुरा- सीओ सिटी IPS आशना चौधरी की कार्रवाई, कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप, 5 युवती, 6 युवकों को पुलिस ने किए गिरफ्तार, पॉश इलाके दमके नगर में मारा छापा
➡बलिया- मकान के छत से गिरने से मासूम गंभीर घायल, 6 साल के मासूम फैजान को आई गंभीर चोट , परिजनों ने CHC में कराया गया भर्ती ,. मां के साथ उमरगंज में रहता था मासूम , जिले के बेल्थरारोड थाने का है पूरा मामला
➡फिरोजाबाद – युवक पर जानलेवा हमले का मामला, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित तिवारी पर केस, थाना मटसेना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपियों से अंकित तिवारी की रिवाल्वर मिली थी , आर्म्स एक्ट में केस दर्ज, लाइसेंस रद्द की प्रक्रिया शुरू
➡अलीगढ़- रोडवेज कर्मचारियों ने प्राइवेट वाहन संचालक को पीटा , सवारियों को बरगलाते हैं संचालक- रोडवेज कर्मचारी, सैटेलाइट बस स्टैंड में महिला कर्मचारी, इंचार्ज ने पीटा, थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सूतमिल चौराहे का मामला
➡हाथरस- स्टेशन में महिला का मंगलसूत्र चोरी , ट्रेन में चढ़ते समय चोरों ने की चोरी, स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे संचालित नहीं, RPF पुलिस ने महिला की नहीं सुनी फरियाद, जिले के सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन का मामला
➡कानपुर नगर- युवती का होटल संचालक पर रेप का आरोप , संचालक ने बंधक बनाकर रेप किया- पीड़िता, आरोपी के होटल में काम करती थी पीड़िता, आरोपी के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा , कोयला नगर स्थित एक होटल की घटना
➡बहराइच- सड़क पर आपस में भीड़े दो आवारा सांड, बाजार के मचा अफरा-तफरी का माहौल, लोगों ने सांडो को रोकने का किया प्रयास, थाना मोतीपुर इलाके के मिहिपुरवा बाजार का मामला
➡लखनऊ- अलीगंज के उस्मानपुर गांव में लगी आग,. भवन के तीसरी मंजिल पर लगी आग, आग में घर का सामान जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड आग बुझाने का कर रही प्रयास
➡बलिया- मछली मारने को लेकर हुआ विवाद, विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , पीड़ित पक्ष की तरफ मामला दर्ज हुआ, पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज , जिले के सिकंदरपुर थाने का है पूरा मामला
➡लखनऊ- दिवाली पर LDA के 589 फ्लैट्स की जबरदस्त बिक्री, LDA वीसी प्रथमेश कुमार ने बढ़ाया डिस्काउंट ऑफर , अब ऑफर वैध 6 नवम्बर 2025 तक रहेगा, पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत सीधी छूट, 90 दिन में पूर्ण राशि जमा करने पर 3 से 6% की छूट, 20 लाख से 50 लाख रुपये के फ्लैट पर 1 लाख की छूट, 50 लाख से 75 लाख के फ्लैट पर 1.50 लाख की छूट, 75 लाख से अधिक कीमत के फ्लैट पर 2 लाख की छूट, 30 दिनों में 589 फ्लैट बुक कर जबरदस्त रूझान दिखाया, देवपुर पारा योजना में सर्वाधिक 382 फ्लैट बुक, सीतापुर रोड प्रियदर्शिनी योजना में 56 फ्लैट बुक
➡झांसी- 4 बच्चों ने गलती से खाया विषाक्त पदार्थ , हालत बिगड़ने पर परिजन CHC लेकर पहुंचे, गंभीर हालत में सभी झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर , जयवीर, माही, अंशु और रक्षा का इलाज जारी , सभी मासूम बच्चों की उम्र 5 साल से कम है
जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र का है पूरा मामला

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*