लखनऊ23सितम्बर25*सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे जनपद मार्केट
लखनऊ से आजाद सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक
लखनऊ*सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार कुर्ता सिलने वाले टेलर की दुकान का किया किया उद्घाटन अखिलेश यादव ने कहा पहली बार कुर्ता और शेरवानी इन्हीं के यहां से मेरे लिए सिलाई गई थी
नेताजी के कपड़े भी इसी दुकान में सिले जाते थे सीतापुर जेल से आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव कोर्ट के आदेश का स्वागत किया अखिलेश यादव ने कहा उम्मीद है कि अब आजम खान साहब पर फर्जी मुकदमे नहीं लिखे जाएंगे
समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो आजम खान साहब पर लिखे गए मुकदमे वापस लिए जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मुकदमे वापस लिए और अपने उपमुख्यमंत्री के भी मुकदमे वापस लिए
तमाम भाजपा के नेताओं के भी मुकदमे वापस लिए गए हैं प्रदेश में एक आईएएस अधिकारी है जिसको सेवा विस्तार पर सेवा विस्तार दिए गए हैं
अब वह भी आजम खान साहब पर अन्याय नहीं करेंगे जो लोग जीएसटी का मतलब नहीं समझते वह लोग जीएसटी का बाजार में जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं
आजम खान के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खां सपा के संस्थापक हैं और उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुर्बानी दी है, उनका सम्मान हमेशा बना रहेगा
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।