November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ23मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

लखनऊ23मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/23, 16:17] +91 82734 38643: आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां ने ली विधानसभा सदस्य पद की शपथ, बजट सत्र में भी लेंगे भाग

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम विधायक समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खां सोमवार को रामपुर से लखनऊ पहुंचे। आजम खां के साथ ही उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम खां विधान भवन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के कार्यालय में विधानसभा सदस्य के पद की शपथ ली।
आजम खां अपने बेटे के साथ करीब 10:15 बजे विधान भवन में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सीधा विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय का रुख किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने कार्यालय में रामपुर शहर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां तथा रामपुर के स्वार टांडा से विधायक अब्दुल्ला आजम खां को विधानसभा सदस्य पद की शपथ दिलाई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई विधायक तथा विधान परिषद सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे।
[5/23, 16:17] +91 82734 38643: वाराणसी में नाव हादसा-नाव में पानी भरने से नाव पलटी,3 लोगों की मौत एक अभी भी लापता,प्रभु घाट के सामने हुवा हादसा::फैसल खान

ज्ञानवापी विवाद में सर्वे रिपोर्ट अदालत में पेश की गई,45 मिनट तक दोनो पक्षो के वकीलों की बहस चली,इस दौरान दोनो पक्षो के 19 वकील और 4 याचिकाकर्ता अदालत में मौजूद रहे,कल सुनाया जाएगा मामले पर फेंसला::फैसल खान
[5/23, 16:17] +91 82734 38643: लखनऊ
विधानसभा में बजट सत्र में नज़र नही आये आज़म ख़ान,विधानसभा में अखिलेश यादव के बराबर वाली सीट आवंटित हुई है आज़म खान को,चर्चा है कि शपथ लेने के बाद आज़म रामपुर रवाना हुवे हैं::फैसल खान

लखनऊ
सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित