लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[23/07, 10:02 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – आवास विकास के मकानों में बना सकेंगे दुकान दफ्तर।
नई निर्माण उपविधि को बोर्ड की मिली मंजूरी।
100 वर्ग मीटर के घर के लिए नक्शा पास करने की जरूरत नहीं।
30 वर्ग मीटर के कमर्शियल निर्माण के लिए नक्शा की जरूरत नहीं।
मात्र 1 रुपये से आवास विकास में कराना होगा पंजीकरण।
24 मीटर या उससे ज्यादा चौड़ी सड़क पर कमर्शियल निर्माण हो सकेगा।
1500 वर्ग मीटर पर अपार्टमेंट बनाया जा सकेगा।
नीचे कॉमर्शियल गतिविधियों की दी जाएगी मंजूरी।
9 मीटर चौड़ी सड़क पर बिना शय्या वाले अस्पताल बन सकेंगे।
18 मीटर चौड़ी सड़क पर शॉपिंग मॉल बनाया जा सकेगा।।
[23/07, 10:02 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – RO-ARO परीक्षा की निगरानी करेगी एसटीएफ।
UP में 27 जुलाई को होगी RO-ARO परीक्षा।
संवेदनशील केंद्रों की होगी विशेष निगरानी।
STF की रडार पर रहेंगे शक में आने वाले गिरोह।
सोशल मीडिया पर भी होगी विशेष निगरानी।
व्हाट्सएप, टेलीग्राम, प्लेटफार्म पर होगी निगरानी।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।।
[23/07, 10:03 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – इनकम ढाई लाख रुपए सालाना तो भी मिलेगी छात्रवृत्ति।
परिवार की आय सीमा 2 लाख से बढ़ाने पर बनी सहमति।
छात्रवृत्ति योजना में लाभ लेने के लिए आए सीमा बढ़ाई जाएगी।
सामान्य पिछड़े अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा लाभ।
50 लाख से ज्यादा छात्रों को मिलता है सालाना छात्रवृत्ति का लाभ।।
[23/07, 10:03 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
नाबालिग़ से दुष्कर्म में 10 साल की हुई सज़ा
आरोपी सौरभ दीक्षित को पाक्सो एक्ट में सज़ा
अदालत ने आरोपी पर दस हज़ार का जुर्माना भी लगाया
पाक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश कमरूजमा खान ने सुनाई सज़ा
13 मई 2019 को आशियाना थाने में दर्ज हुआ था मुक़दमा
[23/07, 10:03 am] +91 90443 83919: उन्नाव
हत्या आरोपी से पुलिस की मुठभेड़।
हत्या आरोपी के पैर में लगी गोली अस्पताल में भर्ती।
बीते शनिवार को आदर्श नगर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती की कर दी गई थी हत्या।
हत्या कर फरार हो गया था आरोपी दिलीप।
पुलिस ने आरोपी पर ₹25000 का घोषित कर रखा था इनाम।
सदर कोतवाली के नादा खेड़ा में पुलिस ने लगा रखी थी वाहन चेकिंग
वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस पर कर दिया फायर।
जवाबी कार्रवाई में आरोपी दिलीप के पैर में लगी गोली।
इलाज के लिए आरोपी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
[23/07, 10:03 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
चुनाव आयोग ने 119 सियासी दलों को भेजा नोटिस
चुनाव आयोग के नोटिस पर केवल 25 दलों के प्रतिनिधि हुए पेश
6 साल में एक भी चुनाव न लड़ने वाले दलों को नोटिस पंजीकृत
अमान्यता प्राप्त 94 दलों की तरफ से नहीं पेश किया गया कोई भी दस्तावेज
निष्क्रिय राजनीतिक दलों को लेकर चुनाव आयोग कर रहा है जांच प्रक्रिया
[23/07, 10:04 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
11 अगस्त से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र
यूपी कैबिनेट ने मानसून सत्र के प्रस्ताव को दी मंजूरी
वित्त, सिविल लेखा, खनन पर पेश होगी क्या कैग रिपोर्ट
शहरी क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर आएगी कैग रिपोर्ट
केंद्रीय सड़क निधि पर भी आएगी कैग रिपोर्ट
सदन के पटल पर सत्र के दौरान रखी जाएगी कैग रिपोर्ट
5 मार्च को हुई थी यूपी सदन की बैठक
[23/07, 10:04 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
यूपी बीजेपी और मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत
यूपी बीजेपी नेताओं के ताबड़तोड़ दिल्ली दौरे
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दिल्ली दौरे पर
यूपी बीजेपी अध्यक्ष के चयन को लेकर प्रक्रिया तेज
सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कर चुके दिल्ली के दौरे
सूत्रों के अनुसार यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अभी दिल्ली रहेंगे
यूपी बीजेपी संगठन में बदलाव के साथ ही मंत्रिमंडल में भी विस्तार के संकेत
यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में खाली है 6 मंत्रियों के पद
[23/07, 10:04 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
योगी सरकार युवाओं को स्मार्टफोन की जगह देगी टैबलेट
कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने दी मंजूरी
25 टैबलेट खरीदने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
बड़ी स्क्रीन, बेहतर बैटरी, एक्सेल पावरप्वाइंट जैसे ऐप पर काम के लिए सरकार देगी टैबलेट
अब तक 64 लाख से अधिक युवाओं को दिए जा चुके स्मार्टफोन
[23/07, 10:05 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
प्रदेश भर्ती सरकारी कार्यालय में लगी गाड़ियों की रिपोर्ट तलब
पीली प्लेट की गाड़ियों को सफेद करने की शिकायत पर रिपोर्ट तलब
परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने प्रदेश पर के जिलों से मांगी रिपोर्ट
प्रदेश भर में अफसरों को दी गई कमर्शियल गाड़ियों की जानकारी मांगी गई
कई जिलों में पीली प्लेट को सफेद करके कार्यालय में लगाने की मिली थी जानकारी
अब तक सिर्फ प्रयागराज के डीएम ने भेजी रिपोर्ट
[23/07, 10:05 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर में बारिश का अलर्ट
बहराइच श्रावस्ती लखीमपुर में भारी बारिश का अलर्ट
गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कानपुर में बारिश का अलर्ट
आगरा, मथुरा, आजमगढ़, सुल्तानपुर में बारिश का अलर्ट
अंबेडकर नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती में बारिश का अलर्ट
पीलीभीत, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर में बारिश का अलर्ट
गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, सहारनपुर में बारिश का अलर्ट
मध्यम से भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी
[23/07, 10:50 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ.चारबाग स्टेशन पर अब फ्री नहीं मिलेगी व्हीलचेयर
अब 50 रुपए व्हीलचेयर के, 500 सिक्योरिटी मनी
अटेंडेंट लेकर जाने पर 150 रुपए अलग देना होगा
दैनिक यात्रा एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज कराई
चारबाग जनसुविधा केंद्र के पास मिलेगी व्हीलचेयर
[23/07, 10:51 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – अनी बुलियन बिल्डर पर ठगी के दो मामले दर्ज।
5.07 करोड़ की ठगी की FIR दर्ज।
धोखाधड़ी और धमकाने की धारा में दर्ज हुई एफआईआर।
कंपनी के अधिकारी पर धोखाधड़ी का है आरोप।
दो महिलाओं से प्लांट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप।
कोर्ट के आदेश पर गोमती नगर पुलिस ने की कार्रवाई।।
[23/07, 10:51 am] +91 87265 52793: समाचार प्रभात | 23-07-2025
1. देशभर में आज श्रावण शिवरात्रि श्रद्धा और उत्साह से मनाई जा रही है भारी संख्या में कांवड़ यात्री शिव मंदिरों में जल अर्पण कर रहे हैं
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिटेन और मालदीव की 4 दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे
3. भारत ने पाकिस्तानी विमानों की आवाजाही पर हवाई प्रतिबंध 23 अगस्त तक बढ़ाया
4. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जापान और फिलीपींस संग व्यापार समझौते की घोषणा की
5. महिला वनडे सीरीज़ में भारत ने इंग्लैंड को 13 रन से हराकर 2-1 से श्रृंखला जीती
6. पीएम मोदी ने चंद्रशेखर आज़ाद को जयंती पर श्रद्धांजलि दी कहा वे अद्वितीय वीरता के प्रतीक थे
7. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को भी पीएम मोदी ने जयंती पर नमन किया स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को सराहा
8. झारखंड के बाघमारा में अवैध खनन के दौरान हादसा मिट्टी धंसने से 10 मजदूरों की मौत की सूचना
9. देशभर के 159 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मेरठ आगरा और कानपुर भी निशाने पर
10. दिल्ली संसद का मानसून सत्र आज तीसरे दिन बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर हंगामे के आसार
11. दिल्ली NCR में भारी बारिश से जलभराव उत्तर पूर्वी व दक्षिण पूर्वी दिल्ली में रेड अलर्ट जारी
12. लखनऊ ईडी की छांगुर के खिलाफ कार्रवाई रिमांड पर लेने की तैयारी मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के आरोप
[23/07, 11:58 am] Anju Agarwal Knp: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा दिनाक 22-7-25 को गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्ष वर्धन जैन पुत्र जे डी जैन निवासी केबी 45 कविनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है ।
हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था तथा अपने आप को West Arctica , Saborga, Poulvia ,Lodonia आदि देशों का कॉन्सुल/ एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है। लोंगो को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगो के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता है । इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना है ।
हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी ( इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क में होना ज्ञात हुआ है। उल्लेखनीय है की 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सॅटॅलाइट फ़ोन भी बरामद हुआ था जिसका अभियोग थाना कविनगर में पंजीकृत है|
बरामदगी
1-डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी चार गाड़ियाँ
2-माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट
3-विदेश मंत्रालय की मोहर लगी कूटरचित दस्तावेज
4-कूटरचित दो पैनकार्ड
5-विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें
6-2 कूटरचित प्रेस कार्ड
7- 44,70000 रुपए नगद
8- कई देशों की विदेशी मुद्रा
कई कंपनियों आदि के दस्तावेज
9- 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट
उक्त के संबंध में थाना कविनगर गाजियाबाद में अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
[23/07, 1:37 pm] Anju Agarwal Knp: *दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, अखिलेश यादव के मस्जिद में बैठने पर बोले, किसी को कहीं पर भी बैठने पर अधिकार- निषाद,. कोई टीका टिप्पणी नहीं होनी चाहिए – निषाद, मुसलमान यहीं का है, मुगल बाहर के थे- निषाद
➡लखनऊ- हजरतगंज में दलित बच्ची से गैंगरेप मामला, पड़ोस में रहने वाले 3 लड़कों पर है आरोप, दिव्यांग पीड़िता ने इशारों में बताई पूरी घटना, बड़ी बहन ने हजरतगंज कोतवाली में कराई FIR, आरोपियों की बच्ची के सामने कराई गई परेड, पुलिस तीनों आरोपियों से कर रही पूछताछ
➡लखनऊ- छांगुर की जमीनों की होगी जांच, 351 रजिस्ट्री दफ्तरों में जमीन की होगी जांच, छांगुर इन्हीं जमीनों में खपा रहा था विदेशी फंड, छांगुर व उसके 13 करीबियों के नाम से जांच, सूची प्रदेश के सभी रजिस्ट्री दफ्तरों को भेजी गई , संबंधित नामों से बैनामों का ब्योरा मांगा गया
➡आगरा – रहमान कुरैशी का निकल सकता पाक कनेक्शन, रहमान के लैपटॉप से पुलिस को मिले कई सबूत, पाकिस्तान के एक इन्फ्लूएंसर से जुड़ा हुआ रहमान, यूट्यूब चैनल पर विदेशियों के वीडियो करता था अपलोड, धर्मांतरण गिरोह के सदस्य के रूप में रहमान गिरफ्तार, रहमान डार्क वेब का भी करता था इस्तेमाल, इंस्टीट्यूट से फर्जी तरीके से बनवाए थे प्रमाण पत्र , पुलिस उस इंस्टीट्यूट के खिलाफ भी दर्ज करेगी मुकदमा, लैपटॉप, मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, पिछले कुछ महीने का भी मूवमेंट निकालने में जुटी पुलिस.
➡आगरा- दो स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना, थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता पहुंचा, स्कूल में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु, ई मेल भेजने वाले की जानकारी जुटा रही पुलिस, मंगलवार को भेजा गया था धमकी भरा ई मेल, दयालबाग स्थित श्री राम सेनेट्रियल को मिला ई मेल, दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिला धमकी भरा ई मेल, थाना न्यू आगरा क्षेत्र में है दोनों स्कूल.
➡महराजगंज- आबकारी विभाग, सशस्त्र सीमा बल को सफलता ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बाइक में छुपाकर सीमा पार करने की फिराक में था, एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी पर मुकदमा, ठूठीबारी सीमा क्षेत्र के भरवलिया बांध के पास गिरफ्तारी
➡प्रयागराज – उन्नाव प्रशासन के गुंडा के नोटिस पर रोक, पूर्ण प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ – हाईकोर्ट, कोर्ट ने राज्य सरकार से 10 दिन में जवाब मांगा, उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के मामले में आदेश, कोर्ट के आदेश के बाद भी ऐसे आदेश पास हुए- HC
➡अलीगढ़ – स्कूल बस से 9वीं का छात्र गिरा, गिरने से छात्र हुआ घायल, फूटा सिर, अधिक बच्चे होने से नहीं मिलती सीट-छात्र, बस में गेट पर खड़े होकर करना पड़ता सफर, चालक ने लगाया ब्रेक, छात्र गिरकर घायल, परिवार ने पुलिस से की शिकायत, गुरुकुल पब्लिक स्कूल खैर की बस, गभाना थाना इलाके के सोमना मोड़ की घटना
➡हमीरपुर – गहरे पानी में मासूम के बहने का मामला, NDRF ने मासूम का शव किया बरामद, तेज बहाव के बीच मामा भांजा पार कर रहे थे रपटा, बाइक अनियंत्रित होने से पानी में बहा था मासूम, मौदहा कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, मौदहा कोतवाली इलाके के खंडेह गांव का मामला
➡शामली- पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, असंतुलित होकर हाईवे पर फिसली बाइक, दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, एक युवक गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर, एक बाइक पर सवार थे तीन युवक, थाना बाबरी क्षेत्र के हाथी करौदा बस स्टैंड के पास घटना
➡हमीरपुर – 127 ग्राम पंचायत में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी, लाइब्रेरी को बनाने में 5 करोड़ 8 लाख रुपए होंगे खर्च, प्रत्येक पुस्तकालय पर खर्च होंगे चार लाख रुपए, प्रति लाइब्रेरी में 2 लाख रुपए की होगी किताबें, कंप्यूटर, उपकरण 1 लाख 30 हजार के होंगे , जिला पंचायत राज विभाग कराएगा कार्य
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का खुलासा, हर्षवर्धन जैन को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, कविनगर गाजियाबाद से हर्षवर्धन जैन अरेस्ट, किराए के मकान में वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था, डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता था,. पीएम,राष्ट्रपति के साथ मॉर्फ फोटो का प्रयोग किया, बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर ठगी की, 2011 में हर्षवर्धन से सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था, आर्म्स डीलर अदनान खगोशी से हर्षवर्धन के संबंध, 44.70 लाख कैश, कई देशों की करेंसी भी बरामद, 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मोहर मिली, खुद को सबोरगा, ओलिविया, लोडोनिया का राजदूत बताया, शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाता था हर्षवर्धन, 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट STF ने बरामद की
➡दिल्ली- मस्जिद मीटिंग पर गरमाई सियासत, BJP का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, संसद परिसर के पास मस्जिद में बैठक, सपा सांसदों संग अखिलेश यादव की बैठक पर विवाद, इमाम, रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी की मौजूदगी, यह बैठक अब राजनीतिक बवाल का कारण बनी , BJP ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया, सनातन से घृणा, तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
➡दिल्ली- नेता विपक्ष राहुल गांधी का बयान, पीएम किसी मुद्दे पर नहीं बोलते – राहुल, सीजफायर कराने वाले ट्रंप कौन हैं- राहुल,. ट्रंप पर पीएम ने जवाब नहीं दिया- राहुल, ट्रंप ने 25वीं बार अपनी बात दोहराई- राहुल,. महाराष्ट्र चुनाव में चोरी की गई- राहुल गांधी
➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू, चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत की, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द, चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारियां, रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की प्रक्रिया
———————————————–
[23/07, 2:04 pm] +91 87265 52793: माथे पर लगने वाले टीके की तुलना होठों की लिपिस्टिक से-
लखीमपुर – शहर के आर्यकन्या इंटर कालेज में बच्चियों के माथे से “टीका-कुमकुम” हटा दिया जाता है
जब अभिभावक ने टीचर से इस संदर्भ में फोन पर बात की तो टीचर *टीके की तुलना लिपिस्टिक से* करने लगी
टीचर ने कहा कि यदि लड़कियां बन संवर के श्रंगार कर के आएंगी तो रास्ते में लड़के छेड़ेंगे….
मतलब योगी आदित्यनाथ की सरकार में श्रंगार करके बाहर निकलने वाली लड़कियों को मनचले कहीं भी छेड़ सकते है
*शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, डालीगंज क्रॉसिंग के पास अभियान चलाया गया, सड़कों से अवैध ठेले,पोस्टर और ढांचे हटाए गए, डालीगंज क्रॉसिंग से पक्का पुल तक चला अभियान
➡लखनऊ-DGP राजीव कृष्ण ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, जिलों में लगे CCTV,टीथर्ड ड्रोन की लाइव फीड देखी, सोशल मीडिया सेंटर में DGP ने लाइव फीड देखी, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर जरुरी निर्देश भी दिए, ADG कानून व्यवस्था अमिताभ यश भी रहे मौजूद, IG कानून व्यवस्था एलआर कुमार भी मौजूद रहे
➡वाराणसी -कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे वाराणसी, अखिलेश के मस्जिद वाली फोटो पर बोले , कांग्रेस,सपा पर तुष्टिकरण के आरोप साबित हुए, जनता जान गई तबसे इनलोगों से दूर हो गई, अखिलेश एक विशेष वर्ग को मैसेज देना चाहते हैं, अखिलेश ये राजनैतिक लाभ लेने के लिए कर रहे
➡लखनऊ-राधा उपवन,कान्हा उपवन गौशालाओं का निरीक्षण, मेयर और नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया, गौवंशों के रखरखाव, चारा-पानी,सफाई का परीक्षण, गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली, श्वान बंध्याकरण केंद्र की प्रगति की समीक्षा की
➡गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, नगर निगम की टीम का अभिनंदन-सीएम, ‘स्वच्छता सर्वेक्षण में गोरखपुर का चौथा स्थान’, चौथे स्थान पर आना बड़ी उपलब्धि-सीएम, अब गोरखपुर को टॉप 3 में आना है-सीएम, पहले यहां अव्यवस्था,अराजकता थी-सीएम, जाम में पूरा शहर फंसा रहता था- सीएम, जनता बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त रहती थी-CM, प्रतिस्पर्धा से लक्ष्य प्राप्त किया जाता है-सीएम, आज नया गोरखपुर बनकर तैयार है- सीएम, गोरखपुर की सड़कें चौड़ी हो गई है- सीएम, नई तकनीक से नाला साफ हो जाएगा-सीएम, मशीन से पता चलेगा कहां नाला जाम है-CM, अब गोरखपुर मच्छर,माफिया मुक्त है-सीएम, गोरखपुर नगर निगम ने टारगेट पूरा किया-CM
➡कन्नौज -मेड़ के विवाद में एक दूसरे के दुश्मन बने भाई, छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई पर किया हमला, मरणासन्न अवस्था में भाई को छोड़कर फरार हुआ , पीड़ित ने भाई और उसकी पत्नी के खिलाफ दी तहरीर, सदर कोतवाली क्षेत्र के टुईयांपुर्वा का मामला, ‘स्वच्छता सर्वेक्षण में गोरखपुर का चौथा स्थान’, चौथे स्थान पर आना बड़ी उपलब्धि
➡दिल्ली-रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का बयान, BJP मस्जिद में ली फोटो को मुद्दा बना रही, बीजेपी जरुरी मुद्दों पर बात नहीं करती है, मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश, BJP नेता मस्जिद पर बयानबाजी कर रहे है
➡जालौन-गर्भवती विवाहिता ने आत्महत्या की, मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुरालीजनों ने विवाहिता पर लगाए थे आरोप, विवाहिता के चरित्र को लेकर लगाए थे आरोप, पति विवाहिता को छोड़ गया था उसके मायके, कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम इकौना की घटना
➡मेरठ -भारी बारिश के जलभराव में उतरे DM वीके सिंह, नगर आयुक्त के साथ जलभराव से रास्ता खाली कराया, कांवड़ियों को जलभराव से निकलने में हो रही थी परेशानी, लेडीज पार्क, इब्ज चौराहे के पास आज हुआ था जलभराव, बारिश के बीच उतरकर पंप से निकलवाया पानी, पार्षद कुलदीप ने मांगी थी DM, नगर आयुक्त से मदद
➡सोनभद्र-शैलेंद्र पटेल के एक और कारनामे का खुलासा, दुद्धी के जाताजुआ में MM-11 का भारी दुरुपयोग, मौके पर सिर्फ 85 घनमीटर खनन किया गया, जबकि 52982 घनमीटर MM-11 जनरेट किया, चंद्रविजय सिंह के DM रहते भारी अनियमितता, तत्कालीन प्रमुख सचिव खनन का आदेश बेअसर, अनिल कुमार ने कहा था कि रिकवरी कराई जाए, लेकिन पट्टाधारक अजय सिंह से रिकवरी नहीं हुई, अजय सिंह पर आजतक न FIR और न ही रिकवरी, सोनभद्र में खनन सिंडिकेट चला रहा शैलेंद्र पटेल, पूर्वांचल के एक विधायक, वरिष्ठ IAS का संरक्षण, बरवाटोला में भी ई परिवहन प्रपत्रों का दुरुपयोग, 1 लाख घनमीटर से ज्यादा MM-11 जनरेट किया, मिर्जापुर में 16 लाख घनमीटर MM-11 का दुरुपयोग
➡आजमगढ़ -पत्नी को पीठ पर लाद DM कार्यालय पहुंचा दिव्यांग, घर तक जाने के लिए रास्ते की लगाई गुहार, गांव में चकबंदी कार्य के चलते रास्ता गायब, दिव्यांग के घर तक जाने वाला रास्ता गायब, डीएम ने दिव्यांग को उपलब्ध कराई ट्राई साइकिल
➡गाजीपुर-कांवड़ियों पर हमला करने का वीडियो वायरल, 20 जुलाई की रात का बताया जा रहा वीडियो, बिजली के पोल पर झंडा लगाने पर हुआ था हमला, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित, नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का मामला
➡सोनभद्र में सड़क हादसे में 2 की मौत, खड़े ट्रक में बाइक ने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत, हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणूकोट मार्ग की घटना
➡लखनऊ-विश्व मांगल्य सभा ने महिला कावड़ यात्रा निकाली, मनकामेश्वर मंदिर से कांवड़ यात्रा निकाली गई, सैकड़ों महिलाएं कांवड़ यात्रा में शामिल हुई, यह कांवड़ यात्रा खाटूश्याम मंदिर पर खत्म हुई
➡लखीमपुर-मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया निरीक्षण, सुहेली नदी के पुनर्जीवित प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, मोदी योगी जी गरीबों को आत्मनिर्भर बना रहे, सरकार बाढ़ कटान को लेकर चिंतित, बड़े पैमाने पर कार्य किया गया
➡लखनऊ-साइबर क्राइम पुलिस ने बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया, 15 शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया गया- DCP, लुलु मॉल के पास फ्रेंड्स कॉलोनी में गिरफ्तारी, पकड़े गए सभी आरोपी 9वीं, 10वीं पास हैं, ये गैंग हाइली एजुकेटेड लोगों को शिकार बनाता था, गिरोह के सरगना राजा सिंह और विशाल यादव है, गेमिंग सट्टा में अधिक लाभ का झांसा देकर ठगते थे, गिरफ्तार अभियुक्तों से डिजिटल उपकरण बरामद, पुलिस इस मामले में और गिरफ्तारियां कर सकती है
➡हाथरस पहुंचे डीआईजी रेंज अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए डीआईजी, रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, डीआईजी ने रिक्रूट्स को पढ़ाया कानून का पाठ
➡उन्नाव -खनन अधिकारी कार्यालय के 2 बाबू गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते अरेस्ट किया, 2 बाबूओं समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार, ओवरलोड वाहन पास कराने को मांगी थी रिश्वत , ट्रांसपोर्टर से 20 हजार की रिश्वत मांगी थी, बाबू संतोष,अमित कुमार समेत 3 को अरेस्ट किया , तीनों घूसखोर गिरफ्तार,सदर कोतवाली में FIR दर्ज, एंटी करप्शन टीम तीनों को लखनऊ कार्यालय ले गई, DM कार्यालय स्थित खनन कार्यालय का मामला
➡लखनऊ-यूपी RERA अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी फिर विवादों में, अपने बेटे को RERA कमेटी का मेंबर बनाया, NCLT के लिए यूपी RERA की कमेटी बनी थी, ऑर्डर कॉपी में लिखा है कि संजय के आदेश से जारी, यूपी RERA में अपने बेटे जयेश को संजय ने शामिल किया, मीडिया में फजीहत के बाद संजय भूसरेड्डी का बयान, बेटे को मार्च में ही हटा दिया था, यूपी सरकार ने RERA अध्यक्ष पर फिर एक्शन नहीं लिया, पहले भी बेहद गंभीर आरोप लगे थे तब भी एक्शन नहीं, इस बार भी आवास विभाग ने जवाब तलब नहीं किया
➡️अयोध्या।आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कल अयोध्या के दौरे पर, दोपहर बाद 3:30 बजे होटल शाने अवध में करेंगे प्रेसवार्ता, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दी जानकारी।
➡️ अयोध्या।वरिष्ठ पत्रकार इंदु भूषण पांडे की सासु मां का आज सुबह 5 बजे हुआ स्वर्गवास, 4 दिन से चन्दन हॉस्पिटल में थीं भर्ती। अंबेडकर नगर के जहाँगीरगंज में होगी अन्त्येष्टि। पति के स्वर्गवास होने के बाद पिछले 5 साल से रहती थी अपने दामाद इंदू भूषण पांडेय के साथ।
➡️अयोध्या। बीकापुर के रघुपुर महावा गांव में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। गांव के निवासी लक्ष्मीकांत मिश्रा की एक सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु हो गई। इससे पहले कोरोना काल में उनकी पत्नी का भी निधन हो चुका था। इस दुखद घटना ने उनकी पांच बेटियों को अनाथ कर दिया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
खबर मिलते ही क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी राजन पाण्डेय ने मानवता की मिसाल पेश की। वे तत्काल परिवार की सहायता के लिए रघुपुर महावा पहुंचे और बच्चियों के लिए तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई। पाण्डेय ने पांचों बेटियों के लिए चारपाई, गद्दे, दरी, चादर और कंबल के 5-5 सेट प्रदान किए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने लगभग तीन महीने का राशन, जिसमें दाल, चावल, आटा, सब्जी, रिफाइंड तेल और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी, परिवार को सौंपा। बच्चियों के लिए कपड़ों की व्यवस्था भी की गई।
राजन पाण्डेय ने बच्चियों को आश्वस्त किया कि वे उन्हें अपनी संतान की तरह पालेंगे और उनके हर सुख-दुख में साथ रहेंगे। उनकी इस संवेदनशील पहल ने न केवल बच्चियों को नया सहारा दिया, बल्कि पूरे गांव में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाया। पाण्डेय ने कहा, “ये बच्चियां अब मेरी जिम्मेदारी हैं। मैं जीवन के अंतिम क्षण तक ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद करता रहूंगा।
राजन पाण्डेय ने जिले के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, जिला पंचायत सदस्यों और समाज के सक्षम लोगों से अपील की कि वे भी ऐसे बेसहारा बच्चों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा, “यह हमारा सामाजिक दायित्व है कि हम अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों का सहारा बनें। एक छोटा सा प्रयास किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।
इस सहायता कार्यक्रम में बब्बन उपाध्याय, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, सोनू तिवारी, शिवा शंकर तिवारी, अंकित पांडेय, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र शुक्ला, बब्बू पांडेय, राहुल राव, करण राव सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली