लखनऊ23अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 11 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें
▶️….बांदा के कोतवाली नगर क्षेत्र के वृंदावन विहार कॉलोनी में एक छात्रा ने अपनी छोटी बहन से विवाद के बाद जहर खा लिया।
परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
▶️…बुलंदशहर में फॉम के गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई।
एनएच 34 पर दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई दीं। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। यह घटना औद्योगिक क्षेत्र स्थित लिब्रा फैक्ट्री में हुई।
▶️….एटा में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। विभिन्न हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया, और शहर मुख्यालय पर सैकड़ों बच्चों ने मार्च निकाला। यह प्रदर्शन आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया था।
▶️….जालौन में एक पुलिसकर्मी के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया।
पुलिस ने चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 1 लाख 75 हजार रुपये, चोरी किए गए आभूषण, कार, अवैध तमंचा और चाकू बरामद किए गए। यह घटना जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र की है। ▶️…..कश्मीर के पहलगाम के बाइसारन में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद घाटी के पर्यटन पर भारी असर पड़ा है. हजारों सैलानी वापस लौटने लगे हैं और श्रीनगर एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जुट गई है. देशभर की ट्रैवल एजेंसियों को बुकिंग रद्द करने के अनुरोध मिल रहे हैं और लगभग 80% टूर पैकेजेज़ रद्द हो चुके हैं.
अगले एक महीने की बुकिंग भी धड़ाधड़ रद्द की जा रही है. कोलकाता, दिल्ली जैसे शहरों में भी यही हाल है. पर्यटन मंत्री और केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. एयरलाइंस को किराया न बढ़ाने की हिदायत दी गई है.
एयर इंडिया और इंडिगो ने अतिरिक्त फ्लाइट्स शुरू की हैं और टिकट रद्द करने या तारीख बदलने पर शुल्क नहीं लिया जा रहा. क्लियरट्रिप और मेकमाईट्रिप जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यात्रियों को सहायता देने में जुटे हैं.
▶️…. अम्बेडकरनगर में हत्या में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 9 अप्रैल को हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका था।
मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। हत्यारों के पास से आलाक़त्ल बरामद किया गया। यह गिरफ्तारी सम्मनपुर थानाक्षेत्र के यहिया कमालपुर से हुई।
▶️…. वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक खराब डिस्प्ले बोर्ड के कारण मची अफरातफरी में एक बुज़ुर्ग यात्री के घायल होने की वजह से रेलवे पर उपभोक्ता फोरम ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह घटना पिछले साल की है. यात्री ने उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दायर किया जिसके बाद यह फैसला आया है.
▶️…..सुल्तानपुर -प्रीतिभोज कार्यक्रम में चोर ने उड़ाया गहनों से भरा बैग, लाखों के जेवरात चोरी होने की बात आ रही सामने
पूर्व सीएमओ डॉ सीबीएन त्रिपाठी के बेटे का था कार्यक्रम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी, नगर के जेल रोड स्थित कुश कैसल मैरिज लॉन का मामला
More Stories
मथुरा 23 अप्रैल 25*पैदल गश्त/निरीक्षण -थाना वृन्दावन श्री बांके बिहारी जी मंदिर*
मथुरा 23 अप्रैल 25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0
मथुरा23अप्रैल 25*श्री श्री कंचनदास वैदिक फाउंडेशन सन्त सुरक्षा मिशन ने पहलगाम में हुये शहीदों को श्रद्दांजलि दी।