November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ23अप्रैल24*अनियंत्रित गाड़ी ने मारी महिला को टक्कर

लखनऊ23अप्रैल24*अनियंत्रित गाड़ी ने मारी महिला को टक्कर

लखनऊ23अप्रैल24*अनियंत्रित गाड़ी ने मारी महिला को टक्कर।

लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

लखनऊ मोहनलालगंज अनियंत्रित व लापरवाह युवक ने मारी महिला को टक्कर ,गौरा निवासी संतोष कुमार पुत्र रामलखन की पत्नी का आरोप है कि जब 23 अप्रैल को अपने खेत मे गेहू काटने जा रही थी तभी विपक्षी प्यारे लाल ने बहुत तेज़ व लापरवाही से अपनी गाड़ी चला रहे थे और उन्हें टक्कर मार दी जिससे उन्हें काफी चोटे आयी , जिसके बाद आस पास के लोगो ने उन्हें उठाया , महिला ने इसकी शिकायत मोहनलालगंज थाने में दर्ज कराई, पुलिस ने महिला की शिकायत अनुसार मामला दर्ज कर लिया है ।

Taza Khabar