लखनऊ23अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-बीजेपी सांसद बृजलाल का बयान, तेजस्वी को सीएम चेहरा बनाने पर बोले, बिहार में इंडिया गठबंधन की हार तय, बिहार चारा घोटाला कैसे भूल सकता है- बृजलाल
➡लखनऊ-बंथरा के धावापुर में आवारा सांड का कहर, सांड ने गिरीश सिंह पर किया हमला, घर के बाहर टहलते समय किया हमला, सांड ने गिराकर सींग से पेट में वार किया, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
➡लखनऊ-DCP ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने छठ घाट का निरीक्षण किया, एडीसीपी सेंट्रल जितेंद्र दुबे, एसीपी हजरतगंज रहे मौजूद
➡फर्रुखाबाद -युवक ने नशे में महिला को घर में घुसकर छेड़ा, महिला ने अपने पति को घटना की दी जानकारी, पति के विरोध करने पर दबंग ने पति को पीटा, महिला के पति पर दबंग युवक ने बोतल फोड़ी. घायल अवस्था में युवक को CHC में कराया भर्ती, कोतवाली कायमगंज बगिया सोहनलाल का मामला
➡लखनऊ-नारी सशक्तिकरण की मिसाल बना सिटी स्टेशन, नॉर्थ इंडिया का पहला ऑल वुमन रेलवे स्टेशन तैयार, रेलवे स्टेशन की कमान संभाल रहीं सिर्फ महिलाएं, सुपरिटेंडेंट से सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाओं के हाथ, 34 महिलाएं संभाल रही हैं रेलवे स्टेशन की कमान, उत्तर भारत का पहला ऑल वुमेन रेलवे स्टेशन बना, सुपरिटेंडेंट, TTE, आरपीएफ, स्टाफ में केवल महिलाएं
➡प्रयागराज -उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, माफिया अतीक के बड़े बेटे उमर को झटका, कोर्ट ने उमर की जमानत याचिका की खारिज, जिला न्यायालय ने जमानत याचिका की खारिज, अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत से इंकार, 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या हुई थी, उमर पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप
➡लखनऊ-पुरानी पेंशन के विकल्प का प्रस्ताव भेजना होगा, DGP मुख्यालय के जरिये ही भेजना होगा प्रस्ताव, विकल्प, प्रस्ताव सीधे शासन को नहीं भेजे जाएंगे, प्रस्ताव DGP मुख्यालय के माध्यम से ही भेजने के निर्देश, गृह विभाग ने सीधे भेजे गए मामलों पर नाराजगी जताई, DIG स्थापना अखिलेश कुमार चौरसिया ने जारी किया आदेश, सभी प्रस्ताव विभागाध्यक्ष की मंजूरी के बाद भेजे जाएं, आदेश एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नरों को भेजा गया
➡लखनऊ-बसपा ने शमसुद्दीन राईन को निष्कासित किया, गुटबाजी पैदा करने के कारण निष्कासन- बीएसपी, BSP लखनऊ, कानपुर मंडल के प्रभारी थे शमसुद्दीन, अनुशासनहीनता के चलते निष्कासित किया- BSP
➡लखनऊ-UIDAI लखनऊ ने राज्यभर में चलाया अभियान, 7,17 वर्ष के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य, समय पर अपडेट नहीं कराने पर आधार हो सकता है निष्क्रिय, स्कूलों में आधार अपडेट कैंप लगाए जा रहे हैं, बेसिक,माध्यमिक शिक्षा विभाग को मिला UIDAI का सहयोग, बीएसए, डीआईओएस और प्रधानाध्यापकों को मिले निर्देश
➡चंदौली-ट्रेन में यात्रियों को घटिया खाना मिल रहा, एक्स पर यात्री ने घटिया खाने की जानकारी दी, अजय ठाकुर ने घटिया खाने की जानकारी दी, अजय स्पेशल ट्रेन से AC कोच से पटना जा रहे थे, यात्री अजय ने जन आहार से फूड ऑर्डर किया था, डीडीयू जंक्शन प्लेटफार्म पर स्थित है जन आहार
➡हापुड़-भारत समाचार की खबर का असर, डग्गामार बस की छत पर बैठाकर यात्रा, पुलिस ने बस का 22500 रुपये का काटा चालान, चालान काटकर बस को किया गया सीज, पिलखुआ क्षेत्र के हाईवे की थी वीडियो
➡उन्नाव-किशोरी की चाकू मारकर हत्या से सनसनी, सुबह पड़ोसी से मामूली विवाद के बाद हत्या
➡बागपत – पटाखा जलाने को लेकर विवाद, संघर्ष में महिला समेत 5 लोग घायल, सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी , छपरौली थाना क्षेत्र के बरदखा गांव में विवाद
➡गोंडा – सुभागपुर में कार-बस में टक्कर का मामला, टक्कर में कार सवार 2 लोगों की मौत, मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष, नीरज की मौत उसके दो बच्चे,पत्नी घायल, गोंडा बलरामपुर रोड के सुभागपुर की घटना
➡हापुड़- किशोरी के आत्महत्या करने का मामला, एसपी ज्ञानंजय सिंह का लापरवाही पर एक्शन, एसपी ने थानेदार विजय कुमार सस्पेंड किया, साइलो चौकी जसवंत कुमार को सस्पेंड किया, छेड़छाड़ की घटना को अफसरों से छुपाया था, कई दिन बाद दर्ज किया गया था मुकदमा
छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने आत्महत्या की, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का मामला
➡संभल- मौलाना फिरोज खां ने कराया भाई दूज का तिलक, मंत्री गुलाब देवी से कराया भाई दूज का तिलक, मंत्री गुलाब देवी से रक्षा बंधन पर राखी भी बधवाते हैं
➡बदायूं – शोहदों ने युवती से छेड़छाड़ की, खेत पर भूसा लेने गई युवती से छेड़छाड़, शोर मचाने पर युवती को मारने की दी धमकी, भाई ने पुलिस को तहरीर मुकदमा दर्ज , उघैती थाना क्षेत्र का मामला
➡चन्दौली- नहर में नहाने के दौरान किशोर डूबा , गांव के गोताखोर बच्चे की तलाश में , चकिया कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अमरोहा- महिला से की जमकर मारपीट, घर में घुसकर परिवार को पीटा, रिवॉल्वर तानते हुए दी धमकी, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, थाना सैदनगली क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡बाराबंकी – पटरियों के बीच फंसा अज्ञात बुजुर्ग का शव , 30 मिनट से रेलवे ट्रैक पर खड़ी है मालगाड़ी, ट्रेन के नीचे फंसे शव को निकालने की कोशिश, थाना लोनीकटरा क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – 25 अक्टूबर को ढहाया जाएगा मेरठ का सेंट्रल मार्केट , SC में सुनवाई से पहले जिला प्रशासन ने तारीख तय की, पुलिस, प्रशासन, आवास विकास परिषद मिलकर करेंगे कार्रवाई , 27 अक्टूबर को SC में राज्य सरकार को देना है जवाब , 10 महीने से SC के आदेश पर आवास विकास का “नो एक्शन” , हाल ही में 3 मुकदमे दर्ज हुए, अब ध्वस्तीकरण पर एक्शन , सबसे पहले 661/6 प्लॉट पर बने कॉम्प्लेक्स का होगा ध्वस्तीकरण, कॉम्प्लेक्स के 22 मालिकों पर हाल ही में दर्ज हुआ है मुकदमा
➡वाराणसी- पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़, तस्करों ने भगाने के लिए की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर हुआ घायल, घायल तस्कर की पहचान गोलू नट के रूप में , पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में करवाया भर्ती, दूसरे तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस की टीम
रोहनिया थाना क्षेत्र का मामला
————————————–

More Stories
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।
25अक्टूबर2025*छा गये राना जी- 4 विकेट लेकर चार चांद लगा दिये😘🇮🇳
सहारनपुर25अक्टूबर25*सुंदरपुर क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटा वन विभाग*