November 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ23अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ23अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ23अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- मुख्य निर्वाचन कार्यालय में आयोजित हुई बैठक, राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक की गई, 18-19 आयु वर्ग के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण,मतदाता जागरूकता अभियान के निर्देश, युवा मतदाताओं पर विशेष जोर देने के निर्देश दिये गए , मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तय , 6 जनवरी 2025 को अंतिम सूची का प्रकाशन, युवा मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान, छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश.

➡लखनऊ- प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ,जोन 3 के फैजुल्लागंज दो-तीन में मिली भारी गंदगी ,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में मिला गंदगी का अंबार , इलाकों में महीनों से नहीं हुई थी नालों की सफाई, जोन तीन के जोनल अधिकारी को मौके पर फटकारा, प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने वेतन काटने के दिये निर्देश, साफ सफाई की बदहाली देख नाराज हुए सुरेश खन्ना

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित भावांजलि कार्यक्रम, पंडित रामकिंकर उपाध्याय जी का जन्म शताब्दी वर्ष , रामकिंकर उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजन, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन, देश और धर्म के लिए इनकी निस्वार्थ भावना थी-CM, हमारा धर्म बनता है हम उन्हें याद रखें-सीएम योगी, जिनका जीवन राम के जीवन के लिए समर्पित था-CM, कोई भी कार्य बिना अखंड रामायण के नहीं हो सकता-CM

➡लखनऊ- आगामी त्योहारों को लेकर चलाया जा रहा अभियान, अवैध शराब निर्माण,बिक्री और तस्करी पर पैनी नजर , चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में की कार्रवाई, मोहनलालगंज क्षेत्र के इंद्रजीत खेड़ा में की गई कार्रवाई, गोसाईगंज के कबीरपुर गांव में छापेमारी की कार्रवाई , 20 लीटर अवैध कच्ची शराब पुलिस टीम ने की बरामद, 150 किलोग्राम लहन किया नष्ट,2 अभियोग पंजीकृत.

➡लखनऊ- यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक्स पर किया पोस्ट , सूरज की तरह जो हमारी दुनिया को रोशन करता है-DGP, कांस्टेबल सूरज गुप्ता ने एक क्षण को रोशन कर दिया, वीरतापूर्ण प्रयासों से अंधेरे के क्षण को रोशन कर दिया-, उनका जीवन बचाने वाला सीपीआर एक मौके लेकर आया, जरूरतमंद व्यक्ति के लिए आशा,दूसरा मौका लेकर आया, मुझे उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए गर्व हो रहा है-डीजीपी, प्रशस्ति डिस्क प्रदान करते हुए गर्व हो रहा है,शाबाश, सूरज.

➡लखनऊ- बहराइच हिंसा मामले में लखनऊ कोर्ट में हुई सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दोनों पक्षों को सुना, हाईकोर्ट ने सुनने के बाद दोनों पक्षों को आदेश दिया, अपने अपने साक्ष्य,दस्तावेज पेश करने के आदेश दिए हैं, लखनऊ HC में मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी, बहराइच में PWD के द्वारा दिए नोटिस पर रोक जारी रहेगी, HC की लखनऊ बेंच के द्वारा 4 नवंबर तक रोक जारी रहेगी, बहराइच मामले में 4 नवंबर तक रोक जारी रहेगी.

➡लखनऊ- UP को उद्यम प्रदेश के रूप में परिवर्तित कर रही सरकार , ग्रेटर नोएडा के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण नई स्कीम लेकर आई, ग्रेटर नोएडा के केपी-05, एमयू, सेक्टर 10, ईटीए-02 के लिए स्कीम, केपी-01 और टेकजोन-4 में इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के लिए स्कीम, इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के लिए ई-ऑक्शन की नई स्कीम आई, इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के लिए ई-ऑक्शन की नई स्कीम लायी सरकार, 13 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के आवंटन के लिए लगेगी करोड़ों की बोली, आवंटन के लिए करोड़ों की बोली लगा सकेंगे आवेदनकर्ता, आवंटन के लिए 24 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शुरू की तैयारी.

➡वाराणसी- उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में जुटी सरकार, स्वास्थ्य सेवाओं,बुनियादी ढांचों में सुधार होंगे, वाराणसी जिले ने एक मिसाल कायम की है, मातृ एवं शिशु देखभाल के क्षेत्र में मिसाल कायम की, अपने सफल प्रयासों से एक मिसाल कायम की है, मातृ व शिशु देखभाल में अनुकरणीय मॉडल बना वाराणसी, मातृ एवं शिशु देखभाल में प्रदेश में वाराणसी आगे रहा , तीन सालों से लगातार टॉप-5 की सूची में है शामिल, जटिल प्रसव में सिजेरियन प्रकिया में 700 प्रतिशत का इजाफा, कम वजन वाले शिशुओं की देखभाल में जबरदस्त सुधार, वाराणसी में शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी आई, वाराणसी में नवजात मृत्यु दर में भी आई भारी कमी.

➡मेरठ – मिलावटी,डीजल चोरी के खेल का बड़ा खुलासा,नकली, मिलावटी डीजल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी ,HPCL के डिपो के कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था खेल ,GPS बंद करके नकली डीजल की फैक्ट्री में पहुंचते थे टैंकर ,20 हजार लीटर के टैंकर से 4 हजार लीटर डीजल चोरी,चोरी कर मिलाते थे हाइड्रोकार्बन सॉल्वेंट ,मिलावट करके पेट्रोल पंप पर भेजे जाते थे टैंकर ,हर रोज पांच लाख से ज्यादा की हो रही थी कमाई ,फैक्ट्री मालिक मनीष सहित 6 आरोपी गिरफ्तार , टैंकर में 30 हजार लीटर मिलावटी डीजल भी बरामद,एसपी सिटी ने घेझा गांव में छापेमारी कर किया खुलासा

➡मिर्जापुर- मिर्जापुर में दो वर्ष पूर्व बनी सड़क हुई ध्वस्त, लापरवाही पूर्वक किया गया था सड़क निर्माण, पैचिंग वर्क किए बिना ही अधूरी छोड़ दी सड़क, दोनों छोर पर बह गई नवनिर्मित सड़क, साइड वॉल के अंदर भी धंस गई सड़क भटौली पुल जाने के लिए बनाई गई थी सड़क, शिकायत के बाद भी ठेकेदार, विभाग ने नहीं ली सुध, मझवां विधानसभा क्षेत्र के भटौली गांव का मामला.

➡प्रयागराज – श्रीकृष्ण जन्मभूमि,ईदगाह विवाद मामले में बड़ा फैसला, हाईकोर्ट में मथुरा विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर फैसला, याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई का रास्ता हुआ साफ, मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल रिकॉल अर्जी की खारिज, जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने सुनाया फैसला, 6 नवंबर को दोपहर 2 बजे होगी मामले की अगली सुनवाई

➡बिजनौर- संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला युवक का शव, तीन दिन से लापता था मृतक युवक सुरेश, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम, बिट्टू नामक व्यक्ति से सुरेश का हुआ था विवाद, बिट्टू और मृतक सुरेश एक कोल्हू पर करते थे काम, पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना धामपुर क्षेत्र के धामपुर-नूरपुर मार्ग का मामला.

➡आगरा – ताजमहल तेजोमहालय विवाद मामला, हिंदू त्योहारों पर ताजमहल में पूजा को लेकर हुई सुनवाई, एएसआई का नकल मांगने वाला प्रार्थना पत्र खारिज, मुस्लिम पक्षकार बनने को लेकर 12 नवंबर को होगी सुनवाई, हिंदूवादी संगठनों ने लघुवाद न्यायालय में दायर किया था वाद, ताजमहल को तेजोमहालय बता मांगी थी पूजा की अनुमति, न्यायाधीश मृत्युंजय ने एएसआई का प्रार्थना पत्र किया खारिज.

➡मेरठ- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे,पिस्टल बरामद, हथियार बनाने के उपकरण भी फैक्ट्री से बरामद, 2 हथियार तस्कर असलम, परवेज़ को पकड़ा, मेरठ सहित कई राज्यों में करते थे हथियारों की सप्लाई, दोनों हथियार तस्करों पर दर्जनों मुकदमे है दर्ज, कोतवाली,लोहियानगर पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई.

➡रायबरेली- मानिसक रूप से विक्षिप्त युवक की दबंग ने की पिटाई, गांव के ही रहने वाले कई दबंगों ने जमकर की पिटाई, मामूली बात पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को पीटा , शिकायत के बाद भी दबंगों पर नहीं की गई कार्रवाई, पीड़ित के परिजनो ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, भदोखर थानां क्षेत्र के बरगदहा की घटना.

➡हरदोई- लापता बच्चे का खेत में मिला क्षत-विक्षत शव, हत्या कर शव को दफनाने की जताई आशंका, बेटे को पिता ने खेत से भेज दिया था घर, रास्ते से ही बच्चा हो गया था लापता, पुलिस, परिजन तभी से बच्चे की कर रहे थे तलाश, पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, टीम गठित कर शीघ्र खुलासा करने का दिया आश्वासन, हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के लालपुर का मामला.

➡मेरठ- अवैध पटाखों के गोदाम पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में गोदाम से अवैध पटाखे बरामद, एक्सपायरी डेट का खाने का सामान, कोल्ड ड्रिंग बरामद, भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट का सामान किया था स्टॉक, खाने के सामान के साथ ही पटाखे की पेटियां मिली, पुलिस ने फूड विभाग को दी सूचना जांच जारी, सदर बाजार देहली गेट क्षेत्र में हुई थी छापेमारी.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चलते खाई में गिरा , 11 हजार की लाइन के खंभे से टकराकर खाई में पलटा, आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति हुई ठप, ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रुप हुआ घायल, बछरावां थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के पास की घटना.

➡अमेठी- सपा नेता शिव प्रताप यादव के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, तहसील परिसर के अंदर हुई मारपीट का वीडियो वायरल, जमीनी विवाद को लेकर तहसील परिसर पहुंचे थे सपा नेता, मौके पर पहुंचे विपक्षी लोगों ने बहस, हाथापाई शुरू की, तहसील परिसर के अंदर दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट , सपा नेता ने पूरे मामले को लेकर पुलिस को दी तहरीर, पुलिस तहरीर लेकर जांच एवं विधिक कार्रवाई में जुटी , अमेठी कोतवाली के बगल तहसील के अंदर का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- असली यूरिया से नकली यूरिया बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, किसानों के लिए अनुदानित यूरिया से बनाई जाती थी नकली यूरिया, डीजल एग्जॉस्ट फ्लुएड तैयार करने में किया जाता था प्रयोग, फैक्ट्री से 85 बोरी अवैध अनुदानित यूरिया, पिकअप, वाहन बरामद , वाहनों में प्रयोग होने वाले यूरिया बनाने का होता था काम , कई प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम से पैकिंग कर होती थी सप्लाई, बस्ती जनपद के हरैया का रहने वाला बताया जा रहा मालिक, बंद पड़ी राइस मिल में संचालित हो रही थी नकली यूरिया, टांडा SDM, टांडा CO, जिला कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई, इब्राहिमपुर क्षेत्र के मीरानपुर सदर में संचालित हो रही थी फैक्ट्री.

➡इटावा- जनपद में हो रही चोरी को पुलिस रोकने में नाकाम, बीती रात 5 घरों में एक साथ हुई चोरी से मचा हड़कंप,लाखों के जेवरात और नगदी चोर लेकर हुए फरार ,नकाबपोश चोरों का स्थानीय लोगों ने किया पीछा ,पीछा करने पर चोरों ने किया असलाह से किया फायर ,थाना बकेवर क्षेत्र के बहेड़ा गांव में चोरी की हुई घटना

➡सुल्तानपुर- पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह जेल से रिहा, हत्या की साजिश रचने के मामले में हुई थी सजा ,सुल्तानपुर कोर्ट ने कल किया था दोषमुक्त ,दोषमुक्त होते ही जेल से बाहर आये राजेश विक्रम , पूर्व ब्लॉक प्रमुख का समर्थकों ने किया स्वागत, दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ जेल से बाहर आये,काफिले में शामिल गाड़ियों पर दिखा भाजपा का झंडा , नगर कोतवाली के अमहट स्थित जिला जेल का मामला

➡कानपुर – नौकरानी ने घर से पार किए लाखों के जेवर,लेदर कारोबारी के अपार्टमेंट में काम करती थी युवती ,डुप्लीकेट चाबी लगाकर पार किया 25 लाख की ज्वेलरी ,सीसीटीवी फुटेज में घर के अंदर आती दिखी नौकरानी ,पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर थाने में दर्ज किया केस, कानपुर परेड स्थित नया चौक इलाके का मामला

➡रूस- जिनपिंग से मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा , शांति,स्थिरता प्राथमिकता होनी चाहिये-पीएम,एक दूसरे का सम्मान होना चाहिये-पीएम मोदी ,पीएम मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय बैठक खत्म हुई ,5 साल के बाद हमारी मुलाकात हुई-पीएम मोदी ,हमारे लोगों के लिए संबंध अहम-पीएम मोदी,सीमा पर सहमति का स्वागत-पीएम मोदी , रूस के कजान में दोनों की बैठक हुई

➡श्रावस्ती – DM ने SP के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर की पेट्रोलिंग , त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा ,DM ने सुरक्षा कर्मियों को सक्रिय रहने के दिए निर्देश , ग्रामीणों से समस्याओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की

➡बागपत- बागपत की रमाला पुलिस ने फर्जी दारोगा को पकड़ा,वर्दी पहनकर लोगों पर रोब ग़ालिब कर करता था ठगी ,मुजफ्फरनगर का रहने वाले फर्जी दारोगा यश ,नौकरी दिलवाने के नाम पर की थी 50 हजार की ठगी ,पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है आरोपी ,रमाला थाना पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी

➡फतेहपुर – दो लुटेरों ने महिला के गले से छीनी सोने की चेन,बाइक पर सवार होकर आए थे दो शातिर लुटेरे ,शिक्षिका के गले से चेन लूट कर फरार हुए लुटेरे ,मोहल्ले के लोगों ने बदमाशों का किया पीछा , आर के पुरम कलक्टर गंज इलाके का मामला

➡हरदोई- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर , टक्कर से 1 महिला की मौत, दूसरी घायल , डंपर चालक डंपर लेकर मौके से हुआ फरार, दोनों बहने ईंट भट्ठा पर करती थी मजदूरी, सांडी क्षेत्र के पक्षी विहार पुलिया के पास की घटना.

➡गोंडा- गोंडा में जल निगम के ठेकेदार की दबंगई ,मकान की नींव से सटाकर चलाई ट्रेंच मशीन ,मशीन से मकान का अंडरग्राउंड पाइप फटा ,पाइप फटने से शुरू हुआ जल भराव ,मौके से भाग निकले ठेकेदार और जिम्मेदार , गोंडा के बालपुर बाजार का पूरा मामला

➡दिल्ली- दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट, भाजपा दिल्लीवालों से इतनी नफ़रत करने लगी है-आतिशी, हरियाणा,यूपी की अपनी सरकारों को इस्तेमाल कर रहे-आतिशी, दिल्ली के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल करने लगी है, इसका उदाहरण है कि, हरियाणा से छोड़े जा रहा दूषित पानी, यमुना में अमोनिया का स्तर बहुत ज़्यादा बढ़ गया है-आतिशी, इससे पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है-सीएम आतिशी, जहरीला पानी यमुना को प्रदूषित कर रहा है-आतिशी.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.