January 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ22मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों की बड़ी खबरें

लखनऊ22मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों की बड़ी खबरें

लखनऊ22मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों की बड़ी खबरें

[22/05, 6:22 am] +91 99395 48053: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*22- मई- बुधवार*

👇🏻
*=============================*

*1* उत्तर प्रदेश और दिल्ली में तैयारियों को धार देंगे PM मोदी, ममता के गढ़ में गरजेंगे शाह-नड्डा

*2* पीएम बोले- इंडी गठबंधन की डूब रही है नाव, सपा-कांग्रेस ले रहे झूठ का सहारा

*3* 270 से कम नहीं 370 तो बिल्कुल नहीं… प्रशांत किशोर ने बता दिया बीजेपी को मिल रही हैं पिछले चुनाव के करीब सीटें

*4* प्रशांत किशोर बोले- भाजपा 370 सीटें नहीं जीत रही, नतीजे 2019 के जैसे रहेंगे, लोगों में PM मोदी के खिलाफ गुस्सा नहीं

*5* लोकसभा चुनाव-2024: शाह बोले- 5वें चरण के बाद BJP 310 सीटें जीत रही; जयराम ने कहा- 4 जून हमारे लिए 2004 जैसा मौका होगा

*6* भास्कर इंटरव्यू में खड़गे बोले- भाजपा का 400 पार मजाक, I.N.D.I.A 300 से ज्यादा सीटें जीतेगा, हमारे लिए जनता खुद चुनाव लड़ रही

*7* ईरान जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

*8* भारत पहुंचा कोरोना के केपी1 और केपी 2 वैरिएंट का संक्रमण, सिंगापुर में इसी ने मचाई है तबाही

*9* एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम में सचिन पायलट ने कहा बीजेपी का 400 पार का नारा उनका अंहकार है, इंडिया अलायंस बदलाव चाहता है, राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी,और युपी हरियाणा, बिहार महाराष्ट्र में हम अधिकांश सीटें जीतेंगे

*10* पुणे एक्सीडेंट केस: फडणवीस ​​​​​​​बोले- कोर्ट का फैसला चौंकाने वाला, जुवेनाइल बोर्ड ने नरम रुख अपनाया; आरोपी नाबालिग जमानत पर, बिल्डर पिता सहित 5 गिरफ्तार

*11* मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट बोला- वे प्रभावशाली, गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं; हफ्ते में एक बार बीमार पत्नी से मिल सकेंगे

*12* हरियाणा में किसानों ने अनिल विज को घेरा, हाथ जोड़ बोले- गोली जिसके भी आदेश से चली हो,उस वक्त मैं गृहमंत्री था, मैं जिम्मेदारी लेता हूं

*13* हरियाणा में पूर्व CM खट्‌टर का जबरदस्त विरोध, ब्राह्मणों के कार्यक्रम में भाषण देने से रोका; प्रधान बोले- बिना बुलाए आए मनोहर लाल

*14* सीढ़ियां चढ़ रहे थे भाजपा प्रत्याशी, अचानक लगी ठोकर, सीएम योगी के सामने ही मंच पर गिरे सांसद जगदम्बिका पाल

*15* खुशखबरी, RTO जाकर टेस्ट देना जरूरी नहीं; 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बने नए नियम

*16* राजस्थान में आज से हीटवेव का अलर्ट, सभी कलेक्टर-SDM के अवकाश निरस्त; मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी

*17* कोलकाता ने चौथी बार IPL फाइनल में मारी एंट्री… हार के बाद भी हैदराबाद के पास एक और चांस
*=============================*
[22/05, 7:28 am] +91 6200 421 979: *🔰 सम्पूर्ण भारत का मई 22, 2024 का मौसम पूर्वानुमान 🔰*

*♦️देश भर में मौसम प्रणाली:*

♦️तमिलनाडु के आंतरिक भाग पर एक परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 तक फैला हुआ है।

♦️उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

♦️इस चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और झारखंड होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है।

♦️एक ट्रफ रेखा मध्य महाराष्ट्र से कर्नाटक तट तक फैली हुई है।

*♦️पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल*

♦️पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, सिक्किम, लक्षद्वीप और अंडमान, निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल और असम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

♦️दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।

♦️ओडिशा, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हल्की बारिश हुई।

♦️उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

♦️ गुजरात क्षेत्र, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई।

*♦️अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि*

♦️केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

♦️तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

♦️ सिक्किम, लक्षद्वीप उत्तराखंड और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

♦️पश्चिमी हिमालय, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

♦️हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू चल सकती है।
[22/05, 7:31 am] Anju Agarwal Knp: ♦️लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज़ — लखनऊ मे पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़

चिनहट मे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अंधाधुंध कार मे फायरिंग करने वाले बदमाशों के साथ मुठभेड़

मुठभेड़ मे चिनहट के हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी के पैर मे लगी गोली

एक साथी शेखर कौशल अँधेरे का फायदा उठाकर फरार – पुलिस

बिना नंबर की कार सवार 2 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

पुलिस पार्टी और बदमाशों कर बीच जमकर हुई फायरिंग

देवा रोड पर घेराबंदी के दौरान हुई फायरिंग के बाद दयाल फ़ार्म कर अंदर आकर फंसे बदमाशों के साथ मुठभेड़

स्विफ्ट कार से भाग रहे बदमाशों को चिन्हट के दयाल फ़ार्म पर देवा रोड मे पुलिस की हुई घेराबंदी

पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुचे

फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया

मौके पर कार बिना नंबर की स्विफ्ट कारऔर .32 बोर की पिस्टल समेत कई कारतूस के खोके बरामद

दयाल फ़ार्म के अंदर पुलिस ने
घेराबंदी कर कर किया बदमाश का एनकाउंटर

घायल बदमाश नितिन कुण्डी को लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया

चिनहट के दयाल फ़ार्म के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़
[22/05, 8:57 am] +91 94566 47591: *लखनऊ में मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी को मारी गोली: बिना नंबर की कार से जा रहा था; पुलिस ने रोका तो फायरिंग की*
[22/05, 9:10 am] Anju Agarwal Knp: ♦️बदायूं
पानी की टंकी में एक दर्जन के करीब बंदर मिले मृत
जल जीवन मिशन के तहत हुआ था टंकी का निर्माण
सूचना पर पहुंचे प्रधान ने लापरवाही करने का आरोप
जल विभाग ठेकेदार एवं चौकीदार पर लगाया आरोप
पुलिस को शिकायती पत्र देकर बंदरों के पोस्टमार्टम की मांग
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव का मामला
[22/05, 9:17 am] +91 99935 10721: *लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद मध्यप्रदेश में फिर होंगे उपचुनाव*
*!!.मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद 7 सीटों पर उपचुनाव हो सकता है, सिंधिया और दिग्विजय के जीतने की स्थिति में राज्यसभा का भी उपचुनाव संभव.!!*
*✍️ रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर सवाददाता सतना मैहर*
✍️Ⓜ️मध्य प्रदेश में डेढ़ दशक में विधानसभा में 66 सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं। अब लोकसभा चुनाव के बाद फिर 7 सीटों पर उपचुनाव की छाया है। इन सीटों पर मौजूदा विधायक और राज्यसभा सदस्यों के चुनाव लड़ने के कारण यदि वे जीतते हैं तो उपचुनाव होंगे। सबसे अहम शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा सीट है। शिवराज के लोकसभा चुनाव जीतने पर टिकट का फैसला चुनातीपूर्ण होगा। वजह ये कि दो दशक से शिवराज ने इस सीट को अपना व परिवार का गढ़ बना रखा है। शिवराज के बेटे कार्तिकेय का नाम अक्सर टिकट के लिए उभरता रहा है। इस सीट के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की राज्यसभा सीटों को लेकर सियासी समीकरण उलझेंगे।
*कार्तिकेय को माना जाता है टिकट का दावेदार*
शिवराज ने 2003 का विस चुनाव तत्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ लड़कर हारा था, लेकिन भाजपा की सरकार बनी। फिर उमा भारती और बाबूलाल गौर के बाद शिवराज नवंबर 2005 में सीएम बने। तब बुदनी सीट से उपचुनाव लड़कर जीते। तब से बुदनी पर शिवराज का कब्जा है। चुनावों में शिवराज अपने पुत्र कार्तिकेय और पत्नी साधना को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपते रहे हैं। ऐसे में कार्तिकेय को टिकट का दावेदार माना जाता है, लेकिन शीर्ष नेतृत्व की गाइडलाइन आड़े आ सकती है। शिवराज लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो उपचुनाव में कार्तिकेय को टिकट को लेकर सवाल उठेंगे। किसी दूसरे को टिकट दिया जाता है तो यह शिवराज के गढ़ का हस्तांतरण जैसा कदम माना जा सकता है। दोनों सूरत में चयन मुश्किल होगा।
*कांग्रेस के 4 विधायकों ने लड़ा है लोकसभा चुनाव*
कांग्रेस की ओर से 4 मौजूदा विधायकों या उनमें से किसी के भी लोकसभा चुनाव जीतने पर उस विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की स्थिति बन सकती है। अभी कांग्रेस के भांडेर विधायक फूलसिंह बरैया ने भिंड संसदीय क्षेत्र से, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाह ने सतना से, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को ने शहडोल से और डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मंडला संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा है। इनके जीतने की स्थिति में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय समीकरणों पर असर होगा।
*उपचुनावों की सियासत बड़ी पुरानी 2020 में सत्ता परिवर्तन का*
मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 विधायकों के साथ कांग्रेस से भाजपा में जाने के बाद 28 सीटों पर उपचुनाव हुए। इनमें 22 सिंधिया के साथ दल बदलने वाले थे तो बाकी भाजपा के जरिए दलबदल करने वाले और निधन से खाली 3 सीटों पर उपचुनाव हुए। 19 सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया। इसके बाद भाजपा की सरकार बनी।
[22/05, 9:19 am] +91 99565 72792: *सुल्तानपुर ब्रेकिंग* :-

बसपा सुप्रीमो मायावती का आगमन आज। बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा के समर्थन में करेंगी जनसभा। मायावती की जनसभा को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित।आगमन को लेकर तैयारियां पूरी। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के मोतीगंज में आज होगी जनसभा।
[22/05, 10:03 am] +91 75228 59004: *सुल्तानपुर*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन आज। बीजेपी प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद मेनका गांधी के समर्थन में करेंगे जनसभा। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर भाजपाई उत्साहित। तैयारियों में जुटे बीजेपी नेता और कार्यकर्ता।कादीपुर के कस्बे स्थित जूनियर हाईस्कूल मैदान पर होगी सीएम योगी की जनसभा।
[22/05, 10:06 am] +91 94566 47591: *प्रयागराज*

इलाहाबाद हाईकोर्ट का SC/ST एक्ट को लेकर फैसला

‘सार्वजनिक रूप से किए अपराध पर लागू होगा SC/ST एक्ट’

SC/ST एक्ट की धारा 3 (1) आर की कार्रवाई रद्द हुई

बलिया के पिंटू सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत

‘अपराध सार्वजनिक रूप से नहीं किया तो कार्रवाई नहीं होगी’
[22/05, 10:32 am] +91 75228 59004: *🅰️पारा चढ़ने से बिजली की खपत का बना नया रिकॉर्ड, 590.6 मिलियन यूनिट पहुंची मांग*

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में पारा 40 डिग्री के पार हो गया है। पारा चढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की खपत का नया रिकॉर्ड बना दिया।

गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश में लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है। 20 मई को सर्वाधिक 590.6 मिलियन यूनिट बिजली की मांग पहुंच गई। लोकल फाल्ट के चलते बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हैं। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटना सामने आ रही है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में पारा 40 डिग्री के पार हो गया है। पारा चढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की खपत का नया रिकॉर्ड बना दिया। पांचवें चरण के चुनाव के दिन यानी 20 मई को बिजली की खपत ने नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दिन बिजली की मांग 590.6 मिलियन यूनिट (एमयू) पहुंच गई।

भीषण गर्मी में खपत बढ़ने के साथ ही बिजली की अधिकतम मांग 28,092 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। हालांकि, रिकॉर्ड आपूर्ति के बावजूद प्रदेशवासियों को लोकल फाल्ट के चलते बिजली की आवाजाही से जूझना पड़ रहा है। लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मरों के दगने और केबल के जलने से कई जगह घंटों बिजली कटौती हो रही है।
[22/05, 11:24 am] +91 94566 47591: *मैनपुरी ब्रेकिंग*

देर रात घर से लापता हुई 17 वर्षीय बालिका

चारपाई के पास मिला दुपट्टा और खून के निशान

परिजनों ने थाने में गुमशुदगी करायी दर्ज

डॉग स्कॉड टीम पूरे गांव में कर रही तलाश

मौके पर सीओ समेत भारी पुलिस बल

थाना क्षेत्र कुरावली के ग्राम जमलापुर का मामला।
[22/05, 12:05 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, “…लगता है भाजपा ने भूतपूर्व इलाहाबाद(प्रयागराज) और लालगंज की भीड़ देखी नहीं है। अगर देख ली होती तो शायद उन्हें पता चल जाता कि हवा भाजपा के खिलाफ है। आज किसान हों, मजदूर हों, नौजवान हों, सब सड़क पर हैं और अपना हक मांग रहे हैं… छठे चरण में भी समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन, भाजपा से कहीं आगे नजर आएंगे।”
[22/05, 12:06 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार: छपरा में हुए विवाद पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “हम लोगों ने जांच के लिए कहा है… इसकी जांच होनी चाहिए… इतने पुलिस वाले उनके साथ क्यों घुम रहे हैं। ये जांच का विषय है। पाटलीपुत्र में भी लालू यादव या राबड़ी के अंगरक्षक मीसा भारती के साथ घूम रहे हैं… जांच करने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी। एक ही बूथ पर अगर कोई(रोहिणी आचार्य) उम्मीदवार दो बार जाकर परेशान करे तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है…”
[22/05, 12:07 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश: प्रयागराज लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उज्ज्वल रमन सिंह ने कहा, “हमारी तैयारी पूरी है…जिस तरह से अपार जनसमर्थन मिल रहा है, मुझे विश्वास है कि परिवर्तन की बयार बह रही है और अच्छे नतीजे आएंगे…यह डबल इंजन की सरकार बनाम जनता का चुनाव है…”
[22/05, 12:08 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने कहा, “…मैं दिल्ली में लोगों से मिलता हूं… वे मुझसे पूछते हैं कि 9 दिनों से स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं?… अरविंद केजरीवाल का चुप बैठना सब कुछ बता देता है… ये(AAP) अब ‘दिल्ली विरोधी, महिला विरोधी पार्टी’ (ANTI DELHI, ANTI WOMEN PARTY) बन गई है… संजय सिंह जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और वे कबूल भी लेते हैं कि स्वाति मालीवाल के ऊपर उत्पीड़न हुआ है… तीन दिनों के बाद विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी में लखनऊ लेकर जाते हैं… अगर इस मामले में विभव कुमार की भागीदारी नहीं है तो उन्होंने अपने फोन को फॉर्मेट क्यों किया?… मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी फुटेज गायब करना, विभव कुमार को वहां पर छिपा कर रखना ये दर्शाता है कि इस मामले में विभव कुमार का ही हाथ है।”
[22/05, 12:09 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश: प्रयागराज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने कहा, “…मैं सब जगह जा रहा हूं और जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। जनसमर्थन मिल रहा है…निश्चित रूप से इस बार भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे…”
[22/05, 12:10 pm] +91 94151 97071: 🆔राजस्थान: जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, “पिछले 24 घंटों में इस सीजन में पहली बार राजस्थान में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है…पश्चिमी राजस्थान के सभी स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है…हीट वेव की परिस्थिति अधिकतर भागों में बनी हुई है…जैसलमेर में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है…अगले 48 से 72 घंटों में राजस्थान के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान में और 1-2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी…अगले 5 दिनों तक हीट वेव का दौर जारी रहेगा…”
[22/05, 12:10 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज: उत्तर प्रेदश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “…आजादी के बाद देश में लगातार सत्ता में रहने के बाद झूठ कांग्रेस बोलती है। कांग्रेस तो झूठ बोलने की मशीन है। उनके पास हमारे खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। जब भी कांग्रेस की सरकार रही उन पर बड़े-बड़े भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगते रहे लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ एक भी आरोप नहीं है। पीएम मोदी ने गरीबों की भलाई के लिए 10 सालों में जितने काम किए वे(कांग्रेस) 60 सालों में भी नहीं कर सकते… उनको विकसित भारत का स्वप्न देखने का भी साहस नहीं हुआ और पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का नारा भी दे चुके हैं।”
[22/05, 12:11 pm] +91 94151 97071: 🆔पुंछ, जम्मू-कश्मीर: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “कश्मीर के लोग खासकर नौजवान तबका भाजपा से बहुत नाराज हैं और वे अपनी नाराजगी का जवाब वोट से देना चाहते हैं… जुल्म का जवाब वोट से… कश्मीर में तो आप विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकते हैं तो आप करें तो करें क्या?…”
[22/05, 12:12 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार भाजपा ने भोजपुरी गायक पवन सिंह को NDA के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए निष्कासित कर दिया।

पवन सिंह ने पहले स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी।
[22/05, 12:14 pm] +91 94151 97071: 🆔जौनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अब तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति ये है कि जब वे सत्ता से कोसों दूर है तब वे अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे है्। रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट… जब ये सत्ता में रहे होंगे तब इन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का खून कैसे चूसा होगा, कैसे शोषण किया होगा। ये किसी से छिपा नहीं है… लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के माध्यम से भाजपा 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से अग्रसर हो रही है… ”
[22/05, 12:14 pm] +91 94151 97071: 🆔मंडी (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश मंत्री और कांग्रेस मंडी लोकसभा सीट के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ” मैंने उनसे (कंगना रनौत) कठिन सवाल पूछे हैं, लेकिन वह हमेशा महिला विरोधी रुख के पीछे छिपने की कोशिश करती हैं।…उनका मनोरंजन का समय अब ​​हिमाचल प्रदेश में पूरा हो गया है। उन्होंने बहुत से ऐसे बयान दिए हैं जिसे लोग सुनने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाते। वह कॉमेडियन कपिल शर्मा को अच्छी टक्कर दे रही हैं। मुझे लगता है कि उन्हें 4 जून के बाद मुंबई वापस जाकर अपनी बची हुई फिल्में करनी चाहिए या फिर ‘कॉमेडी शो विद कंगना रनौत’ शुरू कर दें।’
[22/05, 12:15 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता अतिशी ने कहा, “अब भाजपा ने 25 तारीख के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने और दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए नया षड्यंत्र रचा है… भाजपा ने अपनी हरियाणा सरकार के माध्यम से दिल्ली के पानी को रोक लिया है… पिछले कुछ दिनों से जब जगह-जगह से पानी की शिकायतें आनी शुरू हुईं तो उसकी जांच करने से पता चला कि यमुना का पानी हरियाणा सरकार द्वारा रोका जा रहा है… 11 मई से लगातार कल 21 मई तक हरियाणा धीरे-धीरे करके दिल्ली का पानी रोक रहा है… दिल्ली के इतिहास में पहली बार यमुना का पानी 671 फीट से भी नीचे आ गया और 670.9 फीट पर रह गया… ये आंकड़ें दिखा रहे हैं कि 25 मई की वोटिंग से पहले भाजपा अब नया षड्यंत्र रच रही है… ”
[22/05, 12:16 pm] +91 94151 97071: 🆔मंडी (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश मंत्री और कांग्रेस मंडी लोकसभा सीट के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “चाहे कैप्टन विक्रम बत्रा हों या सौरभ कालिया, जिस तरह से उन्होंने देश के लिए, हिमाचल के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, अब समय आ गया है कि हिमाचल की अलग प्रतिनिधित्व भारतीय सेना में होनी चाहिए। मैं इस मुद्दे को पूरी गंभीरता से लोकसभा में उठाऊंगा कि भारतीय सेना में हिमाचल प्रदेश की अलग रेजिमेंट होनी चाहिए। हम जानते हैं कि डिफेंस में प्रदेशों को प्रमुखता नहीं दी जाती है, लेकिन क्षेत्रीय आकांक्षाओं और उच्च प्रतिनिधित्व हमारे प्रदेश की युवाओं की सर्विसेस में हैं। ये समय आ गया है कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश की अलग रेजिमेंट होनी चाहिए।…”
[22/05, 12:17 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️लखनऊ

देशी कट्टे से फायर करते हुए वीडियो वायरल

कई युवक सिगरेट का छल्ला बनाते हुए देसी कट्टे का कर रहे हैं प्रदर्शन

देसी कट्टे से फायर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

वायरल वीडियो आशियाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है

किस तरह बेखौफ होकर युवा देसी कट्टे से कर रहे फायर

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद राजधानी में असलहा प्रदर्शन

भदरुक बंगला बाजार निवासी निशाल यादव के इंस्टा एकाउंट से अपलोड हुआ है वीडियो

वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के चाउमीन गैंग के सदस्य बताए जा रहे

पूर्व में निकली तिरंगा यात्रा में हमले के आरोप में गए थे जेल

थाना आशियाना पुलिस ने भेजा था जेल
[22/05, 12:17 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या इंदिरा गांधी द्वारा दिए गए ‘गरीबी हटाओ’ के नारे का अनुपालन हो गया? कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और राजनीति वैकल्पिक आधार पर करनी चाहिए। तेजस्वी यादव बोल रहे हैं कि 1 करोड़ रोजगार देंगे और आप बोल रहे हैं कि 30 लाख, तो कौन झूठ बोल रहा है… ये
प्रमाण है कि आपके(कांग्रेस और RJD) बीच में कहीं ताल-मेल नहीं है…”
[22/05, 12:18 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “छठे चरण के चुनाव में बीजेपी सभी सीटें जीतेंगी। यूपी में बीजेपी 80 की 80 सीटे जीतने जा रही है।
[22/05, 12:19 pm] +91 94151 97071: 🆔घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना | इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ा। मरने वालों की संख्या 17 हुई: बीएमसी
[22/05, 12:19 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️लखनऊ

खुले नाले बंद करने का आदेश का फैजुल्लागंज छेत्र में नही हो रहा पालन।

आए दिन बच्चे व जानवर गिरा करते है नाले में।

पिछले छह महीनों से खुला हुआ है लंबा नाला।

अगल बगल घर होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़ी घटना होने का कर रहे इंतजार ।

कुछ ही दिन पूर्व जानकीपुरम में गटर में गिरने से एक मासूम की हुई थी मौत।

फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड के मुर्गी फार्म शिव नगर का मामला।
[22/05, 12:21 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, “…वे(अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचार को हराने की बात क्यों नहीं कर रहे हैं… ‘रिंकिया के पापा’ का मतलब हुआ, बेटियों के पिता। वे बेटियों के पिता को हराने में क्यों लगे हैं? … कन्हैया कुमार के साथ जाकर अरविंद केजरीवाल के ऊपर जो भारत तोड़ने की साजिश रचने का खुमार चढ़ा है, उसके आगे वे दिमागी रूप से दिवालिया हो गए हैं… आप(अरविंद केजरीवाल) तो बेटियों के भी दुश्मन हैं। आपके घर में तो बेटियों को भी पीटा जाता है… और वे मारने वाले के साथ खड़े होते हैं… अरविंद केजरीवाल और कन्हैया कुमार के साथ न AAP का कार्यकर्ता है और न ही कांग्रेस का कार्यकर्ता है…”
[22/05, 12:30 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️Lko
राजाजीपुरम में सड़क हादसा

*इंडियन गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने विकलांग को रौंदा।*

*विकलांग युवक कि हुई मौके पर मौत ।*

*रोड़ क्रास करते समय हुआ हादसा।*

*तालकटोरा पुलिस मौके पर है मौजूद।*

*विकलांग युवक भीख मांग कर करता था जीवन यापन।*
[22/05, 12:48 pm] +91 94566 47591: *सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।*
[22/05, 12:49 pm] +91 6200 421 979: 🆔उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ईरान में तेहरान के लिए रवाना। अपनी यात्रा के दौरान उप-राष्‍ट्रपति हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में 19 मई को मारे गये ईरान के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री डॉक्‍टर होसैन अमीर- अब्दुल्लाहियन को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
[22/05, 1:08 pm] +91 94151 97071: 🆔महाराष्ट्र: PMC के उप अभियंता योगेन्द्र सोनावणे ने कहा, “हमने अब तक दो पबों के खिलाफ कार्रवाई की है और आगे की कार्रवाई जारी है…आज हम 5 अवैध बार और पब के खिलाफ कार्रवाई करेंगे…”
[22/05, 1:09 pm] +91 94151 97071: 🆔बस्ती (यूपी): सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सपा और कांग्रेस को मिलने वाला एक भी वोट किसी काम का है क्या? निरर्थक है कि नहीं। आपका वोट बेकार हो जाए ये यहां का कोई मतदाता नहीं चाहेगा। आपका वोट उसको पड़ना चाहिए जिसको आप सरकार बनाने के लिए देना चाहते हैं और जिसकी सरकार बनने की गारंटी है। ”
[22/05, 1:10 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “…आज स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर जो भी घटना घटी उसे 9 दिन हो चुके हैं लेकिन उस पर चुप्पी तोड़ने के बजाय, उस पर जवाब देने के बजाय, AAP, जो दावा करती है कि वो निर्भया आंदोलन से निकली हुई पार्टी है वो विभव कुमार के साथ खड़ी है… आज सवाल ये बनता है कि अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी की सांसद के साथ बोलने से कतराते हैं और विभव कुमार के साथ खड़े हैं। विभव कुमार के पास ऐसे कौन से राज़ हैं?…”
[22/05, 1:11 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें 340-350 सीटें मिल रही हैं…मुझे बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में हमें 6-8 सीटों का फायदा हो रहा है। हम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसी जगहों पर भी बढ़त हासिल कर रहे हैं…दिल्ली में हमें सभी 7 सीटें मिलेंगी…”
[22/05, 1:11 pm] +91 94151 97071: 🆔बस्ती (यूपी): सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं और इन 5 चरणों के चुनाव ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है।”
[22/05, 1:12 pm] +91 94151 97071: 🆔पुणे कार दुर्घटना मामला | मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, “इस घटना का राजनीतिकरण करने की बहुत ही ओछी कोशिश है क्योंकि पुणे की घटना में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। किशोर न्याय बोर्ड ने इस मामले में जो निर्णय दिया, उस पर हमने भी आश्चर्य व्यक्त किया है लेकिन पुलिस ने वापस उस पर अपील दाखिल की… जिन्होंने नाबालिग को शराब दी ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिस पिता ने गाड़ी दी उसे भी गिरफ्तार किया गया है… हर चीज में वोटों की राजनीति को लाने का जो प्रयास राहुल गांधी करते हैं, वो बहुत गलत है… मैं उसकी भर्त्सना करता हूं।”
[22/05, 1:13 pm] +91 94151 97071: 🆔करनाल, हरियाणा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “उनका कहना है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को 400 से ज्यादा सीटें मिल गईं तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा, वे तानाशाह बन जाएंगे…जब इंदिरा गांधी 1975 से पहले अपना चुनाव हार गईं थीं, तो नैतिक रूप से उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था लेकिन उन्होंने आपातकाल लगा दिया और लोकतंत्र का गला घोंट दिया…”
[22/05, 1:14 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चिराग पासवान को सबसे पहले हार की शुभकामनाएं। वह अच्छे अंतर से चुनाव हार रहे हैं और उन्हें भाजपा के लोग ही हरा रहे हैं।”
[22/05, 1:15 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: बांग्लादेश के एक सांसद अनवारुल अजीम, जो 11 मई को इलाज के लिए भारत आए थे, वो लापता हो गए हैं। पुलिस ने संजीव गार्डन – उनके अंतिम ज्ञात स्थान की तलाशी ली। पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है।
[22/05, 1:16 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से जो वादे किए, एक भी वादा पूरा करने का काम नहीं किया। बिहार को ठगने का काम किया…बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला…बिहार का विकास नहीं हुआ…”
[22/05, 1:17 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “ये भाजपा का मुद्दा है इस पर हम क्या टिप्पणी कर सकते हैं। मुझे लग रहा है कि ये कही न कही उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए भाजपा की साजिश है। इस वजह से वह फेक कार्रवाई कर रहे हैं अंदर ही अंदर भाजपा के लोग उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए ये कर रहे हों।”
[22/05, 1:18 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “…इन पांच चरणों में जिस तरह से मतदान हुआ है, हम लोग(NDA) 300 से 350 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। अब 25 तारीख और 1 तारीख को मतदान है। इसमें हम लोग यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे। इस बार अगर NDA मिलकर इतिहास में सबसे बड़ी संख्या के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो उसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। कांग्रेस अपने सबसे कम मत पर अगर जाती है तो उसमें भी किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। ऐसे में इस तरह की भाषा का इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके(कांग्रेस) अंदर वो बौखलाहट भरती जा रही है।”
[22/05, 1:18 pm] +91 94566 47591: *हरदोई : खेत में फसल की रखवाली करते किसान की हत्या*

रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही लोगो से शाम को हुई थी कहा सुनी

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप

सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस

पचदेवरा थाना क्षेत्र के वेल्सर हिलन का मामला।
[22/05, 1:19 pm] +91 94151 97071: 🆔कांथी (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ममता दीदी को दिया गया था लेकिन वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या नहीं गई क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरती हैं। कांथी वालों आप लोग उनका वोट बैंक नहीं हो, उनका वोट बैंक वो घुसपैठिए हैं। उनके डर से वह नहीं गईं। ममता दीदी विरोध करती रह गई लेकिन हमने CAA पारित किया और हमारे शरणार्थियों भारतीयों को हमने नागरिकता दी।”
[22/05, 1:20 pm] +91 94151 97071: 🆔बस्ती (यूपी): सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस देश में बहुत लोग हैं- जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं है, अपनी शादी की तारीख याद नहीं है, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को पता है 22 जनवरी, 2024 मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है- जय श्री राम…उस ऐतिहासिक दिन मैंने कहा था राम से राष्ट्र और विरासत से विकास, आध्यात्म से आधुनिकता, आज देश इसी मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।”
[22/05, 1:22 pm] +91 94151 97071: 🆔बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,5 चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं
4 जून का परिणाम ऐतिहासिक होगा
विकास, विरासत, आस्था का संगम
एम्स, आईआईटी, आईआईएम का निर्माण हो रहा
विकसित भारत का संकल्प लिया है
एक-एक सीट मोदी जी के चरणों में समर्पित
[22/05, 1:24 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ ,: यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता ,गुड्डू वारसी गैंग के 4 सदस्यों को STF ने पकड़ा ,अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार ,एसटीएफ ने सभी को बरेली से किया गिरफ्तार ,अभियुक्तों के पास से 3 ट्रक, कूटरचित दस्तावेज बरामद
[22/05, 1:25 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज: अवैध तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा,14 अवैध असलहों के साथ दो लोग गिरफ्तार,अनुज पांडे,अजीत मिश्रा चला रहे थे तमंचा फैक्ट्री,प्रतापगढ़ के अलग-अलग थाने के रहने वाले हैं,नवाबगंज के कुरेसर से किया गया गिरफ्तार
[22/05, 1:27 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️Lko Big Breking

राजधानी लखनऊ के बालागंज क्षेत्र के अंतर्गत शिवम भट्टे के पास दर्दनाक हादसा एक बच्ची की जान पर बनी!!

लखनऊ के अपटार्न बिजली घर विभाग की घोर लापरवाही के चलते 11 हजार लाइन के चपेट में आई एक बच्ची जिसका नाम नैना पिता का नाम कमलेश निवासी शिवम भट्टा बालागंज लखनऊ!!

बच्ची गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती!!
[22/05, 1:29 pm] +91 94151 97071: 🆔लखीमपुर::नौरंगपुर गांव में पति-पत्नी में हुआ विवाद,पत्नी से नाराज पति ने फांसी लगाकर दी जान ,मृतक के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद,ईसानगर क्षेत्र के नौरंगपुर गांव की घटना

🆔मैनपुरी: जमीनी विवाद में पत्नी ने पति की हत्या की ,गिरफ़्तारी को लेकर मृतक के परिजन पहुंचे एसपी दफ़्तर ,हत्या में बेटी ने मां के साथ सहयोग किया था,किशनी थाना क्षेत्र के असेंधी गांव की घटना
[22/05, 1:30 pm] +91 94151 97071: 🆔ऐतिहासिक समर्थन मिल रहा है,लोग नेता जी के कामों को याद कर रहे हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में कई मुद्दे हैं- देश का संविधान बचाना है, आरक्षण बचाना है, लोकतंत्र बचाना है, जातीय जनगणना कराना है, अग्निवीर योजना खत्म करना है, नौजवानों को रोजगार देना है, किसानों की आमदनी बढ़ानी है। : आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव का बयान
[22/05, 1:32 pm] +91 94151 97071: 🆔कन्नौज: व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,मां और पत्नी की मौत के बाद सदमे में था ,छिबरामऊ के रामपुर निगोह गांव का मामला

🆔मैनपुरी : देर रात घर से लापता हुई 17 वर्षीय बालिका,चारपाई के पास मिला दुपट्टा और खून के निशान,परिजनों ने थाने में गुमशुदगी करायी दर्ज,कुरावली क्षेत्र के जमलापुर गांव का मामला
[22/05, 1:33 pm] +91 94151 97071: 🆔सहारनपुर : युवक ने युवती की गला रेतकर की हत्या ,फॉरेंसिक टीम और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे ,गंगोह क्षेत्र के गंगोह बाइपास की घटना

🆔आगरा: हाईस्कूल के छात्र की हत्या से मचा हड़कंप,19 मई को घर से निकला था मृतक नवीन,घायल अवस्था में फिरोजाबाद पुलिस को मिला था,पुलिस ने अस्पताल में कराया था भर्ती,इलाज के दौरान हुई नवीन की हुई मौत,पीट पीटकर किसी ने कर दी नवीन की हत्या,मृतक के पूरे शरीर पर थे चोट के निशान,एत्मादपुर के नगला तुलसी गांव का मामला
[22/05, 1:35 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: देशी कट्टे से फायर करते वीडियो वायरल,वायरल वीडियो आशियाना क्षेत्र का बताया जा रहा ,राजधानी लखनऊ में असलहों का खुला प्रदर्शन,युवकों ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो,आशियाना पुलिस ने युवकों को पहले भी भेजा था जेल,तिरंगा यात्रा में हमले के आरोप में भेजे गए थे जेल

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.