लखनऊ22मई*सरकारी सम्पत्ति को बना दिया पार्क की जगह पार्किंग
लखनऊ सरकारी संपत्ति पार्क पर अवैध कब्जे जारी हैं जब कि उतट प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्या नाथ जी का आदेश है कि सरकारी संपत्ति चाहे वो जमीन मकान सड़क या चौराहा ही क्यों न हो जो भी अवैध कब्जा करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्येवाहि की जाएगी इसके बावजूद सी ब्लॉक इंदिरा नगर लखनऊ के शिवाजी मार्केट इंदिरा नगर सी 2057/2 के सामने की पार्क पर पी के श्रीवास्तव ने कई सालों से अवैध कब्जा कर पार्क को कटवा कर छोटा करवा कर सिमेन्टेड करवा दिया और इस पार्क पर खुद की 2 कार वा मुहल्ले की सभी गाड़िया खड़ी कराते हैं जब कि पार्क बच्चो के खेलने के लिए होती है पर यह पार्किंग की वजह से बच्चे खेल नही पाते बुजुर्ग बैठ नही सकते ये हालात सिर्फ एक इलाके का नही है अतः हमारे मुख्य मंत्री योगी आदित्या नाथ जी से सविनय निवेदन है कि इस पार्क को कब्जा मुक्त कराये वा इस पार्क को बनवा कर अपने हाथों से इसका उद्घाटन करे और हमारी एक इच्छा है कि इस पार्क का नाम योगी आदित्या नाथ जी किया जाए
लखनऊ के इंदिरा नगर से न्यूज़ चीफ रिपोर्ट अर्चना खन्ना की रिपोर्ट

More Stories
पूर्णिया बिहार13जनवरी26*बेशर्मी की हद पार कर गया: गैंग रेप कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल