लखनऊ22फरवरी*इस बार कुछ अलग दिखी पीली साड़ी वाली मैडम
लखनऊ। इस बार विधानसभा चुनाव में पीली साड़ी वाली मैडम का गेटअप बदल गया। पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी ने अब की अपना गेटअप चेंज कर दिया हैं। वो इस बार मोहनलालगंज बूथ पर सफ़ेद पेंट और काले टॉप में दिखी दी। वहीं,पिछले चुनाव में रीना द्विवेदी पीली साड़ी में दिखी थी और सोशल मीडिया पर पीली साड़ी का फोटो खूब वायरल हुआ था। इस बार रीना द्विवेदी का गेटअप पूरी तरह से बदल गया हैं। पीली साड़ी वाली मैडम इस बार कुछ अलग दिखी।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।