November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ22अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर🏵️शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ22अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर🏵️शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ22अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर🏵️शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, बहराइच दंगा सुनियोजित ढंग से कराया गया- राय, बीजेपी जीतने के लिए नफरत फैला रही- अजय राय, BJP विधायक साजिश का केस दर्ज करा रहे – अजय, यूपी कांग्रेस ने 5 सीटों का प्रस्ताव भेजा है – अजय

➡लखनऊ – दिवाली, छठ को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट, ट्रेन से लेकर प्लेटफार्म तक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम , गश्त के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी , ट्रेन में एस्कॉर्ट टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है

➡लखनऊ – सुधीर सिंह के वसुंधरा ग्रुप पर कार्रवाई होगी, SDM के आदेश पर तहसीलदार ने टीम बनाई, जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बनी टीम, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम, बिना मानचित्र रो-हाउस बना रहा बिल्डर सुधीर सिंह, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बिना नक्शा निर्माण, मोहनलालगंज के दुलार मऊ गांव में बना रो-हाउस , गाटा संख्या 278 बंजर जमीन पर सुधीर का कब्जा, LDA ने अभी तक सुधीर सिंह पर कार्रवाई नहीं की

➡लखनऊ -विमानों में बम की अफवाह से एयरलाइंस कंपनियां परेशान, विमान के एक डायवर्जन में 2 से 3 लाख का आता है खर्च , अफवाह के चलते विमान कंपनियों को लाखों का नुकसान , 9 दिन में पांच विमानों के यात्रियों को परेशान होना पड़ा

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘कुशवाहा, शाक्य समाज के जिम्मेदार नेता आज आये हैं’, पीडीए की लड़ाई को आगे ले जाने में मदद करेंगे- अखिलेश, भारतीय जनता पार्टी पीडीए की दुश्मन है- अखिलेश यादव, सिपाहिओं को जाति के आधार पर हटाया जाता है- अखिलेश, उपचुनाव से पहले BLO को भी हटाया गया- अखिलेश यादव, अंबेडकरनगर जिले से खबर आ रही है- अखिलेश यादव, जिलाधिकारी अब जिला अध्यक्ष बीजेपी बन गए- अखिलेश, आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब है- अखिलेश यादव, बीजेपी ने पुलिस पर हथकड़ियां लगा दी है- अखिलेश यादव,‘पत्रकार ने बहराइच की सच्चाई दिखाई,पिटाई कर दी’, उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बयान, इंडिया गठबंधन उप चुनाव लड़ेगा-अखिलेश यादव, हमारी बातचीत है हम लोग फैसला कर लेंगे-अखिलेश

➡देवरिया-भारत समाचार के खबर का DM ने लिया संज्ञान , परिषदीय विद्यालय में 6 माह से लटक रहा ताला, शिक्षक विहीन होने के कारण विद्यालय में ताला , प्राइवेट स्कूल में पढ़ने को मजबूर है छात्र, छात्राएं, 4 दिन पूर्व खबर चलने के बाद जागा जिला प्रशासन
DM ने शासन को शिक्षक नियुक्ति के लिये लिखा पत्र , अटैचमेंट के लिए मांगी गई अनुमति, पथरदेवा ब्लॉक पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमवा दुबे का मामला

➡उन्नाव-रानीपुर में शिव मंदिर के जीर्णोद्धार पर विरोध का मामला, जीर्णोद्धार कराने में वर्ग मुस्लिम के लोग कर रहे थे विरोध, जिलाधिकारी ने SDM सदर से तलब की जांच रिपोर्ट, DM के एक्शन के बाद SDM ने मौके पर भेजी जांच टीम, जांच टीम ने स्थालीय निरीक्षण के बाद की पैमाइश, पैमाइश में जमीन आबादी की पाई गई- नायब तहसीलदार, मुस्लिम पक्ष शिव मंदिर की जमीन पर कर रहा था दावा, दो समुदाय होने के कारण गांव में पुलिस बल तैनात, उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का मामला

➡नोएडा -नोएडा में विजिलेंस डिपार्टमेंट की छापेमारी, UPRNN के अफसर अपर परियोजना प्रबंधक के यहां छापा, परियोजना प्रबंधक राजवीर सिंह के आवास पर छापेमारी, आवास समेत चार ठिकानों पर चल रही है छापेमारी, नोएडा के सी 144,सेक्टर 105 में चल रही है छापेमारी, आय से अधिक से संपत्ति का मामला है दर्ज , विजिलेंस के बड़े अधिकारी आवास में कर रहे छापेमारी, बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को किया गया तैनात

➡मैनपुरी – मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव का बयान, बटोगे तो कटोगे के बयान पर डिंपल यादव का पलटवार , यूपी के लोग इस बात को समझते हैं-डिंपल यादव, इस तरह के बयान से लोगों को भटकाया जा रहा-डिंपल, आज के युवा केवल रोजगार और नौकरी चाहते हैं-डिंपल, बेटियां चाहती हैं कि सुरक्षा मिले-डिंपल यादव, किसान चाहते हैं कि खाद और बिजली मिले-डिंपल, उन पर इन बातों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है-डिंपल, 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बोलीं डिंपल , बीजेपी तो 80 में से 80 सीट जीत बता रही थी-डिंपल, इनके इस चुनाव में भी सारे दावे फेल ही होंगे-डिंपल

➡बहराइच – बीजेपी MLA सुरेश्वर सिंह ने उपद्रवियों पर कराई FIR, मुझे पहले नहीं पता था भाजपा नेता है- सुरेश्वर सिंह, उनमें से केवल 1 भाजपा कार्यकर्ता- MLA सुरेश्वर सिंह, 13 नवंबर के बाद सब चुप हो जाएंगे थानाध्यक्ष- सुरेश्वर , चौकी इंचार्ज समेत स्थानीय पुलिस पर खड़े किए सवाल, मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा नेताओं ने दंगे कराए- सुरेश्वर, दंगे का स्थान अलग हैं- बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह, मुझ पर और मेरे बेटे पर हुआ था हमला- विधायक सुरेश्वर सिंह, उपद्रवियों में ज्यादातर लोग नशे में थे- विधायक सुरेश्वर सिंह

➡अम्बेडकरनगर – बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा ने किया अपना नामांकन, बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल नामांकन में रहे मौजूद, बसपा ने अमित वर्मा को कटेहरी से बनाया है प्रत्याशी , विश्वनाथ पाल ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप , प्रधानों पर बीजेपी को वोट करवाने के लिए दबाव

➡अम्बेडकरनगर – सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा ने किया नामांकन, शोभावती वर्मा के साथ पति सांसद लालजी वर्मा रहे मौजूद , सपा विधायक राम अचल राजभर, त्रिभुवन दत्त भी रहे मौजूद , कटेहरी विधानसभा से सपा ने शोभावती को बनाया है प्रत्याशी , सांसद लालजी वर्मा ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप, प्रधानों पर डीएम का दबाव बनाने का लालजी ने लगाया आरोप , आज कलेक्ट्रेट में पहुंचकर शोभावती ने किया नामांकन

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, DM को स्टांप में कमी की वसूली का अधिकार नहीं- HC, भारतीय स्टाम्प अधिनियम में ऐसा प्रावधान नहीं- कोर्ट, जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की कोर्ट का फैसला

➡मथुरा – मथुरा में 12 किलो से अधिक सोना पकड़ गया, चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से सोना बरामद, पुलिस ने कार सवार दो लोगों से पूछताछ की , दोनों लोग कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके, GST, सेल टैक्स सहित अन्य टीमों को बुलाया गया, यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान पकड़ा सोना, मथुरा के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे का मामला

➡मथुरा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा आज, शाम 3:40 बजे मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, 3:45 बजे यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय पहुंचेंगे, अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे सीएम, 5:45 बजे सीएम श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचकर करेंगे दर्शन पूजा, 6:45 बजे आरएसएस के कार्यक्रम स्थल परखम गांव पहुंचेंगे सीएम, सीएम योगी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात , 7:30 बजे मथुरा के परखम गांव से आगरा के लिए होंगे रवाना

➡मैनपुरी -पीआरडी के जवानों की ड्यूटी के नाम पर वसूली, 500 रुपये से लेकर एक हज़ार तक की होती है वसूली , जिला कमांडर श्याम मिश्रा करते हैं वसूली , जिला कमांडर के वसूली का डाटा हुआ वायरल , पीआरडी जिला कमांडर ऑन लाइन लेते हैं रुपए , विकास भवन कमांडर दफ़्तर से लगाई जाती है ड्यूटी, शहर कोतवाली के विकास भवन का मामला

➡हाथरस -मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टर, चारपाई पर इलाज करते झोलाछाप डॉ.का वीडियो वायरल, पेड़ पर बोतल लटकाकर चारपाई पर मरीज का इलाज, BAMS स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अधिकारी की मेहरबानी , अधिकारी की मेहरबानी से चल रहा झोलाछाप डॉ.का क्लीनिक, लाढपुर नहर के अक्षय मेडिकल स्टोर के सामने का मामला

➡रायबरेली – सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रायबरेली DM को लिखा पत्र, DAP खाद की उपलब्धता को लेकर डीएम को लिखा पत्र, डीएपी खाद न मिलने से किसानों को दिक्कतें- किशोरी लाल, रबी फसल को लेकर किसानों को हो रही परेशानी- किशोरी लाल

➡नोएडा – आर्ष कन्या गुरुकुल को बन्द करने के आदेश, 14 सालों से अवैध तरीके से चल रहा था कन्या गुरुकुल, सोरखा गांव में चल रहा था अवैध तरीके से कन्या गुरुकुल , आर्ष कन्या गुरुकुल का निर्माण सरकारी जमीन पर हुआ , 1 महीने पहले पुरानी कमेटी को किया गया था भंग, अब नई कमेटी कर रही थी कन्या गुरुकुल का संचालन , शिक्षा विभाग ने कमेटी को बंद करने का नोटिस जारी किया, सैकड़ों छात्राएं ले रही थी शिक्षा, संस्था के पास मान्यता नहीं , कन्या गुरुकुल में गौशाला का भी होता है संचालन , बिना मान्यता के कई सालों से चल रहा था कन्या गुरुकुल, शिक्षा विभाग ने आर्ष कन्या गुरुकुल को बंद करने के दिए आदेश, सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में है अवैध तरीके से बना है कन्या गुरुकुल

➡अलीगढ़ – DAP खाद को लेकर मारामारी, ब्लैक करने का आरोप, किसानों का DAP खाद को लेकर हंगामा, प्रदर्शन किया, सहकारी समिति के बाहर लाइन में लगे किसानों का प्रदर्शन, महिलाएं, बुजुर्ग सुबह से लाइन में लगे रहने के बावजूद खाली हाथ, सहकारी समिति पर खाद उतरने के बावजूद नहीं मिल रही खाद, बिजौली बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकार समिति का मामला

➡दिल्ली – दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान, ‘सभी टीम को एक दिन में 2 लोकेशन की रिपोर्ट देना होगा’ , प्रतिदिन हॉटस्पॉट पर विजिट किया जाएगा- गोपाल राय, दिल्ली में बिल्ली 24 घंटे सप्लाई हो रही है- गोपाल राय, ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है- गोपाल राय, ‘ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगाया जाएगा’

➡दिल्ली-आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट, मेरी जिन बहनों को DCW से निकाला गया है-केजरीवाल, मैं उन्हें उनकी नौकरी वापस दिलवाऊंगा- अरविंद केजरीवाल, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े-अरविंद केजरीवाल

➡देहरादून – 19 साल बाद हिल्ट्रॉन ने माना, नहीं लौटाया बचा हुआ बजट, हिल्ट्रॉन ने माना, विभाग को मिले बजट का नहीं हुआ उपयोग, ITDA ने 13 करोड़ 89 लाख का बजट दिया हिल्ट्रॉन को, कंप्यूटरीकरण के लिए हिल्ट्रॉन को दिया गया था बजट, बजट से 1 करोड़ 65 लाख की धनराशि का नहीं हुआ उपयोग, ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद हिल्ट्रॉन ने मानी गलती, साल 2005 और 2006 का है बजट उपयोग का मामला

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.