December 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ22अक्टूबर24*अतिक्रमण हटवाने के लिए खुद सड़क पर उतरे एसीपी

लखनऊ22अक्टूबर24*अतिक्रमण हटवाने के लिए खुद सड़क पर उतरे एसीपी

लखनऊ22अक्टूबर24*अतिक्रमण हटवाने के लिए खुद सड़क पर उतरे एसीपी

लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

लखनऊ मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा इंस्पेक्टर आलोक राव ने खुद सड़क पर उतर कर मोहनलालगंज क़स्बे में अतिक्रमण करने या रेहडी लगाकर सड़क पर जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया।
एसीपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा कस्बे में अतिक्रमण से जाम की परेशानी होती है। अगर सड़को पर अतिक्रमण नही रहेगा तो यातायात सुगम चलेगा। जाम के कारण यात्रियों को कई-कई घंटे जाम में खडा रहना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए सड़क के किनारे लगाई रेहडियों से किए गए अतिक्रमण के लिए अभियान चलाकर रेहडियों को हटवाने की कार्रवाई की गई है।एसीपी इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में भ्रमण कर लाउड स्पीकर के माध्यम से मोरावा रोड , गोसाईगंज मार्ग, रायबरेली लखनऊ मार्ग सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान लगाकर या सड़कों पर ढेला लगवाकर अतिक्रमण ना करे दुकानों के सामने वाहन खड़ा करने या सड़क की जगह पर सामान रखने से सड़क का रास्ता संकरी हो जाता है जिसकी वजह से वहां पर वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है।सड़क संकरी हो जाने की वजह से वाहन धीरे धीरे चलते हैं और उनके पीछे आने वाले वाहन रुक जाते हैं इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और यात्रियों को इसकी वजह से बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही अवैध पार्किंग, अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या को मध्यनज़र रखते हुए अवैध पार्किंग करने वाले ऑटो चालकों, वाहनों के ई-चालान चालान किया जाय गा दुकानदार सड़क पर सामान लगाकर अतिक्रमण न ही तहसील के सामने गाड़ी लागए गाड़ी पार्किंग पर ही खड़ी करे एसीपी द्वारा पैदल मार्च करते हुवे चौबीस घण्डे के अंदर रास्ते अतिक्रमण हटा ने को कहा गया सड़क पर अतिक्रमण न हो जिसके लिए अभियान चलाया गया है इसमें आप सभी का सहयोग की अपेक्षा की जाती है। पर दोबारा से समान न लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.