लखनऊ21सितम्बर25* FIR दर्ज होने के बावजूद सील भवन पर मरम्मत एवं निर्माण कार्य जारी*
लखनऊ**FIR का मूल्य ही छोटा कर दिया है विभूति खण्ड पुलिस ने*
राजधानी लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र में AKAAY PARADISE पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन 1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर कुमार द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद अवैध निर्माण खुलेआम एलडीए और पुलिस को चुनौती दे रहा है। सील भवन पर निर्माण/मरम्मत का कार्य जारी होने पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी बनती है कि कार्यवाही करे। पर जब LDA द्वारा संबंधित भवन पर FIR दर्ज कराई जा चुकी हो, तो अब पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कार्य को रोके और भवन स्वामी पर स्वयं कार्यवाही करे।
लेकिन FIR दर्ज होने के बावजूद AKAAY PARADISE में निर्माण/मरम्मत का कार्य जारी है, तो इसका मतलब विभूति खण्ड पुलिस की कार्यशैली पर अब तो सवाल उठता है। क्या विभूति खण्ड पुलिस ने FIR का मूल्य खत्म कर दिया है या FIR को धन उगाई का एक माध्यम बना लिया है। अफसोस है अपनी जेब के आगे अपनी जिम्मेदारी को भूल चुकी विभूति खण्ड पुलिस, FIR को अब कुछ नहीं समझती। *क्या अब उच्च अधिकारी पुलिस की कार्यशैली को धूमिल होने से बचा सकेंगे….?*
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा