November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ21सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ21सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ21सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा ट्रांसपोर्ट नगर, नगर निगम की लापरवाही का शिकार हुए लोग, सालाना नगर निगम वसूल रहा 20 करोड़ टैक्स, टैक्स वसूलने के बाद नहीं किए जाते विकास कार्य, ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग का शुल्क बढ़ने से अव्यवस्था, गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी बाहर खड़ी करने को मजबूर, इधर-उधर गाड़ियां खड़ी होने से जाम की समस्या, बिजली,पानी, सीवरेज की समस्या से जूझ रहे लोग, सड़कों के खस्ताहाल होने से आए दिन होते है हादसे

➡श्रावस्ती – जिले के लापरवाह अधिकारियों पर डीएम की कार्रवाई, 27 विभागों के मुखियाओं का काटा वेतन , अधिकारियों को 3 दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश , 14 सितंबर को DM की जरूरी मीटिंग से गायब रहे 27 अधिकारी, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ लखनऊ की सैर कर रहे थे अधिकारी,ARTO वीके मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके दास रहे गायब , BSA अजय कुमार गुप्ता, DPRO नंदलाल रहे मीटिंग से गायब , CMS डॉ रामगोपाल, जिला विकास अधिकारी राम समुझ भी रहे नदारद ,DD कृषि सुरेंद्र चौधरी सहित 27 अधिकारियों पर डीएम की कार्रवाई

➡कानपुर देहात – गन हाउस से 4 बंदूक व 146 कारतूस चोरी , वारदात को संदिग्ध मान रही स्थानीय पुलिस , जांच में जुटी चार टीमें,मालिक,सेल्समैन से पूछताछ,रनिया कस्बे के कानपुर-इटावा हाईवे की घटना.

➡फिरोजाबाद- नौशेरा गांव में ब्लास्ट पीड़ितों से मिलने पहुंचे जयवीर सिंह, मंत्री ने पीड़ित परिवारों को दिए चार चार लाख रुपये के चेक, अखिलेश यादव के STF को ठाकुर फोर्स बताने पर जयवीर ने कहा, अखिलेश यादव हताशा निराशा से कुंठित हैं- जयवीर सिंह,m मुठभेड़ में मारे जाने वाले अपराधी इनके संबंधी- जयवीर, जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी- जयवीर सिंह, तिरुपति के प्रसाद में मिलावट की बात पर बोले, कार्रवाई होगी.

➡नोएडा -एलिवेटेड रोड पर पिलर पर युवती के लटकने का मामला, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवती को रेस्क्यू किया, उछल कर पिलर पर गिरी थी युवती,मची थी अफरातफरी, नोएडा से गाजियाबाद जा रही थी स्कूटी सवार युवती, एलिवेटेड रोड पर बने पिलर के स्टॉपर पर अटकी थी युवती, युवती को सकुशल निकाल लिया गया है- पुलिस, अस्पताल भेज दिया गया है, जांच की जाएगी-पुलिस, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 25 के सामने की घटना

➡उन्नाव-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यालय में की मीटिंग, तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद पर बोले भूपेंद्र चौधरी, ये हमारी आस्था से जुड़ा संवेदनशील विषय है- भूपेंद्र चौधरी, सरकार सब विषयों पर जांच कराकर कार्रवाई करेगी- भूपेंद्र चौधरी, जिन्होंने ये कृत्य किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो- भूपेंद्र, किसी भी व्यक्ति की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ ना हो- भूपेंद्र, ये हमारी आस्था का विषय है- भूपेंद्र चौधरी

➡वाराणसी-हरिश्चंद्र घाट पर कॉरिडोर के कार्य के दौरान हादसा, हरिश्चंद्र घाट के पास कर्नाटक स्टेट की गिरी दीवार, खुदाई और बाढ़ का पानी आने से हुआ हादसा ,दीवार गिरने से एक व्यक्ति हुआ घायल, हादसे में आधा दर्जन नाव क्षतिग्रस्त , भेलूपुर थाना क्षेत्र के हरिच्रंद्र घाट का मामला

➡गोरखपुर-GRP गोरखपुर अनुभाग की सर्विलांस टीम को सफलता, विभिन्न स्थानों से गुम हुए 102 मोबाइल किए बरामद, बरामद मोबाइल की क़ीमत लगभग 15 लाख के करीब, सभी आवेदकों को बुलाकर उनके मोबाइल को सुपूर्द किया, SP ने सर्विलांस टीम को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र दिया

➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेनो वेस्ट में दूषित पानी पीने से बीमार पड़ने का मामला, बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई के तहत 5 करोड़ 7 लाख का लगा जुर्माना ,पानी टंकी की सफाई के वक्त केमिकल रह जाने से लोग हुए थे बीमार ,बच्चे समेत 1500 लोगों के बीमार होने की प्रशासन को मिली थी जानकारी , जिला प्रशासन, CMO ने अस्पताल में भर्ती कराकर कराया था इलाज , पॉल्यूशन विभाग ने 5 करोड़, प्राधिकरण ने 7 लाख का लगाया जुर्माना ,सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट का मामला

➡बरेली- नेपाल की लड़कियों को भी जाल में फंसाकर बनाए वीडियो , दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल , धर्म और नाम छिपाकर लव जिहाद करने के आरोप में अरेस्ट ,इज्जतनगर थाना क्षेत्र के परतापुर गांव का मामला

➡गाजियाबाद – प्लंबर ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया , जन्मदिन पार्टी के बाद देर रात किया दुष्कर्म, 6 फरवरी 2024 की घटना में कल हुई FIR, साहिबाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र की घटना

➡जालौन- जालौन में प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही, लापरवाही से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही महिला, अस्पताल में ऑपेरशन के दौरान डॉक्टरों की घोर लापरवाही, डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़े 2 कॉटन के कपड़े, ऑपेरशन के बाद परेशानी बढ़ने पर 2 महीने तक किये इलाज ,उरई नगर स्थित कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का मामला.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सपा नेता आजम खान को हाईकोर्ट से बड़ा झटका,HC ने आजम खान की जमानत को खारिज किया, नगर पालिका की सफाई मशीन मामले में जमानत खारिज, हाईकोर्ट ने आजम खान को राहत देने से इंकार किया,आजम के साथ अब्दुल्ला आजम की जमानत खारिज, सामाजिक कार्यकर्ता वाकर अली खान ने कराया था केस, सरकारी सफाई मशीन को हड़पने का था आरोप,रामपुर कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा

➡अमरोहा – जिले के सरकारी विद्यालयों की खुली पोल , DM के औचक निरीक्षण में स्कूल में मिली खामियां, डीएम ने स्कूली बच्चों से बोर्ड पर लेख पढ़वाया, स्कूल परिसर में टॉयलेट में मिली भयंकर गंदगी, स्कूल परिसर के आसपास फैली गंदगी देख नाराज हुईं DM, सदर तहसील क्षेत्र के अकबरपुर पट्टी में पहुंची DM

➡गोरखपुर-गोरखपुर सांसद रवि किशन का बायन, आंध्र प्रदेश की तत्कालीन सरकार पर बोला हमला, बालाजी मंदिर में बीफ के मटन के लड्डू दिए जा रहे-रवि, बीफ के मटन के लड्डू हिंदुओं को दिए जा रहे हैं- रवि किशन, अब समय आ गया है शास्त्र के शस्त्र साथ चलेंगे- रवि किशन

➡दिल्ली- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट , सेना के अधिकारी की मंगेतर के साथ दरिंदगी-संजय , उड़ीसा में पुलिस रूपी भक्षकों ने की दरिंदगी-संजय ,भक्षकों ने दरिन्दगी की सारी सीमाएं पार कर दी-संजय, डबल इंजन के मुखिया मोदी जी अब तक ख़ामोश हैं-संजय,भाजपा शासित राज्यों में दरिंदगी पर खामोश हैं-संजय

➡दिल्ली- पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा विधानसभा चुनावों में लगे कार्यकर्ताओं से संवाद, 26 सितंबर को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में संवाद, नमो एप के जरिए बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद ,बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के बाद चर्चा करेंगे ,सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने पर होगी चर्चा.

➡दिल्ली-दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां , ABVP ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की,, ABVP से प्रसिडेंट उम्मीदवार ऋषभ चौधरी, ABVP से वाइस प्रसिडेंट उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह, मित्रविंदा कर्णवाल ABVP से सेक्रेटरी के लिए उम्मीदवार, ABVP से ज्वॉइंट सेक्रेटरी उम्मीदवार अमन कपासिया , दिल्ली विवि में 27 सितंबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव

➡अहमदाबाद-सिटी गैस वितरण कंपनी ने ATGL को वित्तपोषण प्रदान किया, CGD नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम में तेजी आएगी, 200 मिलियन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विस्तार, प्रारंभिक वित्तपोषण में 5 अंतर्राष्ट्रीय ऋणदाताओं ने भाग लिया
BNP पारिबा,DBS बैंक, मिजुहो बैंक,MUFG बैंक भी शामिल, यह सुविधा पूंजीगत व्यय कार्यक्रम को तेजी से ट्रैक करेगी, यह विकास एजेंडा भारत की 14% आबादी को कवर करेगा, पीएनजी और सीएनजी के बुनियादी ढांचे की पहुंच गहरी होगी, गैस आधारित अर्थव्यवस्था में पारिस्थितिकी तंत्र तैयार होगा , 2030 तक ऊर्जा टोकरी में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ेगी
————————————————————————

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.