April 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ21मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ21मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ21मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- नौकरी के नाम पर जालसाजी का आरोपी अरेस्ट, धोखाधड़ी करके जालसाज पर रुपए हड़पने का आरोप, 15 फर्जी वीजा आरोपी के पास से बरामद हुए, विदेशों में नौकरी की लालच देता था आरोपी, सिद्धार्थनगर निवासी हारून की गिरफ्तारी हुई, लोगों को विदेश में अच्छे पैकेज का देता था झांसा, सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡लखनऊ- मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर फेंका गया, क्षेत्रीय लोगों में गोवंश का सिर मिलने से आक्रोश, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विधायक नीरज बोरा, मौके पर मदेयगंज थाने की पुलिस फोर्स मौजूद, मदेयगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास का मामला.

➡बांदा – कुत्ते को लेकर दोनों पक्षों में हुई थी कहा सुनी, दबंग ने युवक को कार से कुचलकर किया था घायल, पुलिस ने केस दर्ज कर दबंग को नहीं पकड़ा, दबंग की धमकी से परेशान है पीड़ित परिवार, परिवार गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंचा SP ऑफिस, एसपी ने परिवार को न्याय का दिया भरोसा , कोतवाली नगर के स्वराज कलोनी का मामला

➡बाराबंकी – बिजली विभाग टीम के साथ ग्रामीण ने की अभद्रता, बकाया बिल वसूलने ने गई थी बिजली विभाग टीम , अभद्रता, गाली-गलौज के कारण टीम वापस लौटी, विद्युत विभाग ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कोतवाली बदोसराय के शहरी गांव का मामला

➡वाराणसी – भारतीय पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पहुंचे वाराणसी , काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन-पूजन- कांबली, काशी आकर बहुत अच्छा लगा- विनोद कांबली, मोदी-योगी की जोड़ी बहुत अच्छी है- विनोद कांबली, काशी पहली बार आया हूं सबने बहुत प्यार दिया, रोहित, विराट के ट्रोल होने पर बोले विनोद कांबली, रोहित शर्मा और विराट कोहली को अकेला छोड़ों.

➡उन्नाव- गंगाघाट के 3 युवकों पर युवती ने लगाया आरोप, बदनियती से झाड़ियों में खींचकर छेड़छाड़ का आरोप, शिवम, अखिलेश और एक अज्ञात पर आरोप लगा, पूर्व में भी युवती दुष्कर्म का लगा चुकी है आरोप, पुलिस मामले में करा चुकी है समझौता, कार्रवाई न होने पर मनबढ़ युवकों ने की छेड़छाड़, शिकायत पर पुलिस ने जांच का दिया आश्वासन, गंगाघाट कोतवाली के पोनी गांव का है मामला

➡बाराबंकी – मंदिर की जमीन पर जल निकासी को लेकर विरोध, ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का विरोध, जल निकासी के लिए PWD बनवा रहा पुलिया, पुलिया को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध, पुलिया का पानी मंदिर की भूमि पर निकालने से नाराज, पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर कराया शांत, पुलिया बंद करने के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण, कोतवाली बदोसराय के बरदरी गांव का मामला.

➡मिर्जापुर – पत्रकार को डॉक्टरों की तहरीर पर पुलिस थाने लाई, स्वास्थ्य केंद्र पर खबर कवर करने गया था पत्रकार , थाने लाकर क्षेत्रीय पत्रकार को जमीन पर बैठाया, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बैठे धरने पर, राजगढ़ थाने पर क्षेत्रीय पत्रकार भी धरने पर बैठे, राजगढ़ थानाध्यक्ष के व्यवहार से नाराज है पत्रकार, दो घंटे से थाने पर धरना दे रहे सभी पत्रकार

➡फर्रुखाबाद- रेप पीड़िता की गलत रिपोर्ट भेजने पर कोर्ट की कार्रवाई, बीएनएस धारा 229 के तहत कार्रवाई का दिया था आदेश , सबूतों को गलत रूप से पेश करने पर कोर्ट हुआ सख्त, बाल पॉक्सो अपर जिला न्यायाधीश ने कार्रवाई के दिए आदेश, एसपी आलोक समेत एसओ बलराज के खिलाफ हुई कार्रवाई, रेप पीड़िता के मुकदमे में झूठे साक्ष्यों को किया गया पेश , पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश ने आदेश किया पारित , सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय पर पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस पीड़िता की मां पर बना रही दवाव, थाना मऊदरबाजा का मामला

➡सीतापुर – इमरजेंसी से डाक्टर गायब, मरीज की मौत , देर रात मां को लेकर सीएचसी पहुंचा था बेटा , इलाज के अभाव में महिला की मौत, वीडियो वायरल , मामले पर पर्दा डालने के प्रयास में दिखे CHC अधीक्षक, डाक्टर इमरजेंसी में था- सीएचसी अधीक्षक, मृत मरीज को लेकर CHC आए थे परिजन- अधीक्षक, महोली नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला,

➡मेरठ- हत्यारे साहिल-मुस्कान की मौज मस्ती के वीडियो वायरल, सौरभ की हत्या के बाद दोनों ने दिन-रात शराब पी, पब में नशे में धुत मुस्कान-साहिल का वीडियो आया सामने, साहिल नशे में मस्त हो नाच रहा,मुस्कान बना रही वीडियो, मनाली शिमला में मेरठ पुलिस की टीम कर रही जांच,l जिन होटलों में मुस्कान,साहिल रुके वहां मेरठ पुलिस पहुंची, सौरभ की लाश ड्रम में भर दोनों निकले थे मनाली शिमला

➡कासगंज- एसपी ने पीड़ितके चेहरे पर लौटाई मुस्कान,m पीड़ित से बैनामे के नाम पर हुई ठगी का निस्तारण, ऑनलाइन 40 लाख रुपये की ठगी का निस्तारण, पीड़ित व्यक्ति के बैंक से लौटवाये 40 लाख रुपये, रुपये पाकर पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर आई मुस्कान, सदर कोतवाली इलाके के मामो क्षेत्र का मामला

➡मैनपुरी – सपा सांसद डिंपल यादव इफ्तार पार्टी में पहुंची , करहल सपा चेयरमैन अब्दुल नईम की थी पार्टी , इफ्तार पार्टी में सपा कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम, सरकार महिलाओं के सम्मान पर ध्यान नहीं दे रही, महिलाओं पर प्रदेश में जुल्म अत्याचार हो रहे-डिंपल, आवाज़ उठाने वालों को सरकार जेल भेज रही-डिंपल

➡इटावा- शराबी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा, बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी, हत्या करने के बाद खुद आरोपी बेटा थाने पहुंचा, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना चौबिया क्षेत्र के रमपुरा मूंज की घटना

➡कानपुर- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 लोगों की मौत , सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर की घटना

➡सीतापुर – व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, कमलापुर के पतारा कला गांव निवासी था मृतक, संदिग्ध हालत में मौत होने पर कराया पोस्टमार्टम, मृतक हिमाचल प्रदेश में कर रहा था मजदूरी, जनपद के कमलापुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡बागपत- जंगल में किसान की गला रेतकर निर्मम हत्या, 2 आरोपियों ने फोन कर मृतक के बेटे को जानकारी, बेटे को फोन पर शव को उठा ले जाने की कही बात, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सिंघावली अहीर थाने के बसौद गांव का मामला

➡हरिद्वार – हरिद्वार में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने आज फिर 4 मदरसों को किया सील, लालढांग और गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में कार्रवाई, मदरसा फजूल इस्लाम अधूरे दस्तावेजों पर बंद हुआ, सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कार्रवाई जारी, SDM अजयवीर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ की कार्रवाई

➡हरिद्वार – हरिद्वार में भी मेरठ जैसी घटना आई सामने, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग साजिश रच मौत की नींद सुलाया, 24 घंटे में पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को अरेस्ट किया, 18 मार्च को शाहपुर महाडी में व्यक्ति का शव मिला था, पथरी थाना क्षेत्र के शीतलाखेड़ा का मृतक व्यक्ति
—————————————————————————–

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.