November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ21मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें

लखनऊ21मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें

लखनऊ21मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें

[21/03, 7:26 am] kamal kashyap Saharanpur: *👉न्यायालय समाचार,,,,*

*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन में पेरोकार पंकज कुमार की रही जबरदस्त पेरवी*

*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों को माननीय न्यायालयो से हो रही है,धड़ाधड़ सजा*

*➡️ नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले मे 1 अभियुक्त को हुई 3 वर्ष कठोर कारावास की सजा तथा लगा अर्थदंड*

*➡️अभियुक्त को सजा दिलाने में एडीजीसी चंचल पुंडीर एवम विवेचक सेवा निवृत्त उपनिरीक्षक तेजपाल सिंह का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान*

*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों के चलते अब माननीय न्यायालयो मे भी हो रही है,अपराधियों को धड़ाधड़ सजा।एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले व पोक्सो एक्ट में अभियुक्त लव गर्ग को माननीय न्यायालय से हुई 3 साल कठोर कारावास की सजा तथा लगा जुर्माना।आपको बता दें,सन 2018 में अभियुक्त लव गर्ग पुत्र सुधीर गर्ग व सन्नी पुत्र घनश्याम निवासी कस्बा व थाना गंगौह द्वारा वादी के घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ इस छेड़छाड़ करना व जान से मार डालने की धमकी देने के मामले मे थाना गंगौह में अभियुक्तो के विरुद्ध दिनांक 17-4-2018 मे आईपीसी की धारा 452/354-ग व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।बाद में पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों लव गर्ग व सन्नी को जेल भेज दिया गया था।इस मामले में पुलिस ने 7/8 पोक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की थी।लगभग 6 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-15 द्वारा अभियुक्त लव गर्ग को कल देर शाम 3 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई गई,तथा लगाया 7 हजार रूपए का अर्थदंड।जबकि एक अभियुक्त सन्नी की मृत्यु हो चुकी है।अभियुक्त को सजा दिलाने में जहां थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन में पेरोकार पंकज कुमार की जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी चंचल पुंडीर,विवेचक एवम सेवा निवृत्त उपनिरीक्षक तेजपाल सिह का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।
👇👇👇👇👇👇👇
*➡️थाना देवबंद के हेड कांस्टेबल व पेरोकार विपिन कुमार,एडीजीसी श्रीमति शहजाद खान तथा विवेचक निरीक्षक संजय सिंह की जबरदस्त पेरवी के चलते रेप कांड के मामले मे 1 अभियुक्त को हुई सजा*

*सहारनपुर*/
दिनांक 9-10-2019 को थाना देवबंद में पंजीकृत आईपीसी की धारा 376/306/506 व 3/4 पोक्सो एक्ट के मामले में एक अभियुक्त पंकज पुत्र लाल सिंह निवासी गांव नगला चिन्ना थाना मंगलौर हरिद्वार उत्तराखंड को माननीय न्यायालय द्वारा सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा तथा लगा 61 हजार रूपए का अर्थदंड।इस मामले मे जहां पेरोकार विपिन कुमार की जबरदस्त पेरवी रही,तो वहीं शासकीय अधिवक्ता श्रीमति शहजाद खान व विवेचक निरीक्षक संजय सिंह का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान*
[21/03, 7:42 am] +91 97596 93305: लखनऊ खबर

 

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 8 प्रत्याशियों के नाम तय

कांग्रेस जल्द कर सकती है प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

सहारनपुर से पूर्व विधायक इमरान मसूद के नाम की चर्चा

वाराणसी से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नाम की चर्चा

पीएम मोदी के सामने कांग्रेस के अजय राय होंगे प्रत्याशी

अमरोहा से मौजूदा सांसद दानिश अली के नाम की चर्चा

कांग्रेस ने 17 सीटों में से 8 प्रत्याशियों का किया चयन

जल्द कर सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा.

News watch india
Parim tv
नवतेज चैनल
सहारनपुर कल्याण
[21/03, 7:42 am] +91 97596 93305: _*अपराधियों के खिलाफ बिहारीगढ़ पुलिस का धर पकड़ अभियान जारी,*_
_*अलग-अलग मामलों में पांच आरोपी गिरफ्तार, नशीले पदार्थ और तमंचा, चाकू बरामद…*_

_*बिहारीगढ समाचार*_
_उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए धर पकड़ अभियान के तहत बिहारीगढ़ पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पांच अपराधियों को अवैध शराब, स्मैक और नाजायज़ चाकू, तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने के बाद चालान किया है। पुलिस की इस धर-पकड़ कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल है।_
_*थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ विनोद कुमार* ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनू पुत्र शेर सिंह निवासी गांव टाण्डा मानसिंह को मोहण्ड से 84 पाउच अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। ऐसे ही एक अन्य अभियुक्त आरिफ पुत्र इकबाल निवासी गांव बारूगढ को 10 ग्राम स्मैक सहित सुन्दरपुर से पकडा है। नवाब पुत्र ताहिर को 8 ग्राम स्मैक के साथ इंटर-स्टेट बार्डर से चैकिंग के दौरान पकड़ा है। अंशुल पुत्र सुभाष निवासी शेरपुर खानाजादपुर को कब्रिस्तान के निकट अवैध चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा गया। इसी तरह शातिर किस्म के अपराधी मांगेराम उर्फ मांगा पुत्र राजपाल निवासी गांव इस्माईलपुर को 315 बोर के अवैध तमंचे और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने के बाद उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर सम्बंधित धाराओं में चालान किया गया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि लोकसभा चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बार्डर चैकिंग सहित पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान तेज कर रखा है। किसी भी तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है।_
_*रिपोर्ट – पुरुषोत्तम शर्मा*_
_*राष्ट्रीय सहारा हिन्दी दैनिक*_

*आखिर क्यों मोदी को समंदर में डुबकी लगाकर द्वारका जी के दर्शन करने जाना पड़ा.?*

गुजरात हाई कोर्ट ने Bet Dwarka के 2 द्वीपों पर कब्जा जमाने के सुन्नी वक्फ बोर्ड के सपने को चकनाचूर कर दिया है।।
इस समय गुजरात का यह विषय बहुत चर्चा में है।। सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोगों को मालूम पड़ गया वरना पता ही नहीं चलता।
@कैसे पलायन होता है @और कैसे कब्जा होता है, @ लैंड जिहाद क्या होता है वह समझने के लिए _आप बस बेट द्वारिका टापू का अध्ययन करलें तो सब प्रक्रिया समझ आ जायेगी।_

@कुछ साल पहले तक यहाँ कि लगभग पूरी आबादी हिन्दू थी।

यह ओखा नगरपालिका के अन्तर्गत आने वाला क्षेत्र है जहाँ जाने का एकमात्र रास्ता पानी से होकर जाता है।
इसलिए बेट द्वारिका से बाहर जाने के लिए लोग नाव का प्रयोग करते हैं।।

यहाँ द्वारिकाधीश का प्राचीन मंदिर स्थित है।
कहते हैं कि 5 हजार साल पहले यहाँ रुक्मिणी ने मूर्ति स्थापना करी थी।
>समुद्र से घिरा यह टापू बड़ा शांत रहता था।

>लोगो का मुख्य पेशा मछली पकड़ना था।
> _धीरे धीरे यहाँ बाहर से मछली पकड़ने वाले मुस्लिम आने लगे।_

> _दयालु हिन्दू आबादी ने इन्हें वहाँ रहकर मछली पकड़ने की अनुमति दे दी।_

>धीरे धीरे मछली पकडने के पूरे कारोबार पर मुस्लिमों का कब्जा हो गया।

>> *बाहर से फंडिंग के चलते इन्होंने बाजार में सस्ती मछली बेची जिससे सब हिन्दू मछुआरे बेरोजगार हो गये*।
>अब हिन्दू आबादी ने रोजगार के लिए टापू से बाहर जाना शुरू किया।

लेकिन यहां एक और चमत्कार / प्रयोग हुआ ।

बेट द्वारिका से ओखा तक जाने के लिए नाव में 8 रुपये किराया लगता था।

*अब क्योंकि सब नावों पर मुस्लिमों का कब्जा हो गया था तो उन्होंने किराये का नया नियम बनाया।*
_जो हिन्दू नाव से ओखा जायेगा वह किराये के 100 रुपये देगा और मुस्लिम वही 8 रुपये देगा।_

अब कोई दिहाड़ी हिन्दू केवल आवाजाही के 200 रुपये देगा तो वह बचायेगा क्या ?
@ _इसलिए रोजगार के लिए हिन्दुओ ने वहाँ से पलायन शुरू कर दिया।_
@ *अब वहाँ केवल 15 प्रतिशत हिन्दू आबादी रहती है।*

आपने पलायन का पहला कारण यहाँ पढ़ा।

>> _रोजगार के 2 मुख्य साधन मछली पकड़ने का काम और ट्रांसपोर्ट दोनो हिन्दुओ से छीन लिया गया।_
जैसे बाकी सब जगह राज मिस्त्री,कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री , ड्राइवर ,नाई व अन्य हाथ के काम 90% तक हिन्दुओ ने उनके हवाले कर दिये हैं।

अब बेट द्वारिका में तो 5 हजार साल पुराना मंदिर है जिसके दर्शन के लिए हिन्दू जाते थे तो इसमें वहां के जिहादियों ने नया तरीका निकाला।

@ क्योंकि *आवाजाही के साधनों पर उनका कब्जा हो चुका था* तो उन्होंने आने वाले _श्रद्धालुओं से केवल 20-30 मिनट की जल यात्रा के 4 हजार से 5 हजार रुपये मांगने शुरू कर दिये।_

@ इतना महंगा किराया आम व्यक्ति कैसे चुका पायेगा इसलिए लोगो ने वहां जाना बंद कर दिया।

>>> अब जब वहाँ पूर्ण रूप से जिहादियों की पकड़ हो गई तो उन्होंने जगह जगह मकान बनाने शुरू किये, देखते ही देखते प्राचीन मंदिर चारों तरफ से *मजारों* से घेर दिया गया।

वहाँ की बची खुची हिन्दू आबादी सरकार को अपनी बात कहते कहते हार चुकी थी, फिर कुछ हिन्दू समाजसेवियों ने इसका संज्ञान लिया और सरकार को चेताया।

सरकार ने ओखा से बेट द्वारिका तक सिग्नेचर ब्रिज बनाने का काम शुरू करवाया।
बाकी विषयो की जांच शुरू हुई तो जांच एजेंसी चौंक गई।

*गुजरात में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका स्थित बेट द्वारिका के दो टापू पर अपना दावा ठोका है।*

वक्फ बोर्ड ने अपने आवेदन
में दावा किया है कि बेट द्वारका टापू पर दो द्वीपों का स्वामित्व वक्फ बोर्ड का है।

गुजरात उच्च न्यायालय ने इस पर आश्चर्य जताते हुए पूछा कि कृष्ण नगरी पर आप कैसे दावा कर सकते हैं और इसके बाद गुजरात उच्च न्यायालय ने इस याचिका को भी खारिज कर दिया।

> बेट द्वारका में करीब आठ टापू है, जिनमें से दो पर भगवान कृष्ण के मंदिर बने हुए हैं।
प्राचीन कहानियां बताती हैं कि भगवान कृष्ण की आराधना करते हुए मीरा यहीं पर उनकी मूर्ति में समा गई थी।

*बेट द्वारका के इन दो टापू पर करीब 7000 परिवार रहते हैं, इनमें से करीब 6000 परिवार मुस्लिम हैं।*
यह द्वारका के तट पर एक छोटा सा द्वीप है और ओखा से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

वक्फ बोर्ड इसी के आधार पर इन दो टापू पर अपना दावा जताता है।

यहां अभी इस साजिश का शुरुआती चरण ही है कि इसका खुलासा हो गया.

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक इस चरण में कुछ लोग, ऐसी जमीनों पर कब्जा करके अवैध निर्माण बना रहे थे, जो रणनीतिक रूप से, भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता था.

अब जाकर सब अवैध कब्जे व मजारें तोड़ी जा रही हैं।
माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की कृपा से अब सी लिंक का उद्घाटन हो गया है, मुसलमानों के नौका/छोटे पानी के जहाज से यात्रा करवाने का धंधा भी चौपट होने जा रहा है,
जय हो,
मोदी है तो मुमकिन है।

*बेट द्वारिका में आने वाला कोई भी मुसलमान वहाँ का स्थानीय नहीं है सब बाहर के हैं।*

फिर भी उन्होंने धीरे धीरे कुछ ही वर्षों में वहां के हिन्दुओ से सब कुछ छीन लिया और भारत के गुजरात जैसे एक राज्य का टापू *सीरिया* बन गया।

*सावधान व सजग रहना अत्यंत आवश्यक है ।।*
*कम से कम पांच ग्रुप में जरूर भेजे*

*कुछ लोग नही भेजेंगे*
*लेकिन मुझे उम्मीद है आप जरूर भेजेंगे…!*
*जागो हिन्दू जागो ।*

ब्रेकिंग

लखनऊ।
सपा ने 6 और सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी

संभल, बागपत, नोएडा, पीलीभीत, घोसी और मिर्जापुर में सपा ने उतारे प्रत्याशी

संभल से जियाउलरहमान वर्क

बागपत से मनोज चौधरी

नोएडा से राहुल अवाना

पीलीभीत से भगत सरन गंगवार

घोसी से राजीव राय

मिर्जापुर से राजेंद्र सिंह बिंद को बनाया प्रत्याशी

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.