लखनऊ21फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज की महत्वपूर्ण खबरें
*मेरठ ब्रेकिंग*
PAC जवान आयुष अपने भाई के साथ गर्लफ्रैंड की बर्थडे पार्टी में आया था। पार्टी में कुछ लड़कों ने लड़कियों पर छींटाकशी की तो आयुष उनसे भिड़ गये। मारपीट शुरू हो गयी। फायरिंग हुई फिर आयुष की कार को डंडों से तोड़ा गया। इतना ही नहीं आयुष का सिर भी फोड़ दिया गया।
किसी तरह आयुष अपनी कार लेकर पुलिस थाने पहुंचा। जिसके बाद एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है
यह वारदात शहर के पॉश सेंट्रल मार्केट में दिनदहाड़े हुई।
[21/02, 10:26 am] +91 94566 47591: *महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत!*
बिहार के आरा-मोहनिया हाईवे पर दुल्हिनगंज के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ,
जिसमें महाकुंभ से लौट रहे पटना निवासी एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।
ट्रक की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
[21/02, 10:28 am] +91 94566 47591: *Breaking News:*
*हाथरस कांड: न्यायिक जांच रिपोर्ट में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट!*
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने हाथरस कांड की न्यायिक जांच रिपोर्ट को विधानसभा में रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रिपोर्ट में भोले बाबा (नारायण साक्षी) को क्लीन चिट मिल गई है और पुलिस कार्रवाई को सही ठहराया गया है। इस घटना में भगदड़ से 121 लोगों की मौत हुई थी, जिससे पूरे प्रदेश में तनाव फैल गया था।
आयोग ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। लेकिन सबको क्लीन चिट भी थमा दी है। आयोग के मुताबिक घटना के किए कोई कसूरवार नहीं है।
[21/02, 10:30 am] +91 94566 47591: *गाजीपुर*
*सड़क हादसे में 4 की दर्दनाक मौत*
गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर से टकराई कार। हादसे में 4 लोगों की मौत, 1 घायल। मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल। बिरनो थाना क्षेत्र के पास हुआ हादसा।
[21/02, 10:35 am] +91 94566 47591: *महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता धनंजय मुंडे को ‘बेल्स पाल्सी’ नामक बीमारी है*
◆ इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद दी
◆ मुंडे ने लिखा, ‘फिलहाल मैं दो मिनट भी ठीक से बोल नहीं पा रहा हूं’
◆ बता दें कि ‘बेल्स पाल्सी’ में चेहरे की मांसपेशियों में कमजोरी हो जाती हैं.

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*