September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ21जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 :00 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ21जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 :00 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ21जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 :00 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने का मामला, वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की पांच सदस्य टीम ने सौंपी रिपोर्ट, घटना की जांच कर रहे वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों का आरोप,जांच रिपोर्ट में रेलवे ट्रैक की मरम्मत में लापरवाही आई सामने ,पटरी का ठीक से कसे न होने को दुर्घटना का जिम्मेदार ठहराया ,सेक्शन पर ट्रेन को 30 किमी प्रति घंटे की गति से चलाना था , सूचना देरी से देने पर ट्रेन के तेज गति से जाने पर हादसा-रिपोर्ट, इस कारण लोको पायलट को सतर्क होने तक का समय नहीं मिला

➡लखनऊ- मिट्टी खनन को लेकर योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, 100 घनमीटर तक मिट्टी का खनन कर सकेंगे लोग,निजी कार्य के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे ,100 घन मीटर तक मिट्टी का खनन कर सकेंगे,पुलिस,प्रशासन द्वारा परमिट की मांग नहीं की जाएगी ,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी किया आदेश ,मुख्य सचिव द्वारा आदेश जारी किया गया , आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा, खनन विभाग की वेबसाइट पर सूचना भरनी होगी

➡लखनऊ- यूपी विधानसभा के उप चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस,पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुलाई बैठक ,बैठक में सभी विधानसभा वार के बुलाए गए पदाधिकारी ,उप चुनाव होने वाले सभी विधानसभा वार के बुलाए गए पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारी बैठक में पहुंचे, , जिला अध्यक्ष समेत तमाम लोग बैठक में पहुंचे, अजय राय उप चुनाव को लेकर कर रहे सभी से मंथन, बैठक में सभी दस सीटो पर मजबूती से जुटने को कहा गया

➡लखनऊ- उपचुनाव को लेकर भाजपा संगठन ने तैयारियां की शुरू, यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने हैं उप चुनाव, प्रदेश अध्यक्ष ने सभी मोर्चों के पदाधिकारियों को दिये निर्देश, चुनाव में जुटने, विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय रहने को कहा,जिलों के प्रभारियों और जिला अध्यक्षों को भी निर्देश दिए , सभी कार्यकर्ताओं की भी चुनाव में ड्यूटी लगाने के निर्देश

➡लखनऊ- नगर निगम की लापरवाही से जनता परेशान,पार्षद प्रमोद यादव,ठेकेदार की मनमानी से जनता परेशान ,बिजली पासी प्रथम वार्ड में लगा रहता है गंदगी का अंबार ,बारिश से जलभराव के साथ साथ कूड़े का लगा अंबार ,शिकायत करने के बावजूद नहीं होता समस्या का समाधान ,चिल्लावन गांव में आए दिन जलभराव,गंदगी से लोग परेशान , पार्षद प्रमोद यादव, सुपरवाइजर, ठेकेदार नहीं लेते कोई सुध

➡कौशाम्बी – ससुराल जा रहे युवक को मारी गोली , युवक पर कई राउंड फायरिंग की सूचना ,अज्ञात बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग ,युवक के हाथ में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती , प्रयागराज से ससुराल जा रहा था युवक, पिपरी के मर्दानपुर गांव के पास का मामला

➡पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में जिला अस्पताल से हायर रेफर, बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत,5 माह की गर्भवती थी महिला, परिजनों ने दी तहरीर,दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया , थाना घुंघचाई इलाके के कैशोपुर गांव का मामला

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , सभी को गुरू पूर्णिमा की बधाई-सीएम योगी, रामकथा के समापन समारोह में बोल रहे सीएम, माता-पिता बच्चे के पहले गुरू-सीएम योगी, बड़ा भाई भी गुरू का रूप होता है-सीएम योगी , सबका उद्देश्य अच्छे मार्ग पर ले जाना है-सीएम, कृष्ण ने हमें कर्म करने की शिक्षा दी है-सीएम

➡आगरा- भोले बाबा की कुटिया पर श्रद्धालुओं की भीड़, गुरु पूर्णिमा पर लग रहा श्रद्धालुओं का तांता, भोले बाबा की कुटिया पर मत्था टेकने पहुंच रहे श्रद्धालु, नारायण साकार हरि भोले बाबा की आगरा में है कुटिया,सन 2000 में आगरा से प्रवचन देना शुरू किया था ,बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे बाबा की कुटिया पर ,बाबा के भक्तों ने कहा बाबा गुरु नहीं सतगुरु हैं हमारे , इसलिए हम बाबा की कुटिया पर मत्था टेकने आए हैं, शाहगंज स्थित केदार नगर में है बाबा की कुटिया

➡सिद्धार्थनगर- टीका लगने के 12 घंटे बाद मासूम की मौत ,परिजनों का आरोप, टीका लगने से हुई बच्चे की मौत ,सीएचसी अधीक्षक विकास चौधरी का बयान ,‘टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 6 बच्चों को लगा था टीका’,5 बच्चे स्वस्थ, 1 बच्चे की हुई मौत- सीएचसी अधीक्षक ,‘बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगी वजह’ , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा के जमौती का मामला

➡देवरिया- देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल फिर सुर्खियों में, मुझे नाम,चेहरा याद रखने में होती है कठिनाइयां-DM, मैंने अधिकारियों से इस बात को लेकर क्षमा मांगी हूं- DM,मैं आप लोगों को 4 बार देखने के बाद भी पहचान नहीं पाऊंगी- DM,मुझे आपको याद दिलाना पड़ेगा- डीएम ,बीते दिनों प्रेस वार्ता के दौरान DM ने कही है बातें , सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दिव्या मित्तल का बयान

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर दौरे पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी,शहीद जवान की प्रतिमा का करेंगे अनावरण ,लोकेश सहरावत की मूर्ति का करेंगे अनावरण ,कैबिनेट मंत्री और कई विधायक होंगे शामिल,मीरापुर विधानसभा में होने हैं उपचुनाव ,उपचुनाव चुनाव को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक ,मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर पहुंचे जयंत चौधरी , भोपा के यूसुफपुर चौराहे पर मूर्ति का किया अनावरण

➡कानपुर- कल्याणपुर की युवती ने मुख्यमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु,युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,वीडियो में युवती ने कानपुर पुलिस पर लगाए आरोप ,अपने परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की कर रही है मांग,पुलिस पर कार्रवाई न करने का युवती ने लगाया आरोप ,युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार

➡बरेली – चौकी इंचार्ज का वसूली करते वीडियो हुआ वायरल,जनता से काम के बदले धौरा टांडा चौकी इंचार्ज ले रहे रिश्वत ,पहले भी खनन की शिकायत का लगा है आरोप ,वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, भोजीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित है धौरा टांडा पुलिस चौकी

➡लखनऊ- अखिलेश यादव कोलकाता के लिए रवाना , ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव,अखिलेश यादव की आज ममता बनर्जी से होगी मुलाकात , दोनों की मुलाकात के कई सियासी मायने लगाए जा रहे

➡बुलंदशहर- श्रद्धालुओं से भरी चलती CNG कार में लगी आग,गुरु पूर्णिमा पर अनूपशहर गंगा स्नान को जा रहे थे ,अनूपशहर गंगा स्नान को जा रहे कार सवार 9 श्रद्धालु झुलसे , हादसे में 4 महिलायें, 4 लड़कियां और 1 लड़का झुलसा,CNG सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण लगी आग ,घायलों को सीएचसी से मेडिकल सेंटर किया गया रेफर ,अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर पाया काबू ,अनूपशहर मार्ग पर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

➡फर्रुखाबाद – तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई ,हादसे में महिला की मौत, 23 लोग गंभीर घायल ,पिकअप में बैठी थी करीब 28 सवारियां ,सैफई से अस्थियां विसर्जित करने आए थे पांचाल घाट ,थानाध्यक्ष जहानगंज फोर्स के साथ मौके पर मौजूद ,घायलों को एम्बुलेंस, पुलिस गाड़ी से जिला अस्पताल भेजा ,एक दर्जन से अधिक घायलों को सैफई किया गया रेफर , थाना जहानगंज क्षेत्र के बहोरीकपुर के पास की घटना

➡कानपुर- संदिग्ध हालत में गंगा के किनारे दो शव मिले,प्लास्टिक की थैली में लिपटे मिले दोनों शव ,क्षत विक्षत अवस्था में प्लास्टिक में लिपटे मिले शव ,गंगा में आई बाढ़ से शव के बहकर आने की आशंका, शिवराजपुर थाना क्षेत्र के राधन गांव का मामला

➡मैनपुरी- करहल चेयरमैन के अवैध मैरिज होम पर चला बुलडोजर ,न्यायालय के आदेश पर अवैध मैरिज होम पर कार्रवाई ,लंबे समय से चल रहा था मैरिज होम का विवाद ,अब्दुल नईम के अवैध मैरिज होम पर चला बुलडोजर,एसडीएम, सीओ, पीएसी फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई , मैनपुरी के करहल कस्बे का मामला

➡वाराणसी – कल से कावड़ यात्रा मार्ग पर बंद रहेंगी मांस, मीट की दुकानें, नगर निगम ने मांस की दुकानों को बंद करने का दिया आदेश, नगर निगम के पशु विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारी, कावड़ियों के रूट पर एक माह तक बंद रहेंगी मांस की दुकानें , आदेश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई का आदेश

➡प्रतापगढ़- कुएं में डूबने से दो भाइयों की हुई मौत, चिकनगुनिया से ग्रसित युवक कुएं में कूदा,बचाने के लिए चाचा-भतीजा भी कुएं में उतरे ,घटना में दो चचेरे भाईयों ने तोड़ा दम , चाचा को बचाया, हालत हुई नाजुक,दो भाईयों की मौत से घर में मचा कोहराम , कोतवाली देहात के बढ़नी गांव का मामला

➡बरेली- सिपाही सुरकेश शर्मा समेत 3 पर 15-15 हजार का इनाम, SC-ST और गैंगरेप के मामले में 1 साल से चल रहा फरार, सिपाही, उसके पिता और आरेंद्र पाल पर इनाम घोषित,प्रधानी के विवाद में एक दूसरे पक्ष पर दर्ज हैं कई मुकदमे, भमोरा थाना क्षेत्र के लंगुरा गांव का मामला

➡महराजगंज- नशे में धुत युवक ने 7 वर्षीय मासूम से की दरिंदगी,मुंह में कपड़ा ठूस कर मासूम से किया दुष्कर्म ,जख्मी हालत में मासूम को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा, सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡लखीमपुर- पॉवर कॉरपोरेशन के SDO को निलंबन के एक महीने में ही तैनाती , हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन की मौत हुई थी, तीन मौतों के चलते XEN, SDO ,JE को सस्पेंड किया गया था,विधायक की पैरवी के बाद तीन मौतों के जिम्मेदार को फिर तैनाती , एक ही महीने के अंदर फिर से तैनाती पर उठे सवाल

➡अयोध्या – गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या ,सरयू में स्नान, दान कर अपने गुरु का दर्शन करेंगे ,घाटों पर जल पुलिस, SDRF भी तैनात ,आईजी, डीएम, एसएसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही

➡बदायूं – अरिल नदी में डूबकर बुजुर्ग की मौत,नदी पार करते समय डूबा बुजुर्ग ,बुजुर्ग की मौत से परिजनों में मचा कोहराम ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , हजरतपुर के अंतर्गत अभयपुर गांव का मामला

➡मथुरा – प्रियाकांत जू मंदिर प्रशासन की नई पहल, पर्यावरण संदेश के साथ मनाई गुरु पूर्णिमा , देवकीनंदन महाराज ने शिष्यों को दिलाया संकल्प, देवकीनंदन महाराज ने वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया, देवकीनंदन महाराज ने वितरित किए 2100 पौधे

➡प्रतापगढ़- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, घर के बाहर बरामदे में सो रहा था युवक,युवक की मौत से इलाके में मचा हड़कंप , पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज जांच में जुटी,अंतू थाना के गौराडांड गांव का मामला

➡महोबा – हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत , पेट्रोलपम्प कर्मी अज्ञात हमालवरों के हमले में हुआ था घायल,पुलिस ने दोनों हमालवरो को किया था गिरफ्तार , शहर कोतवाली के रिलायंस पेट्रोल पंप की घटना.

➡पीलीभीत- शहर की कई कॉलोनियों में 20 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, भीषण गर्मी में बिजली ठप होने से लोग बेहद परेशान,बिजली विभाग के अफसरों की लापरवाही से भारी आक्रोश , XEN, SDO से लेकर JE समेत कोई अधिकारी फोन नहीं उठाते, नई बस्ती, बल्लभनगर, समेत कई जगह बिजली ठप

➡कोटद्वार – दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का मामला,मामले में अब साधु संत भी खुलकर सामने आ गए हैं ,मामले में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर का बयान ,स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज ने कहा,‘चारों धामों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए’ ,प्रतिबिम्ब स्वरूप निर्माण हो सकता है- स्वामी ललिता नंद गिरी , इसका दुरुपयोग न हो इसका ध्यान रखना चाहिए-स्वामी

➡देहरादून- मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी,कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी , गढ़वाल,देहरादून के आसपास दो दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट, मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने की दी हिदायत

➡रुद्रप्रयाग- पहाड़ी से पत्थर गिरने से 3 यात्रियों की दर्दनाक मौत , हादसे में एक घायल, अन्य यात्रियों की खोज जारी, केदारनाथ यात्रा मार्ग चीरबासा के पास बड़ा हादसा
————————————————————————-

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.