October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ*21अक्टूबर25 - मंगलवार*यूपीआजतक न्यूज*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ*21अक्टूबर25 – मंगलवार*यूपीआजतक न्यूज*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ*21अक्टूबर25 – मंगलवार*यूपीआजतक न्यूज*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

*!! शुभ दीपावली!!*

👇
*=============================*

*दीयों की रोशनी से सजा देश का कोना-कोना; जगमगाईं इमारतें, शहरों से लेकर सीमाओं तक उत्साह और उमंग का सैलाब*

*1* मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी की जवानों संग दिवाली, INS विक्रांत पर रात बिताई; राहुल गांधी मिठाई की दुकान गए, इमरती बनाई; एक्टर असरानी का निधन

*2* विक्रांत ने पूरे पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी’: PM ने गोवा में जवानों संग मनाई दिवाली, सेनाओं को भी सराहा

*3* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं। मैं भी ये दिवाली मेरे परिवार जनों के साथ मना रहा हूं…

*4* मौत को मुट्ठी में लेकर चलना आपके लिए बांए हाथ का खेल, नौसेना जवानों से बोले पीएम मोदी

*5* बिहार में पहली बार INDIA, NDA का CM फेस नहीं, महागठबंधन में खींचतान, RJD ने आखिरी दिन लिस्ट जारी की; पहले फेज में 1314 प्रत्याशी मैदान में

*6* शोले के जेलर असरानी का निधन, 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे; अंतिम संस्कार भी हुआ

*7* गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दिवाली के मौके पर गांधीनगर की सड़कों में दिखाई दिए। दरअसल, सीएम अपने पोते को लेकर दीपावली की खरीदारी करने निकले। इस दौरान वे आम नागरिक की तरह खुद ही पोते को लेकर बाजार पहुंच गए।

*8* केंद्र और राज्य के नियम अलग, RSS के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे कर्मचारी; कर्नाटक मंत्री प्रियंक खरगे की दो-टूक

*9* शेयर बाजार में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग आज होगी, यह परंपरा 69 साल पुरानी, दोपहर में 1:45 से 2:45 बजे तक कारोबार होगा

*10* ट्रम्प फिर बोले- भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, कहा- मैंने पीएम मोदी से बात की; भारत फोन कॉल की बात नकार चुका है

*11* 3 टीमें विमेंस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचीं, 1 जगह के लिए 4 दावेदार, भारत को आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे; बांग्लादेश बाहर
*===============================*
[21/10, 8:01 am] +91 87380 48060: सुबह 7.30  बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हुड़दंगी , चलती कार की छत पर कर रहे आतिशबाजी , आतिशबाजी करते वीडियो हुआ वायरल , चौक थाना क्षेत्र का वीडियो हुआ वायरल

➡बुलंदशहर- शराब की दुकान के बाहर जमकर मारपीट, मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट, सिकंदराबाद के सिरोधन रोड का मामला

➡कन्नौज – अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में किशोर की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर, कानपुर रेफर, गुरसहायगंज बाजार से घर लौट रहे थे

➡अलीगढ़ – कुल्लड़ अनार जलाते समय हाथ में फटा, अनार फटने से युवक का हाथ झुलसा, सासनी गेट थाना इलाके की घटना

➡कन्नौज – पटाखे की चिंगारी से दुकान में लगी आग, स्क्रैप की दुकान आग से जलकर हुई राख, दमकल का पानी खत्म होने पर हुई वापस,, पालिका के टैंकर बुला आग बुझाने की कोशिश, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡लखीमपुर- लखीमपुर में भाई ने भाई की हत्या की, नशे में भाई ने भाई की गला रेतकर हत्या की, भाई ने बड़े भाई को शराब के लिए टोका थानशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की, मितौली के कसता में हत्या से हड़कंप

➡बलरामपुर- किराना स्टोर में लगी भीषण आगअज्ञात कारणों से लगी भीषण आगयुवक, मासूम बच्चा, गंभीर झुलसादोनों को अस्पताल में भर्ती करायानगर पंचायत पचपेड़वा क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ – संदिग्ध अवस्था में पत्रकार की मौत , घंटाघर के पीछे रोड के किनारे मिला शव, पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल , ठाकुरगंज क्षेत्र के घंटाघर के पास का मामला

➡मेरठ- मकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग, दीपावली की आतिशबाजी के चलते लगी आग, जलता हुआ रॉकेट दूसरी मंजिल के कमरे में गिरा, मकान में रखा कीमती सामान जलकर खाक, रेलवे रोड थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की घटना

➡इटावा- खेत में खड़े ट्रैक्टर हटाने को लेकर विवाद, गांव के ही दो पक्षों में मारपीट, 4 लोग घायल, एक पक्ष की महिला समेत2 चार लोग हुए घायल, थाना चौबिया क्षेत्र के नगला पंछी गांव की घटना

➡हापुड़- युवक रिंकू पर हमले का मामला, कुक्की गैंग ने युवक पर किया हमला, कुक्की गैंग के दो सदस्यों ने युवक का फोड़ा सिर, निहत्थे युवक पर हमला कर शगुन, देवेश फरार, मामूली कहासुनी पर मारपीट कर हुए फरार, पुलिस ने दोनों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बनखंडा का मामला

➡हापुड़- आतिशबाजी की चिंगारी से वाहनों में आग का मामला, चौकी परिसर में खड़ा एक वाहन पूरी तरह जला, चौकी में खड़े कई वाहनों में देर रात लगी थी आग,  सीज वाहनों में लगी भयंकर आग से मचा हड़कंप, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,  गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट का मामला
————————————————————————————

Taza Khabar