January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ20मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ20मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ20मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-विजिलेंस ने शुरू की अंसल मामले में खुली जांच, जांच कर रही विजिलेंस ने मांगा एलडीए से रिकॉर्ड, इंजीनियरों और अधिकारियों की सूची भी मांगी, जिनके पास टाउनशिप का काम था उनकी सूची मांगी

➡लखनऊ-PWD डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ की बिल्डिंग सील, 30 लाख से अधिक टैक्स बाकी होने पर सील किया, नगर निगम जोन-1 की टीम ने कार्रवाई की, PWD पर नगर निगम का 2 करोड़ से अधिक का बकाया, डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ पर कुल 30.41 लाख बकाया

➡लखनऊ-3 हजार से ज्यादा बकायदारों की बिजली कटी, लेसा ने अभियान चलाकर काटी बिजली, 10 हजार से ज्यादा बिल वालों की कटी बिजली, अमौसी इलाके में 2336 लोगों की काटी बिजली, मध्य में 668 गोमती नगर में 242 की काटी बिजली, एक करोड़ 19 लाख की हुई राजस्व की वसूली

➡संभल -नेजा मेला पर विधायक इकबाल महमूद का बयान, सैकड़ों साल से लगता आ रहा है नेजा मेला- इकबाल, ‘यह मेला कल्याण सिंह की सरकार में भी लगता आया है’, इस तरह की बातें माहौल खराब करने वाली हैं- इकबाल, शहर के लिए इस तरह की बातें ठीक नहीं- इकबाल महमूद, दोनों अधिकारियों में बयानों को लेकर होड़ मची हुई है-इकबाल, मजार पर सभी की आस्था हिंदू मुस्लिम सभी जाते हैं-इकबाल, मेले को लेकर हम डीएम और एसपी से मिलेंगे- इकबाल

➡लखनऊ-खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह की जेल शिफ्ट, कौशांबी से लखनऊ जेल में किया गया शिफ्ट, कौशांबी में दर्ज केस की विवेचना करेगी अब ATS, ATS स्पेशल कोर्ट लखनऊ में चलेगा लजर पर केस, लजर के मददगारों की तलाश में जुटी एटीएस, लजर मसीह को कस्टडी रिमांड में लेगी एटीएस, सरकारी खर्च पर लजर को उपलब्ध कराया गया वकील, एडवोकेट रमाशंकर त्रिवेदी करेंगे लजर मसीह की पैरवी

➡हाथरस-छात्राओं का यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार, चीफ प्रॉक्टर रजनीश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 मार्च को केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था , रजनीश के छात्राओं के साथ वायरल हुई थी अश्लील फोटो , SP कार्यालय पर दोपहर 12:30 बजे होगा मामले का खुलासा

➡दिल्ली-दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई, 3 कुख्यात बदमाश अरेस्ट, दो के पैर में गोली लगी, बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण बचे बाल-बाल पुलिसकर्मी, बदमाशों के कब्जे से 2 पिस्टल और क्रेटा गाड़ी बरामद , पकड़े गए बदमाश में से एक पर 100 से अधिक केस

➡बुलंदशहर -बजरंग दल जिला संयोजक आशीष का वीडियो वायरल, आशीष उर्फ गोलू वर्मा का एक और वीडियो वायरल, पिता की रिवॉल्वर से शादी समारोह में कर रहा फायरिंग , पुलिस ने कल पिता की रिवॉल्वर के साथ कोर्ट में पकड़ा था , बजरंग दल में जिला संयोजक है आशीष उर्फ गोलू वर्मा, बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र का मामला का

➡ललितपुर-सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में बाधक बने 10 विभागों के अफसर, डीएम ने थमाए स्पष्टीकरण दो दिन में मांगा जवाब, खनन विभाग, उप निबंधक,मंडी सचिव, जल निगम, डूडा विभाग शामिल

➡बिजनौर -ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा आया सामने, कार में हेलमेट नहीं लगाने पर काटा गया चालान, कार में हेलमेट नहीं लगाने पर 1000 रूपये का चालान, जिस दिन का चालान,उस दिन कार घर से निकली ही नहीं, दोबारा चालान कटने के डर से कार में हेलमेट लगाए है व्यक्ति, धामपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡चित्रकूट -चित्रकूट में अचानक बदला मौसम का मिजाज , बूंदा बांदी के साथ बारिश शुरू,किसानों की बढ़ी चिंता, बारिश से चना, गेहूं, मसूर की फसल का होगा नुकसान

➡दिल्ली-AAP सांसद गुरमीत सिंह मीत का बयान, पंजाब सरकार किसानों के साथ है – गुरमीत सिंह, बॉर्डर बंद होने से पंजाब का नुकसान हुआ- गुरमीत , अब बॉर्डर को खाली करवाया गया – गुरमीत सिंह, अब पंजाब बॉर्डर बंद नहीं होने देंगे- गुरमीत सिंह

➡हमीरपुर -अवैध खनन कर NH-34 पर अवैध परिवहन जारी, कृषि उपयोग में आने वाले ट्रैक्टरों से अवैध परिवहन,प्रति ट्रैक्टर थाने के कारखास सिपाही लेते हैं एंट्री , सुमेरपुर पुलिस, खनन,परिवहन विभाग नहीं करता कार्रवाई

➡आगरा -पिटबुल के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , स्ट्रीट डॉग पर पिटबुल ने किया हमला, मची भगदड़ , पिटबुल के हमले से खुद को बचाने के लिए भागे लोग , स्ट्रीट डॉग को बचाने की कोशिश करता दिखा पिटबुल का मालिक लगातार मारने पर भी स्ट्रीट डॉग को पिटबुल ने नहीं छोड़ा, कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे स्ट्रीट डॉग की बचाई जान , सिकंदरा गुरुद्वारा गुरु के ताल फ्लाई ओवर के पास का मामला

➡नोएडा -नोएडा चिल्ला एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन, प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया भूमि पूजन , लोकेश एम ने एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को दी हरी झंडी,महामाया फ्लाईओवर तक बनेगा 6 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड , तीन साल में बनकर तैयार होगा चिल्ला एलिवेटेड रोड, लगभग 800 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी चिल्ला एलिवेटेड रोड , सेक्टर-14A के पास चिल्ला एलिवेटेड रोड के लिए हुआ भूमि पूजन

➡बहराइच-बहराइच में सीएम योगी आदित्यनाथ, मिहींपुरवा तहसील का CM ने उद्घाटन किया, मिहींपुरवा तहसील भवन का उद्घाटन किया,महाराजा सुहेलदेव पराक्रमी थे – सीएम योगी, विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाया था- सीएम योगी, बहराइच को विजय भूमि के रूप में बदल दिया- सीएम, बहराइच की पहचान मिटाने की कोशिश हुई- सीएम, पिछली सरकार ने सिर्फ घोषणा की किया कुछ नहीं- CM , 2017 से पहले गरीब की आवाज दबाई जाती थी- CM, हमने अफसरों की जवाबदेही तय की – सीएम योगी,हमने राजस्व संहिता तैयार की – सीएम योगी,एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया- सीएम, तहसील से आम जनता सीधे जुड़ी होती है- सीएम, आज सभी को न्याय मिल रहा है – सीएम योगी, तहसील परिसर में ही अधिकारी रहेंगे- सीएम योगी, राजस्व वाद पेंडिंग नहीं रहेंगे – सीएम योगी, किसी की जमीन पर माफिया कब्जा नहीं करेगा- सीएम, भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही- सीएम योगी, 64 हजार एकड़ भूमि माफिया से मुक्त कराई- सीएम, महाकुंभ जैसा आयोजन सरकार ने कराया – सीएम, 66 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ पहुंचे- सीएम योगी, महापुरुषों को सम्मान मिलना ही चाहिए – सीएम, आक्रांता का महिमामंडन देशद्रोह है – सीएम योगी, महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं – सीएम योगी, गरीबों का आवास बना, घर में शौचालय बना- सीएम, किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही- सीएम विधवा, दिव्यांग को पेंशन राशि मिल रही – सीएम, बेटियों के लिए सुकन्या योजना चलाई जा रही-सीएम, सरकार बेटियों की शादी में मदद कर रही – सीएम, ‘शादी अनुदान राशि अब 51 हजार नहीं एक लाख मिलेगी’

➡मथुरा-पेट दर्द से परेशान युवक ने खुद का किया ऑपरेशन, युवक ने यूट्यूब देखकर खुद कर डाला ऑपरेशन, सर्जरी कर लगाए 11 टांके, फिर पहुंचा अस्पताल युवक को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए, सर्जरी के बाद युवक ने पेट में 11 टांके लगाए

➡दिल्ली-उपराष्ट्रपति से मिले राज्यपाल गुरमीत सिंह, उत्तराखंड के राज्यपाल ने की आज मुलाकात, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात

➡बहराइच-बहराइच में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, महाराजा सुहेलदेव पराक्रमी थे – सीएम योगी, विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाया था- सीएम योगी, बहराइच को विजय भूमि के रूप में बदल दिया- सीएम, बहराइच की पहचान मिटाने की कोशिश हुई- सीएम, महापुरुषों को सम्मान मिलना ही चाहिए – सीएम, आक्रांता का महिमामंडन देशद्रोह है – सीएम योगी, महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं – सीएम योगी

➡अमेठी -ACC अडानी फाउण्डेशन के ईडी डायरेक्टर पहुंचे गौरीगंज, फाउण्डेशन के ईडी डायरेक्टर बसंत गड़वी पहुंचे गौरीगंज, ACC सीमेंट टिकरिया फैक्ट्री परिसर में निरीक्षण किया, फाउण्डेशन के तरफ से हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिला रोजगार
————————————————————————

[20/03, 1:46 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: #Barabanki
इंस्टाग्राम पर Yaduvanshi_King 2008 के नाम से बने एक अकाउंट पर अवैध असलहे में कारतूस लगाते वीडियो हुआ वायरल, मिली जानकारी के अनुसार युवक अखिलेश यादव सतरिख थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का रहने वाला है कुछ दिनों पहले गांव के ही एक परिवार ने युवक पर लड़की भागने का आरोप लगाया था वीडियो वायरल होने के बाद फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए सतरिख पुलिस सक्रिय, जल्द होगी गिरफ्तारी।
[20/03, 1:50 pm] +91 87075 65377: 🆚लखनऊ मे 32 साल की युवती की हत्या कर लाश को बैग मे पैक कर आम के बाग मे फेंक दिया.. ऑटो ड्राइवर पर रेप के बाद हत्या का आरोप

UP की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद मे 32 वर्ष की युवती आशा आशा प्रजापति की हत्या करके लाश को बैग मे डाला गया। आरोप है की
अयोध्या के रौनाही क्षेत्र की रहने वाली आशा इंटरव्यू देकर वाराणसी से देर रात लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पहुंची थी। वहां से ऑटो लेकर चिनहट निवासी अपने भाई के घर के लिए निकली थी। रास्ते में मोबाइल पर भाई और भाभी से बात भी करती रही और लाइव लोकेशन भी शेयर किया। लेकिन ऑटो चालक उसे मलिहाबाद इलाके में ले गया। मोबाइल पर गलत रास्ता देखकर भाई ने भाई ने यूपी 112 पर पुलिस को दी सूचना।पुलिस की टीम महिला की तलाश में जुटी और कुछ घंटे बाद मलिहाबाद में एक बैग में आशा का शव मिला। शव से जेवर और बैग से पैसे गायब मिले।भाई ने रेप के बाद लूटपाट और फिर हत्या की बात कही है।
#Lucknow #UttarPradesh
[20/03, 1:54 pm] +91 87075 65377: 🆚मथुरा में एक युवक ने YouTube देख ख़ुद के पेट का ऑपरेशन कर लिया. युवक पेट दर्द से परेशान था.
युवक का मेडिकल या डॉक्टरी पेशे से कोई संबंध नहीं था. लिहाजा, उसे ऑपरेशन करने की कोई जानकारी भी नहीं थी. लेकिन उसने इसका तोड़ यूट्यूब से निकाला. युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करने का तरीका सीखा और फिर खुद पर ही आजमा लिया. नतीजा यह निकला कि उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई.
[20/03, 2:30 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: 🚨….लखनऊ- यूपी में बिजली विभाग के कर्मियों पर सख्ती, अब फेस अटेंडेंस अनिवार्य

⚡ संविदा कर्मियों समेत सभी कर्मचारियों की अब होगी फेस अटेंडेंस

🏢 यूपी पावर कॉरपोरेशन के हर उपकेंद्र में लागू होगी नई व्यवस्था

📋 समय पर न आने और लापरवाह कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई

🔍 बिजली विभाग में अनुशासन बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम
🚨…..विशाखापट्टनम में रशिकोंडा हिल्स पर पहाड़ काटकर एक बंगला बनाया गया है. इसे बनाने में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च हुए. आंध्र में इसको लेकर बवाल मचा हुआ है.
🚨…. दिल्ली की BJP सरकार से LoP आतिशी ने पूछे 4 सवाल

. क्या BJP सरकार दिल्ली की 48 लाख से ज़्यादा महिलाओं को ₹2500 देगी?

. सरकार की कमिटी बने 12 दिन हो गए, अभी तक कमिटी ने क्या फैसला लिया?

. ₹2500 देने की योजना का रजिस्ट्रेशन कब होगा?

. महिलाओं के खातों में ₹2500 कब से आयेंगे?
🚨…. दिल्ली: पटपड़गंज विधायक रवि नेगी ने पूर्वी दिल्ली में संजय झील के पास स्थित एक मंदिर पर DDA की कार्रवाई को रुकवाया।

उन्होंने बताया, “ये ग्रीन बेल्ट का मामला है DDA के अनुसार जो अतिक्रमण हुआ है उसके लिए हाईकोर्ट ने उसे तोड़ने का आदेश दिया था लेकिन वो मंदिर 40 साल पुराना मंदिर है तो कल रात को पूरी पुलिस फोर्स के सारे अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए। 3 बजे मैं भी MLA होने के नाते मौके पर पहुंच गया और पूरी बात सुनी। मुझे पता चला कि DDA ने कोई नोटिस नहीं दिया। DDA के अधिकारियों ने कहा कि ग्रीन बेल्ट में नोटिस नहीं देते, सीधा तोड़ने आते हैं। हमने कहा कि 40 साल पुराना मंदिर कैसे तोड़ सकते हैं? रेखा गुप्ता जी ने मामले में हस्तक्षेप किया और करीब 5:30 बजे इस कार्रवाई को रोक दिया गया। हमने कोर्ट से स्टे लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।”
🚨…..छत्तीसगढ़ में दो मुठभेड़ में 24 नक्सली ढेर
मौके से शव ऑटोमेटिक हथियार बरामद
बीजापुर में 20, कांकेर में चार नक्सली मारे गए
🚨….. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि स्तन पकड़ना या पायजामे का नाड़ा तोड़ना रेप या रेप की कोशिश नहीं माना जा सकता है. यह केवल यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि नाबालिग पीड़िता के स्तन पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना और पुलिया के नीचे खींचने की कोशिश को रेप या उसकी कोशिश नहीं माना जा सकता.

कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश में संशोधन करते हुए आरोपियों पर IPC की धारा 354(B) और POCSO एक्ट की धारा 9/10 के तहत मुकदमा चलाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने माना कि घटना रेप की कोशिश के दायरे में नहीं आती, बल्कि यह गंभीर यौन उत्पीड़न का मामला है.
🚨….हमीरपुर: BJP विधायक की शिकायत पर बिजली अफसरों पर कार्रवाई नहीं ⚡

🔹 MLA मनोज प्रजापति ने अवैध वसूली का मामला उठाया

🔹 मीटर XEN राकेश कुमार की शिकायत के बावजूद कोई एक्शन
नहीं हुआ

🔹 चीफ राजीव गर्ग ने तबादले की संस्तुति की, फिर भी कार्रवाई नहीं
हुई

🔹 बिल में गड़बड़ी और मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का
आरोप

🔹 निजी लोगों के माध्यम से वसूली और भ्रष्टाचार का आरोप

🔹 निदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की
🚨…. जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “हम जनता का फायदा चाहते हैं। पक्ष विपक्ष मिलकर काम करें जिससे विकास में कोई कमी नहीं रहे। अब इनपर निर्भर करता है कि ये विपक्ष को कितना साथ लेकर चलते हैं…इन्होंने हमारे 6 नेताओं को सदन से निष्कासित किया। हमारे नेताओं को धरना देना पड़ा। इनका(भाजपा) व्यवहार उचित नहीं है। अनुभव की कमी है। इनका मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं है। विपक्ष अभी भी इनके साथ सहयोग करेगा।”
🚨…..राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के फैन्स को लगा झटका, IPL 2025 के पहले तीन मैच नहीं खेल पाएंगे Sanju Samson. संजू की गैरमौजूदगी में उनकी जगह Rajasthan Royals की कप्तानी की ज़िम्मेदारी रियान पराग को मिली है. राजस्थान की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.
🚨 ….आगरा: रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, 9 लोग गंभीर घायल

🔹 रास्ते को लेकर हुआ विवाद, शिकायत के बाद सचिव पहुंचे

🔹 सचिव के पहुंचने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आए

🔹 दबंगों ने दूसरे पक्ष के घर पर लाठी-डंडों से किया हमला

🔹 9 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

🔹 पुलिस ने 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 4 आरोपियों को गिरफ्तार

🔹 मारपीट का वीडियो हुआ वायरल