लखनऊ20मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की प्रमुख खबरें
[20/03, 10:25 am] +91 75228 59004: *🅰️लखनऊ : बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा पर किया हमला*
बदायूं की घटना पर राकेश त्रिपाठी ने सपा पर किया हमला, सपा सरकार होती तो अपराधियों को संरक्षण मिलता-राकेश, हमारी सरकार ने एनकाउंटर किया – राकेश त्रिपाठी.
[20/03, 10:25 am] +91 91613 34286: 🆚आगरा : ताजमहल की सुरक्षा में फिर लगी सेंध
ताजमहल परिसर में विदेशी पर्यटकों ने लहराया बैनर
CISF, ASI को स्मारक में बैनर लहराने की नहीं लगी भनक
फ्रेंच भाषा में लिखा था बैनर पर “हियर इट इज एन’
ताजमहल में प्रचार प्रसार की नहीं है अनुमति
वीडियो प्लेटफार्म पर ASI, CISF जवान रहते हैं तैनात
ताजमहल में बैनर लहराने से उठ रहे सुरक्षा पर सवाल.
#Agra
[20/03, 10:28 am] +91 75228 59004: *🅰️बरेली : एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान की बड़ी कार्रवाई*
जिले के 56 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट, जिले के 36 अपराधियों को किया जिलाबदर, गैंगस्टर के 13 केस किये दर्ज, 51 बदमाशों को भेजा जेल, पुलिस ने 168624589 रुपए की संपत्ति की जब्त, 158 अपराधियों पर लगाया गुंडा एक्ट, अवैध हथियारों के 217 मुकदमे किये दर्ज, NDPS के 99 मुकदमे दर्ज, 184 तस्करों को भेजा जेल, 1 लाख से ज्यादा लोगों को मुचलका पाबंद किया.
[20/03, 11:04 am] +91 94566 47591: *यूपी*
प्रतिबंधित सांपों और जहर की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने ईश्वर और विनय को गिरफ्तार किया। दोनों हरियाणा के रहने वाले बताए गए हैं। इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव और पांच सपेरे पहले ही पकड़े जा चुके हैं। पुलिस इस केस में बेहद जल्द चार्जशीट लगाने वाली है।
[20/03, 11:11 am] +91 94566 47591: दिल्ली-
EC ने लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की-
पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों के लिये वोट डाले जायेंगे !!
****
दिल्ली- PM मोदी भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ में पहुँचे,विभिन्न स्टार्टअपs का किया निरीक्षण,PM महाकुंभ को संबोधित भी करेंगे !!
****
दिल्ली- PM मोदी कल से दो दिन की राजकीय यात्रा पर भूटान जायेंगे,भूटान के राजा ,PM के साथ बैठक करेंगे,भूटान में PM मोदी के स्वागत हेतु तैयारियाँ अंतिम दौर में !!
****
मौसम-
मौसम विभाग का अनुमान-
आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड , उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओडिशा और बिहार के हिस्सों में बारिश की सम्भावना है !!
[20/03, 11:22 am] +91 94566 47591: *ED की छापेमारी*
बक्सर ज़िला के ब्रह्मपुर विधायक शंभु नाथ यादव के ठिकाने पर ED की रेड
RJD से विधायक है शंभु नाथ यादव
लालू यादव के बेहद विश्वासी और करीबी है शंभु नाथ यादव
[20/03, 11:30 am] +91 94566 47591: *प्रयागराज*
डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप, बुआ ने अपने 2 भतीजों को उतारा मौत के घाट
डंडे से पीट-पीटकर दोनों भतीजों को मार डाला
दो मासूम की हत्या से गांव में पसरा मातम
आरोपी बुआ मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रयागराज के मेजा के हरगढ़ गांव की घटना.
[20/03, 12:13 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली*-
स्टार्टअप महाकुंभ कार्यक्रम में बोले PM-
स्टार्टअप लॉन्च तो बहुत लोग करते हैं, राजनीति में तो ये बहुत ज्यादा होता है और बार बार लॉन्च करना पड़ता है-PM
आप में और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं- PM !!
[20/03, 12:34 pm] +91 91613 34286: 🆚*प्रयागराज*
डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप, बुआ ने अपने 2 भतीजों को उतारा मौत के घाट
डंडे से पीट-पीटकर दोनों भतीजों को मार डाला
दो मासूम की हत्या से गांव में पसरा मातम
आरोपी बुआ मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रयागराज के मेजा के हरगढ़ गांव की घटना.
[20/03, 12:37 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED बार-बार समन भेज रहा है। ये समन कानूनी हैं या गैर कानूनी हैं इस पर फैसला करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट मूव किया। ED ने इस पिटीशन का बहुत विरोध किया। ED ने हाई कोर्ट से बार-बार कहा कि इसे खारिज किया जाए। ED के पुरज़ोर विरोध के बाद भी हाई कोर्ट ने इस मामले को सुनने का निर्णय लिया है, उन्होंने ED को नोटिस दिया है। अब ED को इस पूरे मामले में हाई कोर्ट में जवाब देना होगा।”
[20/03, 12:38 pm] +91 94151 97071: 🆔असम के बारपेटा से लोकसभा सांसद अब्दुल खालिक ने दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है।
[20/03, 12:39 pm] +91 91613 34286: 🆚हमीरपुर- नशे में धुत सिपाही का वीडियो हुआ वायरल,नशे में धुत जिला कारागार के सिपाही का वीडियो,पूर्व में नशेड़ी सिपाही मारपीट में हुआ था निलंबित,सिपाही लिपिक के साथ मारपीट में हुआ था निलंबित,सिपाही को हमीरपुर जिला कारागार किया गया था अटैच,सदर कोतवाली के टॉकीज के पास बने शराब ठेके का मामला.
#Hamirpur
[20/03, 12:40 pm] +91 94151 97071: 🆔LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “…प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है, कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है…हाजीपुर सीट से NDA के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा।”
[20/03, 12:40 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं, उत्तर प्रदेश: डबल मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी साजिद के पिता और चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में कल दो बच्चों की हत्या की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी मारा गया।
[20/03, 12:41 pm] +91 94151 97071: 🆔चेन्नई, तमिलनाडु: तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन फिर से भाजपा में शामिल हो गईं।
[20/03, 12:44 pm] +91 94151 97071: 🆔तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन भाजपा में शामिल हो गईं।
[20/03, 12:44 pm] +91 94151 97071: 🆔लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक की।
[20/03, 12:45 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “हम बिहार कूच कर जाएंगे। उससे पहले केंद्रीय संसदीय दल की बैठक करके कई ऐसे प्रस्ताव पारित करेंगे जिसका पारित होना जरूरी है। कई ऐसे फैसले हैं जो लिए जाने जरूरी हैं उन्हीं तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए आज संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है…4-5 दिनों के भीतर ही प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी।”
[20/03, 12:47 pm] +91 94151 97071: ✍🏻स्टार्टअप महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं… कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है… और यही सपने हैं, यही शक्ति है… इसलिए लोग कहते हैं, मैं इसे नष्ट करूंगा…”
[20/03, 12:48 pm] +91 94151 97071: ✍🏻प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया… इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है… भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं…
[20/03, 12:49 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “स्टार्टअप महाकुंभ भारत के अभिनव प्रतिभा, कैन डू स्पिरिट और प्रभाव करने की प्रबल इच्छा शक्ति का एक प्रतीक है। 21वीं सदी स्टार्टअप की सदी है और स्टार्टअप इसे भारत की सदी बनाएगा, ये मेरा पक्का विश्वास है।”
[20/03, 12:50 pm] +91 91613 34286: 🆚फतेहपुर- शॉर्ट सर्किट से किसान के घर में लगी आग,आग से घर की पूरी गृहस्थी जलकर खाक,भीषण आग में एक मवेशी की भी जलकर मौत,दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू,ललौली क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव का मामला.
#Fatehpur
[20/03, 12:52 pm] +91 94151 97071: 🆔चेन्नई: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, DMK सांसद कनिमोझी और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में DMK ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।
[20/03, 12:53 pm] +91 94566 47591: *प्रतापगढ़ …*
STF की कस्टडी में आरोपी की मौत का मामला.
STF इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह निलंबित किए गए.
कस्टडी में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रीयल जांच.
STF की कस्टडी में ही अजय सिंह की हुई थी मौत.
DM ने उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज को सौंपी जांच.
3 दिन पहले आरोपी अजय को एसटीएफ ने उठाया था.
परिजन हत्या का आरोप लगाकर DM से की थी शिकायत.
2 महिला सिपाही, कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज.
सांगीपुर थाना का लखहरा के अजय सिंह की हुई थी मौत…
[20/03, 12:54 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के साथ बैठक के बाद राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “चीजें बहुत बेहतर माहौल में आगे बढ़ रही है। 1-2 दिन में हर चीज स्पष्ट हो जाएगी। नंबर और जीतने की क्षमता के बीच में एक बेहतरीन फॉर्मूला आएगा और सब कुछ तय हो जाएगा…”
[20/03, 12:56 pm] +91 94151 97071: 🆔LokSabhaElections2024 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “अधिकांश प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। लोकतंत्र में तो हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहे और अपने मैदान पकड़े लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं। मेरी जानकारी में अभी उनके 18 प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। मध्य-प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का वातावरण दिख रहा है। आज से हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम जारी है। आज मैं सीधी का फॉर्म भराने जा रहा हूं।”
[20/03, 12:56 pm] +91 94151 97071: 🆔यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 विजेता एल्विश यादव से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने ईश्वर और विनय नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है। ईश्वर और विनय दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं: नोएडा पुलिस
[20/03, 12:57 pm] +91 94151 97071: 🆔चेन्नई, तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की।
[20/03, 12:57 pm] +91 94151 97071: 🆔AIADMK गठबंधन में, तेनकासी निर्वाचन क्षेत्र से DMDMK को 5 सीटों पर, SDPI को 1 सीट पर और पुथिया तमिलगम को 1 सीट पर चुनाव लड़ेगा: AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी
[20/03, 12:58 pm] +91 94151 97071: 🆔3rd समिट फॉर डेमोक्रेसी में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “… इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की शुरूआत पारदर्शिता, दक्षता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह बदलाव न केवल आधुनिक लोकतंत्र के सिद्धांतों के अनुरूप है बल्कि अधिक नागरिक भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करता है, खासकर युवाओं के बीच जो हमारी लोकतांत्रिक विरासत की जिम्मेदारियां संभालेंगे… स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने के लिए भारत की प्रतिबद्धता इसकी लोकतांत्रिक मशीनरी के लचीलेपन और अनुकूलन क्षमता को रेखांकित करती है, यह दर्शाती है कि जटिलताओं के बीच भी, प्रत्येक नागरिक की आवाज़ मायने रखती है। 968 मिलियन पंजीकृत मतदाताओं, 15 मिलियन चुनाव अधिकारियों और 1.2 मिलियन मतदान केंद्रों के साथ, भारत के राष्ट्रीय चुनावों का आगामी 18वां संस्करण देश में अब तक का सबसे बड़ा चुनावी लॉजिस्टिक्स अभ्यास होगा…”
[20/03, 12:59 pm] +91 94151 97071: 🆔बगहा, बिहार: समस्तीपुर रेल मंडल के DRM विनय श्रीवास्तव ने बताया, “हमारी दोनों लाइन फिट हैं। प्रथमदृष्टया लगता है कि जब ट्रेन की लाइन बदल रही थी तब लोड शिफ्टिंग के कारण ट्रेन के 2 डब्बे पटरी से उतर गए। किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी ट्रेन को पटरी पर ला दिया गया है। ट्रेन थोड़ी देर में निकल जाएगी। हमने कुछ ट्रेनों को रात में डायवर्ट किया था।”
[20/03, 1:01 pm] +91 94151 97071: 🆔केजरीवाल ने ED क़ानून की कई धाराओं तथा ED द्वारा जारी नौ समन को दी चुनौती, ED के भारी विरोध के बावजूद हाई कोर्ट ने ED से माँगा जवाब – AAP
🆔रायबरेली प्राथमिक विद्यालय की वार्षिक परीक्षा बनी मज़ाक,डीएलएड छात्र के भरोसे कराई जा रही है परीक्षा,स्कूल हेड से लेकर सहायक तक छुट्टी पर हैं,शिक्षा मित्र की सदर तहसील में लगी है ड्यूटी,अमावां के प्राथमिक विद्यालय पूरे रेवती का मामला
[20/03, 1:02 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर में शॉर्ट सर्किट से किसान के घर में लगी आग,आग से घर की पूरी गृहस्थी जलकर खाक,भीषण आग में एक मवेशी की भी जलकर मौत,दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू,ललौली क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव का मामला.
[20/03, 1:04 pm] +91 87380 48060: दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव लड़ने पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य,सपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत जारी है- स्वामी,इंडिया गठबंधन के नेताओं से बात चल रही- स्वामी,BJP को हराने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे- स्वामी,चुनावी बॉन्ड के जरिए हजारों करोड़ BJP ने लिए- स्वामी,आरक्षण को जानबूझ कर खत्म किया जा रहा – स्वामी,युवाओं को लाचार और मजबूर बनाया जा रहा – स्वामी,महंगाई से जनता, GST से व्यापारी परेशान- स्वामी प्रसाद,भाजपा बिना स्वार्थ के कुछ नहीं करती है- स्वामी प्रसाद,BJP का राष्ट्र प्रेम एक दिखावा एक नाटक- स्वामी प्रसाद,हमें इंडिया गठबंधन को मजबूत करना होगा- स्वामी प्रसाद.
➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य फिर से सपा के लगा रहे चक्कर, पिछले महीने ही सपा के MLC पद से इस्तीफा दिया था, पिछले महीने सपा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था, इस्तीफा देकर अपनी खुद की पार्टी बना ली थी, अब वो सपा की तरफ मोहब्बत का पैगाम भेज रहे, स्वामी ने कुछ दिन पहले अखिलेश से मुलाकात की- सूत्र , स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले अखिलेश यादव , स्वामी कब सपा छोड़कर गए थे मुझे नहीं मालूम- अखिलेश, स्वामी की वापसी के लिए सपा का दरवाजा खुल सकता है, सपा छोड़ते समय स्वामी ने काफी गंभीर आरोप लगाए थे, स्वामी ने अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत आरोप लगाए थे, स्वामी ने तब अखिलेश को अपरिपक्व नेता तक कहा था, लेकिन अब स्वामी और सपा फिर से करीब आ रहे हैं.
➡लखनऊ- बदायूं कांड पर बोले कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, एक आरोपी का एनकाउंटर किया गया है-अनिल राजभर, सपा इस पर भी राजनीति करने से बाज़ नहीं आ रही-अनिल, ‘सपा की सरकार होती तो अपराधियों का महिमा मंडन होता’, ‘सपा की सरकार होती तो अपराधियों का केस वापस लिया जाता’, हमारी सरकार निष्पक्ष रूप से काम कर रही है- अनिल राजभर, लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हैं- अनिल राजभर, 400 सीटों से ज़्यादा पर कमल खिलने जा रहा है-अनिल, स्वामी प्रसाद मौर्या सपा में आए कोई फ़ायदा नहीं है-अनिल, सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्या को पहले भी चुनाव लड़ाया था.
➡लखनऊ- UP में AIMIM जल्द जारी कर सकती है सूची, लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए सूची , 20 मुस्लिम बहुल क्षेत्र के प्रत्याशियों की सूची, आजमगढ़ से शौकत अली लड़ सकते हैं चुनाव, 20 प्रत्याशियों के नामों का हो सकता है जल्द एलान, मुरादाबाद,मेरठ,बिजनौर मुस्लिम बहुल क्षेत्र से उतरेंगे प्रत्याशी, अमरोहा,कैराना,अलीगढ़,सहारनपुर,रामपुर का नाम शामिल, मुसलमानों के बीच मुसलमानों के मुद्दे लेकर जायेगी AIMIM, कई चुनावी रैलियां की भी AIMIM ने की तैयारियां.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट , सपा में नैतिकता नाम की कोई चीज़ बची है-केशव, सपा बदायूं मामले में राजनीति न करे-केशव मौर्य, सपा और अपराधियों का संबंध बच्चा-बच्चा जानता है-केशव, यह बहुत पीड़ादायक जघन्य अपराध है-केशव मौर्य, दो अबोध बच्चों की निर्मम हत्या की गई है-केशव, बदायूं घटना पर पुलिस कार्रवाई कर रही है- केशव , लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील-केशव.
➡प्रतापगढ़- STF की कस्टडी में आरोपी की मौत का मामला, STF इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह निलंबित किए गए, कस्टडी में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रीयल जांच, STF की कस्टडी में ही अजय सिंह की हुई थी मौत , DM ने उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज को सौंपी जांच, 3 दिन पहले आरोपी अजय को एसटीएफ ने उठाया था, परिजन हत्या का आरोप लगाकर DM से की थी शिकायत, 2 महिला सिपाही, कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, सांगीपुर थाना का लखहरा के अजय सिंह की हुई थी मौत.
➡आगरा – नाथ संप्रदाय के भैरव मंदिर की दीवार गिरने का मामला, मंदिर के पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज , पीयूष गोयल, अंकुर अग्रवाल और युगल शर्मा पर केस दर्ज , अवैध बेसमेंट खोदने की वजह से मंदिर की गिरी थी , मेसर्स भैरवनाथ कंस्ट्रक्शन पार्टनरशिप फर्म करा रहा था खुदाई, 600-700 वर्ग मीटर में बेसमेंट की खुदाई का चल रहा था काम, बेसमेंट खुदाई कार्य की नहीं थी कोई अनुमति– मंदिर महंत, आगरा के थाना छत्ता बेलनगंज क्षेत्र का मामला.
➡बरेली- एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान की बड़ी कार्रवाई, जिले के 56 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट , जिले के 36 अपराधियों को किया जिलाबदर, गैंगस्टर के 13 केस किये दर्ज, 51 बदमाशों को भेजा जेल , पुलिस ने 168624589 रुपए की संपत्ति की जब्त, 158 अपराधियों पर लगाया गुंडा एक्ट, अवैध हथियारों के 217 मुकदमे किये दर्ज, NDPS के 99 मुकदमे दर्ज, 184 तस्करों को भेजा जेल, 1 लाख से ज्यादा लोगों को मुचलका पाबंद किया.
➡कुशीनगर- बिजली के तार से निकली चिंगारी से 3 घर जले, आग लगने से तीनों घरों का सामान जलकर खाक, बिजली कटने के बाद लोगों ने आग पर पाया काबू, शादी का सामान, घर में रखी नगदी जलकर खाक, कुशीनगर के चौरा खास थाना क्षेत्र का मामला.
➡इटावा- ट्रक और स्लीपर बस की भीषण टक्कर , बलिया से दिल्ली जाते वक्त हुआ हादसा, टक्कर लगने से स्लीपर बस के उड़े परखच्चे, दुर्घटना में चार सवारियां हुई घायल, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल, इकदिल के SRLT कॉलेज के पास की घटना .
➡आगरा – पीसीएस की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, बुलंदशहर की रहने वाली छात्रा ने की आत्महत्या, शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच करने में जुटी, 6 महीने से किराए के कमरे में रह रही थी छात्रा , थाना सिकंदरा ईश्वर नगर क्षेत्र का मामला.
➡आगरा – ताजमहल की सुरक्षा में फिर लगी सेंध , ताजमहल परिसर में विदेशी पर्यटकों ने लहराया बैनर , CISF, ASI को स्मारक में बैनर लहराने की नहीं लगी भनक, फ्रेंच भाषा में लिखा था बैनर पर “हियर इट इज एन’, ताजमहल में प्रचार प्रसार की नहीं है अनुमति, वीडियो प्लेटफार्म पर ASI, CISF जवान रहते हैं तैनात, ताजमहल में बैनर लहराने से उठ रहे सुरक्षा पर सवाल.
➡सिद्धार्थनगर- पथरा थाना पुलिस,एसओजी, सर्विलांस टीम को सफलता, पुलिस टीम ने दो गोकश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, एक गोकश पथरा क्षेत्र,दूसरा डुमरियागंज क्षत्रे निवासी, गोकश के पास तमंचा, दो जिंदा कारतूस किया बरामद, बरगदी गांव के सिवान में कुछ दिन पूर्व हुई थी गोकशी, पथरा थाना क्षेत्र के बिसुनपुर गांव में हुई मुठभेड़.
➡कानपुर- घर में 2 भाइयों के जले हुए शव मिलने का मामला, परिवार के ही विनोद,कल्याण पर हत्या का आरोप, भाइयों की हत्याकर शव जलाने का आरोप, घर में चारपाई में पड़े मिले भाइयों के जले हुए शव, जमीनी विवाद में हत्या कर शव जलाने के आरोप, सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कसिगंवा का मामला.
➡नोएडा- प्रतिबंधित सांपों और जहर की तस्करी का मामला, ईश्वर और विनय नाम के दो शख्स की गिरफ्तारी, नोएडा पुलिस ने मामले में 2 लोगों की अरेस्टिंग की, दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, इस केस में एल्विश यादव और 5 सपेरे पकड़े जा चुके हैं.
➡प्रयागराज- प्रयागराज में डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप, बुआ ने अपने 2 भतीजों को उतारा मौत के घाट, डंडे से पीट-पीटकर दोनों भतीजों को मार डाला, दो मासूम की हत्या से गांव में पसरा मातम, आरोपी बुआ मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, प्रयागराज के मेजा के हरगढ़ गांव की घटना.
➡कौशाम्बी – श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार को मिली धमकी, व्हाट्सएप कॉल कर बम से उड़ाने की मिली धमकी, पक्षकार आशुतोष पांडेय को दी बम से उड़ाने की धमकी, इलाहाबाद HC से मथुरा लौटते समय आई धमकी भरी कॉल, आशुतोष पांडेय ने कौशाम्बी के सैनी थाने में दर्ज कराई FIR, श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के हिंदू पक्षकार हैं आशुतोष पांडेय.
बदायूं- बदायूं में 2 बच्चों की निर्मम हत्या का मामला,आरोपी के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया,आरोपी के पिता से पुलिस कर रही पूछताछ,डबल मर्डर के आरोपी के पिता से पूछताछ जारी,पुलिस ने हत्यारे साजिद को मुठभेड़ में किया था ढेर,फरार हत्यारे जावेद की तलाश में जुटी पुलिस,कल से पुलिस की 4 टीमें जावेद की तलाश में जुटी,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी का मामला.
➡बदायूं- बदायूं में 2 बच्चों की निर्मम हत्या का मामला, हत्या के विरोध में हिन्दू संगठन ने किया धरना प्रदर्शन, ज्ञापन देने के बाद पुलिस ने सभी लोगों को समझाया, दो सगे भाइयों की हत्या से क्षत्रिय महासभा में भी रोष, थाना सिविल लाइन के इंद्राचौक पर किया गया प्रदर्शन.
➡रायबरेली- प्राथमिक विद्यालय की वार्षिक परीक्षा बनी मज़ा,डीएलएड छात्र के भरोसे कराई जा रही है परीक्षा,स्कूल हेड से लेकर सहायक तक छुट्टी पर हैं,शिक्षा मित्र की सदर तहसील में लगी है ड्यूटी,अमावां के प्राथमिक विद्यालय पूरे रेवती का मामला.
➡हमीरपुर- नशे में धुत सिपाही का वीडियो हुआ वायरल,नशे में धुत जिला कारागार के सिपाही का वीडियो,पूर्व में नशेड़ी सिपाही मारपीट में हुआ था निलंबित,सिपाही लिपिक के साथ मारपीट में हुआ था निलंबित,सिपाही को हमीरपुर जिला कारागार किया गया था अटैच,सदर कोतवाली के टॉकीज के पास बने शराब ठेके का मामला.
➡देहरादून- उत्तराखंड बीजेपी से आज की बड़ी खबर , कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए केसर सिंह नेगी, कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी थे केसर सिंह नेगी, नवल किशोर ने बीजेपी का दामन थाम लिया, अनिल बलूनी के समर्थन में बीजेपी का दामन थामा, केसर सिंह नेगी चोबट्टा ख़ाल से कांग्रेस प्रत्याशी थे , नवल किशोर पौड़ी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी थे , अनिल बलूनी ने सभी को धन्यवाद दिया.
➡पटना- महागठबंधन में आज सीट शेयरिंग की हो सकती है घोषणा, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर लगभग फाइनल मुहर, दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी सीट शेयरिंग की घोषणा, पशुपति पारस,पप्पू यादव को लेकर बन रही रणनीति-सूत्र, राजद को 26-27 सीट, कांग्रेस को 8-9 सीट मिल सकती है-सूत्र, 4-5 अन्य घटक और सहयोगियों को मिल सकती है सीट-सूत्र.
——————————————————————————-
[20/03, 1:05 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव- कई दिन पुराना सड़क के किनारे पड़ा मिला शव,मृतक युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप,मृतक युवक की पुलिस नहीं कर सकी शिनाख्त,हत्या कर शव सड़क के किनारे फेंके जाने की आशंका,बांगरमऊ क्षेत्र के पंचू पुरवा गांव के पास का मामला.
🆔प्रतापगढ़- STF की कस्टडी में आरोपी की मौत का मामला,STF इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह निलंबित किए गए,कस्टडी में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रीयल जांच,STF की कस्टडी में ही अजय सिंह की हुई थी मौत ,DM ने उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज को सौंपी जांच,3 दिन पहले आरोपी अजय को एसटीएफ ने उठाया था,परिजन हत्या का आरोप लगाकर DM से की थी शिकायत,2 महिला सिपाही, कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज,सांगीपुर थाना का लखहरा के अजय सिंह की हुई थी मौत.
[20/03, 1:06 pm] +91 94151 97071: 🆔सिद्धार्थनगर- बिना नंबर प्लेट कूड़ा वाहन भर रहे फर्राटा,नगर पंचायत भारत भारी में बड़ी लापरवाही,यातायात नियमों को नहीं मानते अधिशासी अधिकारी,पुलिस,परिवहन विभाग के अफसरों ने साधी चुप्पी,डुमरियागंज के नगर पंचायत भारत भारी का मामला.
[20/03, 1:08 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा में पार्किंग संचालकों की दंबगई आई सामने,कार में बैठे बुजुर्ग को उठा ले गए पार्किंग कर्मी ,कार में बैठे बुजुर्ग को क्रेन से उठा ले गए कर्मी,बुजुर्ग के साथ दपति भी कार में मौजूद थे,सेक्टर- 24 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला
[20/03, 1:08 pm] +91 94566 47591: *लखनऊ*
लोकसभा चुनाव लड़ने पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
सपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत जारी है- स्वामी
इंडिया गठबंधन के नेताओं से बात चल रही- स्वामी
BJP को हराने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे- स्वामी
चुनावी बॉन्ड के जरिए हजारों करोड़ BJP ने लिए- स्वामी
आरक्षण को जानबूझ कर खत्म किया जा रहा – स्वामी
युवाओं को लाचार और मजबूर बनाया जा रहा – स्वामी
महंगाई से जनता, GST से व्यापारी परेशान- स्वामी प्रसाद
भाजपा बिना स्वार्थ के कुछ नहीं करती है- स्वामी प्रसाद
BJP का राष्ट्र प्रेम एक दिखावा एक नाटक- स्वामी प्रसाद
हमें इंडिया गठबंधन को मजबूत करना होगा- स्वामी प्रसाद.
[20/03, 1:09 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर- नशे में धुत सिपाही का वीडियो हुआ वायरल,नशे में धुत जिला कारागार के सिपाही का वीडियो,पूर्व में नशेड़ी सिपाही मारपीट में हुआ था निलंबित,सिपाही लिपिक के साथ मारपीट में हुआ था निलंबित,सिपाही को हमीरपुर जिला कारागार किया गया था अटैच,सदर कोतवाली के टॉकीज के पास बने शराब ठेके का मामला.
[20/03, 1:10 pm] +91 94566 47591: *बदायूं से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को सपा बना सकती हैं नया उम्मीदवार. सूत्र*
[20/03, 1:14 pm] +91 94566 47591: *आगरा*
पीसीएस की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी।बुलंदशहर की रहने वाली है छात्रा, 6 माह पहले सिकंदरा क्षेत्र में किराए पर रहने आई थी। आरओ एआरओ परीक्षा की कर रही थी तैयारी। फांसी के फंदे पर लटक कर कीआत्महत्या। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से नही मिला सुसाइड नोट।आत्महत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं।आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला।
[20/03, 1:15 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं में 2 बच्चों की निर्मम हत्या का मामला, हत्यारे बेटे साजिद के एनकाउंटर पर बोली मां
हत्यारे का एनकाउंटर कर सही इंसाफ हुआ- मां
बेटे ने जैसा किया उसे उसका फल मिला- मां
हत्या के मामले में हुआ था साजिद का एनकाउंटर,डबल मर्डर का एक आरोपी जावेद चल रहा फरार,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी का मामला.
[20/03, 1:15 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक बोइनपल्ली को दी जमानत,सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी,आरोपी को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी,न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने आदेश पारित किया,न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने आदेश पारित किया.
[20/03, 1:16 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: चुनावी वॉर रूम में एक साथ रहेगी कांग्रेस-सपा
सपा और कांग्रेस के गठबंधन की रणनीति तय
प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक होगी संयुक्त बैठकें.
[20/03, 1:17 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं में 2 बच्चों की निर्मम हत्या का मामला, हत्या के विरोध में हिन्दू संगठन ने किया धरना प्रदर्शन,ज्ञापन देने के बाद पुलिस ने सभी लोगों को समझाया,दो सगे भाइयों की हत्या से क्षत्रिय महासभा में भी रोष,थाना सिविल लाइन के इंद्राचौक पर किया गया प्रदर्शन.
[20/03, 1:18 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- महिला की चेन लूटकर भागा बदमाश , ई-रिक्शा से उतरी महिला की चेन लूटी , चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी में कैद, लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की घटना.
[20/03, 1:19 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी- शॉर्ट सर्किट से बेवर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में लगी आग, आग लगने से सीसीटीवी, सेटअप बॉक्स जलकर राख, डॉक्टर और कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू.
🆔कौशाम्बी : श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार को मिली धमकी,व्हाट्सएप कॉल कर बम से उड़ाने की मिली धमकी,पक्षकार आशुतोष पांडेय को दी बम से उड़ाने की धमकी,इलाहाबाद HC से मथुरा लौटते समय आई धमकी भरी कॉल,आशुतोष पांडेय ने कौशाम्बी के सैनी थाने में दर्ज कराई FIR,श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के हिंदू पक्षकार हैं आशुतोष पांडेय.
[20/03, 1:22 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : UP में AIMIM जल्द जारी कर सकती है सूची
लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए सूची
20 मुस्लिम बहुल क्षेत्र के प्रत्याशियों की सूची
आजमगढ़ से शौकत अली लड़ सकते हैं चुनाव
20 प्रत्याशियों के नामों का हो सकता है जल्द एलान
मुरादाबाद,मेरठ,बिजनौर से प्रत्याशी उतारेगी AIMIM
अमरोहा,कैराना,अलीगढ़,सहारनपुर,रामपुर का भी नाम
कई चुनावी रैलियों की भी AIMIM ने की तैयारी
[20/03, 1:33 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: लोकसभा चुनाव 2024 पर RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, “किसी प्रकार की नाराज़गी नहीं थी, वार्ता जारी थी… हमारा लक्ष्य है कि हम 40 की 40 सीटें जीतें और बिहार की जनता पर विश्वास भी है… नीतीश जी के साथ कोई शिकवा-शिकायत नहीं थी… जब वे(नीतीश कुमार) ग़लत जगह चले गए थे तब हम कह रहे थे कि नीतीश जी लौट आइए… INDIA गटबंधन को पता है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम मोदी जी के पक्ष में ही होंगे…”
[20/03, 1:34 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा: यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 विजेता एल्विश यादव से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने ईश्वर और विनय नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
[20/03, 1:35 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रीनगर: कश्मीर के राजनीतिक दलों के महागठबंधन की खबरों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…यह पहली बार नहीं है कि जम्मू-कश्मीर के लोग यह देखेंगे कि आप सब मिल कर नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने के लिए एक साथ आए… इस बार भी जिसे मिलना है चाहे वह बी-टीम हो, सी-टीम हो या डी-टीम हो, वे मिल सकते हैं… हम इस चुनाव के लिए तैयार हैं…
[20/03, 1:37 pm] +91 94151 97071: 🆔पंजाब के संगरूर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई।
स्पेशल DGP(कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा, “वरिष्ठ अधिकारी उस क्षेत्र में गए हैं जहां यह घटना हुई है। SIT का गठन किया गया है और डीसी ने मजिस्ट्रियल जांच भी कराई गई है… अभी तक तीन मौतों की जानकारी है। कुछ अन्य लोग अस्वस्थ हैं और अस्पताल में हैं…”
[20/03, 1:38 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आज दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली। केजरीवाल खुद ED के समन को अवैध बताते थे और खुद ही कोर्ट गए थे। कोर्ट ने आज उन्हें आईना दिखा दिया कि आप कानून से बड़े नहीं हैं। आपको जांच एजेंसी का समाना भी करना पड़ेगा और जवाब भी देना पड़ेगा। मैं अरविंद केजरीवाल और AAP के सभी नेताओं से कहता हूं कि झूठी बहाने बाजी छोड़िए, जांच का सामना कीजिए और कोर्ट में पेश हो जाइए।”
[20/03, 1:39 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली : विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई की मांग वाली याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान की टिप्पणी
भारतीय मतदाताओं को कम मत आंकिए – हाईकोर्ट
वे जानते हैं कि कौन नेतृत्व कर रहा कौन गुमराह- HC
राहुल गांधी, अखिलेश यादव पर कार्रवाई की मांग की थी
CM केजरीवाल पर झूठे बयान पर कार्रवाई की मांग की थी
दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिका खारिज की
EC, MHA को कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की गई थी.
[20/03, 1:39 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
श्रीकृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई
कृष्ण कूप की पूजा की अनुमति वाले आवेदन पर सुनवाई
शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों ने आवेदन पर जताई आपत्ति
कृष्ण कूप पूजा की अनुमति वाले आवेदन पर जताई आपत्ति
होली के ठीक बाद हिंदू समुदाय कृष्ण कूप की पूजा करता है
अर्जेंट बेसिस पर हिंदू पक्ष ने अनुमति के लिए आवेदन किया
कृष्ण कूप पूजा की अनुमति के लिए HC में आवेदन किया है
शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों की तरफ से मामले में बहस जारी.
[20/03, 1:40 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी : दबंगों ने झोपड़ी में आग लगाकर मारने का किया प्रयास,पीड़ित की झोपड़ी में आग लगाकर जान से मारने का प्रयास,पीड़ित ने सुनवाई न होने पर एसपी से की शिकायत,बेवर क्षेत्र में दबंगों द्वारा मारने का प्रयास किया गया.
[20/03, 1:54 pm] +91 91613 34286: 🆚बुलंदशहर : पीडब्ल्यूडी विभाग के निर्माण कार्य का वीडियो वायरल
नाली में पीली एट एवं पानी पर निर्माण कराया जा रहा है
बहते पानी में ही कराया जा रहा है निर्माण कार्य
नाली के पानी पर निर्माण कार्य का वीडियो वायरल
सियान ब्लॉक के गांव बरहाना का वायरल वीडियो
@bulandshahrpol @
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*