लखनऊ20नवम्बर24*तीन जिलों में मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले मामलों में कार्रवाई हुई है:*
1. कानपुर (सीसामऊ विधानसभा):
– मतदाता पहचान पत्र चेकिंग के वीडियो पर पुलिस ने कार्रवाई की।
– दो सब-इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है।
2. मुजफ्फरनगर:
– चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दो दारोगाओं को सस्पेंड किया है।
3. मुरादाबाद (कुंदरकी):
– एसएसपी ने शिकायत के बाद एक सब-इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया।
– इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
– मतदान स्थल पर इनकी भूमिका को लेकर शिकायतें मिली थीं।
यह कार्रवाई स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

More Stories
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मथुरा 25 नवंबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना, मांट ,शेरगढ़, सदर बाजार के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।*
हल्द्वानी १९/११/२५*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था नें पुरुष आयोग एवं पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ज्ञापन भेजा