लखनऊ20नवम्बर24*टेक्नोक्रेट कुंभकर्ण ने गुप्त रूप से तैयार किया था हथियार, ऋषि भारद्वाज ने बनाया था दुनिया का पहला विमान-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक बार फिर प्राचीन भारतीय विज्ञान और तकनीकी चमत्कारों पर चर्चा को गर्मा दिया है. 19 नवंबर को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में, राज्यपाल ने दावा किया कि रामायण के कुंभकर्ण केवल एक योद्धा ही नहीं थे, बल्कि एक “टेक्नोक्रेट” थे, जिन्होंने गुप्त रूप से रावण के निर्देशों पर आधुनिक मशीनें विकसित की थीं।
*आनंदीबेन ने रामायण का हवाला देते हुए कहा कि कुंभकर्ण, जिन्हें अब तक केवल उनकी गहरी नींद और विशाल शक्ति के लिए जाना जाता था, असल में एक वैज्ञानिक थे. उनके पास एक गुप्त प्रयोगशाला थी, जहां उन्होंने रावण के आदेश पर उन्नत हथियार और मशीनें विकसित कीं. यह दावा प्राचीन भारतीय ग्रंथों में छिपे तकनीकी रहस्यों की ओर इशारा करता है।*
More Stories
मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
पूर्णिया बिहार 10 अक्टूबर 25* पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 55 मोबाईल को उनके स्वामी को सुपुर्द किया गया
मथुरा8अक्टूबर25*प्रेमानंद जी महाराज पूरी तरह से स्वस्थ हैं उनके ऊपर कोई झूठी अफवाह ना फैलाएं-पुलिस अधीक्षक।