January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ20जून*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरे

लखनऊ20जून*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरे

[6/20, 09:55] Ankur Gupta Bidhuna: उन्नाव

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा दर्दनाक हादसा!

हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत,एक घायल!

कंटेनर रेलिंग तोड़कर दूसरी लेन में कार से टकराया!

एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर और कार में भीषण भिड़ंत!

हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत!

एक घायल का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज जारी!

जयपुर से बिहार के सिवान जा रहे थे कार सवार!

हसनगंज के 278 माइल स्टोन के पास की घटना!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/20, 10:02] Ankur Gupta Bidhuna: *SI भर्ती मामले में आज ईको गार्डन में महासत्याग्रह*

लखनऊ-
अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने दरोगा भर्ती परीक्षा 2020-21 की तमाम गड़बड़ियों के संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने तथा आनन-फानन में रिजल्ट निकाल दिए जाने पर पूरे प्रदेश में अभ्यर्थियों द्वारा इसका विरोध किये जाने के क्रम में आज ईको गार्डन में महासत्याग्रह का आह्वान किया है.

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा से जुड़े तमाम ऐसे तथ्य सामने आये हैं जो इस पूरी लिखित परीक्षा को बुनियादी तौर पर दूषित तथा त्रुटिपूर्ण बना दे रहे हैं तथा विभागीय सहयोग से एक संगठित स्वरुप में भ्रष्टाचार, घोटाला, गड़बड़ी एवं अनियमितता की ओर इशारा करते हैं. इस संबंध में अभ्यर्थी पिछले लगभग 60 दिनों से ईको गार्डन लखनऊ में सत्याग्रह कर रहे हैं, जिनकी मांग एसआईटी जाँच तथा निष्पक्ष प्रक्रिया है.

इसके विपरीत बोर्ड ने हाई कोर्ट के आदेशों के बाद भी आनन-फानन में रिजल्ट घोषित कर दिया, जिसमे तमाम नयी गड़बड़ियाँ दिखी हैं, जिसमे गैर प्रान्त के वाशिंदों को एससी-एसटी केटेगरी दिया जाना तथा नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में भारी मनमानापन शामिल हैं.

अतः उन्होंने अग्रिम कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए 20 जून को ईको गार्डन में महासत्याग्रह की बात कही है!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/20, 10:44] Ankur Gupta Bidhuna: नगर विकास मंत्री ने ’सम्भव’ व्यवस्था के तहत सोमवार को सभी नगर पालिका व नगर पंचायतो में अधिशासी अधिकारी के स्तर पर जनसुनवाई के दिये निर्देश!

मंत्री श्री ए0के0शर्मा ने कहा अब जन शिकायतों के निस्तारण से होगा अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन!

शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों की तय होगी जिम्मेदारी!

अबतक की जनसुनवाई के आये है बेहतर परिणाम,जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा – श्री ए0के0शर्मा!

लखनऊ:
प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने निर्देशित किया है कि कल सोमवार 20जून,2022 को नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारी के स्तर पर सभी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में प्रातः10:00 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा है कि जनसुनवाई स्थल की जानकारी के लिए लोगों को पूर्व में ही इसकी जानकारी दी जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि इसमें लोगों की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो।
श्री ए0के0शर्मा ने कहा कि जनसुनवाई की ’सम्भव’ (सिस्टमैटिक एडमिनिस्ट्रेटिव मैकॅनिज्म ब्रिंग हैप्पीनेस एण्ड वैल्यू) नामक इस व्यवस्था से नागरिकों की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सकेगा और लोगों को एक पारदर्शी व जवाबदेही व्यवस्था मिलेगी।फिर भी यदि किसी समस्या का समाधान अधिशासी अधिकारी या नगर आयुक्त स्तर पर नहीं हो पाता, तो महीने के प्रथम बुधवार को उच्चस्तर पर स्वयं नगर विकास मंत्री द्वारा ऐसे मामलों को सुना जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में सभी संबंधित अधिकारी अपना सार्थक योगदान देंगे। जनशिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से ही अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन होगा और इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

Taza Khabar