October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ20जनवरी23*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरें

लखनऊ20जनवरी23*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरें

[20/01, 00:47] +91 99190 20399: *मतदाताओं से अपील*
*वोट आपका अधिकार है किसी के बहकावे व प्रलोभन में अपना अमूल्य वोट न दें*

*मतदान करने से पहले प्रत्याशी का चरित्र,बेरोजगारी, महंगाई पर ध्यान देते हुए अपने समाज की संख्या के अनुपात सभी सरकारी संस्थाओं में भागेदारी का ध्यान जरूर रखिएगा*

*ऐसे पार्टी व प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें जो नारा देने के बजाय सबका साथ सबका विकास करे*

*यह हमारा देश लोकतांत्रिक देश है जब तक सभी समाज को अनुपात के हिसाब से भागेदारी नही मिलेगी तब तक सभी को न्याय मिल पाना बहुत मुश्किल है*

*सियासत किसी के रियासत की विरासत नही है हम प्रण लेते हैं कि जाति पाति, धर्म मजहब, का नारा देकर जो भी पार्टी या व्यक्ति चुनाव मैदान में फूट डालने का प्रयास करेगा उसका बहिष्कार किया जाएगा*
*जय भारत,जय संविधान*
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: उत्तर प्रदेश:

खेल मंत्रालय की तरफ से बृजभूषण सिंह को महासंघ अध्यक्ष पद से आज इस्तीफा देने को कहा गया है

अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें हटाया जाएगा !!
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ : नगर निगम निकाय का कार्यकाल समाप्त

कार्यकाल समाप्त होने पर DM ने समिति का गठन किया

समिति में डीएम अध्यक्ष, नगर आयुक्त सदस्य बने

अपर जिलाधिकारी प्रशासन सदस्य बनाए गए

नगर निगम निकाय का कार्य गठित समिति देखेगी

किसी बड़े निर्णय लेने का नहीं होगा अधिकार।
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ

निवेश को सुगम बनाएगा समाज कल्याण विभाग

समाज कल्याण विभाग करेगा निवेशकों से संवाद

निवेश के अवसरों, संभावनाओं को चिन्हित कर होंगे MOU

प्रदेश के समावेशी विकास में सहभागी बनेंगे निवेशक

आज सुबह 10 बजे से निवेशकों से संवाद कार्यक्रम

मंत्री असीम अरुण कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद।
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ

सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए सिनेमा लवर्स डे

20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे मनाया जाएगा

फ़िल्म निर्माताओं की ओर से सिनेमा लवर्स डे मनाया जाएगा

सभी सिनेमाघरों में मात्र 99 रुपया में मिलेगा टिकट

किसी भी शो के लिए मात्र 99 रुपया में मिलेगा टिकट

पहली बार मनाया जा रहा सिनेमा लवर्स डे दिवस

शुक्रवार को मात्र 99 रुपए में देख सकेंगे फ़िल्म।
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ

जिला क्षेत्र पंचायत उपचुनाव के लिए 24 जनवरी को नामांकन

उपचुनाव के लिए अधिसूचना हो चुकी है जारी

खाली पदों के लिए 24 जनवरी को किया जाएगा नामांकन

नामांकन सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक होगा

27 जनवरी को नाम वापस लेने का मिलेगा मौक़ा।
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ

दवा कालाबाज़ारी रोकने के लिए फार्मासिस्ट तैनात

दवा कालाबाज़ारी रोकने के लिए KGMU में फार्मासिस्ट तैनात

हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड के मेडिकल स्टोर में तैनाती का आदेश

नियमित फार्मासिस्टों की तैनाती का आदेश किया गया जारी।
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ

14 शहरों में बसों की निगरानी तीसरी आंख से की जाएगी

मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम सॉफ़्टवेयर बनाया गया

नगरीय परिवहन निदेशालय के निदेशक की मौजूदगी में हुआ ट्रायल

14 शहरों में चलने वाली 650 ई-बसों पर रखी जा सकेगी नज़र।
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ

समाजवादी पार्टी ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी

बजट सत्र के बाद हर लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे अखिलेश

अखिलेश प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों का करेंगे दौरा

मार्च से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्रों के दौरे

विभिन्न मुद्दों को लेकर जेल भरो आंदोलन की तैयारी में सपा

समाजवादी पार्टी संगठन का पुनर्गठन करने की तैयारी।
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ

विशेष कक्षाओं के लिए शिक्षक होंगे प्रशिक्षित

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक को किया जाएगा प्रशिक्षत

छठवीं से आठवीं कक्षा तक के कमजोर बच्चों के लिए एल शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण

गणित व भाषा विषय के शिक्षकों के लिए पूरे प्रदेश में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा

प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 फरवरी तक होगा पूरा

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के दिए निर्देश।
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ

प्रदेश को क़रीब 15 लाख कोविड टीके की मिली ख़ुराक

इस खुराक को सभी ज़िलों में भेजा जा रहा

लोगों को अभियान चला कर टीकाकरण के दिए निर्देश

टीका प्रभारियों को अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश

जहां भी टीके की ज़रूरत हो तुरंत मांग पत्र भेजा जाए।
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ

गणतंत्र दिवस पर अमृत सरोवरो पर होगा ध्वजारोहण

प्रदेश में मनरेगा के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिजन, शहीद के परिवार के सदस्य से कराया जाए ध्वजारोहण

पदम पुरस्कार विजेता या ग्राम पंचायत के सबसे वृद्ध व्यक्ति से ध्वजारोहण कराने के निर्देश

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण कराने के दिए निर्देश

ग्राम विकास विकास विभाग के आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने इससे जुड़े दिशा- निर्देश किए जारी।
[20/01, 11:45] +91 6392 313 693: लखनऊ

80 सीटों पर बीजेपी जीत के लिए बना रही भगवा प्लान

लोकसभा जीत के लिए बीजेपी युद्धस्तर पर कर रही मंथन

चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी सभी 80 सीटों पर उपस्थिति दर्ज कराएगी

1-2 बार उपस्थिति दर्ज कराकर बीजेपी के पक्ष में बनाएगी माहौल

जून के बाद प्रधानमंत्री हर महीने लोकसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी बिसात बिछाने के लिए तैयारी

लोकार्पण,उद्घाटन,शिलान्यास से 2024 जीतने का बना रहे प्लान

पहले चरण में अमित शाह, नड्डा, CM योगी सभाएं,सम्मेलन करेंगे

दूसरे चरण में लोकार्पण-शिलान्यास कर प्रधानमंत्री बनाएंगे माहौल।

Taza Khabar