April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ20अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ20अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ20अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*================================*

*1* जम्मू-कश्मीर में बादल फटा, 3 लोगों की मौत, श्रीनगर हाईवे बंद; रामबन में लैंडस्लाइड के बाद मलबे में गाड़ियां और घर दबे

*2* संसद में प्रधानमंत्री प्रश्नकाल शुरू करने का सुझाव, साल में कम से कम 100 दिन सदन चलाने की भी मांग,किताब में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री प्रश्नकाल की शुरूआत से विपक्ष के आरोपों पर जवाब देने और संसद की कार्यवाही को बार-बार बाधित करने की प्रवृत्ति को रोकने में बहुत मदद मिल सकती है।’

*3* अक्षरधाम में दर्शन, PM मोदी के साथ डिनर… कल भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

*4* नेशनल हेराल्ड केस, खड़गे बोले- हम डरेंगे नहीं, चार्जशीट में साजिश के तहत सोनिया-राहुल का नाम; भाजपा बोली- कानूनी जवाब दें, राजनीति न करें

*5* ‘मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार के विकास नहीं कुर्सी के लिए’, बक्सर में खड़गे बोले-राहुल-प्रियंका गांधी को डराने की कोशिश हो रही; मोदी सरकार के 11 झूठ गिनाए

*6* मुर्शिदाबाद हिंसा: भाजपा ने ममता की इस्तीफे की उठाई मांग, मालवीय बोले- RSS को दोष देकर गुमराह कर रही सीएम

*7* कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की विवादित टिप्पणियों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी. नड्डा का इन बयानों से खुद को अलग करना सिर्फ़ क्षति नियंत्रण है, जबकि असल सवाल यह है कि दोनों सांसदों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

*8* निशिकांत दुबे का पूर्व CEC कुरैशी पर तगड़ा वार, आप चुनाव नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे

*9* क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का साथ आना तय हो गया है? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और शिवसेना (यूटीबी) के मिलन की बातें सामने आ रही हैं। इसी बीच उद्धव ठाकरे के शर्तों पर राज की पार्टी मनसे का नरम रुख देखने को मिला है

*10* संजय राउत ने कहा कि अभी तक कोई गठबंधन नहीं हुआ है। सिर्फ भावनात्मक बातचीत जारी है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे भाई हैं। हम वर्षों से साथ हैं। हमारा रिश्ता टूटा नहीं है… दोनों भाई गठबंधन के बारे में फैसला करेंगे। हमने उद्धव जी की बात मान ली है: महाराष्ट्र के लिए अगर हमें (मनसे और शिवसेना-यूबीटी) साथ आने की जरूरत पड़ी तो हम साथ आएंगे

*11* काम की बात करिए, उद्धव और राज ठाकरे की सुलह के सवाल पर भड़क गए एकनाथ शिंदे

*12* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों चचेरे भाइयों के एक साथ आने की संभावना का स्वागत किया। उन्होंने इसे एक अच्छा कदम बताया। फडणवीस ने कहा, “अगर दोनों साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी। अगर लोग अपने मतभेद सुलझा लेते हैं तो यह अच्छी बात है

*13* कर्नाटक -सीईटी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी से जनेऊ उतरवाने पर बवाल; कॉलेज के प्रिंसिपल और स्टाफ निलंबित

*14* दिल्ली में नहीं होगी पानी की किल्लत, सीएम ने GPS वाले 1,111 टैंकरों को दिखाई हरी झंडी; कालाबाजारी पर लगेगी लगाम

*15* आज पहला मैच, PBKS vs RCB, हेड टु हेड में पंजाब आगे, दोनों टीमों का सीजन में दूसरी बार होगा सामना

*16* आज दूसरा मैच, MI vs CSK, सीजन में दूसरी बार होगा सामना, पिछले मैच में चेन्नई जीती

*17* अमेरिका में हजारों लोगों ने राष्ट्रपति आवास घेरा, सभी 50 राज्यों में प्रदर्शन, पोस्टर में लिखा- ट्रम्प को अल सल्वाडोर जेल भेजें
*===============================*

[20/04, 1:35 pm] +91 87658 77512: *NEWS UPDATES (6222)*
*Sun 20th April, 2025@13.30NH*
*LEAD NEWS*
👇

1.*’आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिमों के आयुक्त थे…’, सुप्रीम कोर्ट के बाद अब पूर्व CEC एस.वाई. कुरैशी पर भड़के BJP सांसद निशिकांत दुबे*

2.*जम्मू-कश्मीर में आसमान से आई आफत, रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 की मौत, 100 से ज्यादा लोग बचाए गए; लैंडस्लाइड के बाद मलबे में गाड़ियां और घर दबे*

*WEST BENGAL*
3.*मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र हत्याकांड मामले में मुख्य साजिशकर्ता अरेस्ट, गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 4 हुई*

4.*’ये सब ममता बनर्जी करा रही हैं’, मुर्शिदाबाद हिंसा पर BJP नेता दिलीप घोष का बयान, प्रभावित इलाकों का दौरा करने को लेकर राज्यपाल को दिया धन्यवाद*

5.*वामपंथियों के ब्रिगेड रैली के बीच हावड़ा जेट्टी से फेरी सेवाएं‌ बंद, प्रशासन पर जानबूझकर परिचालन ठप करने का आरोप*

6.*ब्रिगेड रैली में मोहम्मद सलीम, अमल हलदर, नीरप सरदार, अनादि साहू, शुक्ररंजन डे और बान्या टुडू समेत वामपंथी नेता देंगे भाषण, मीनाक्षी मुखर्जी के संबोधन पर संदेह*

7.*’पीने का पानी नहीं मिल रहा, यह फिर सुनने को न मिले’ राज्य के पश्चिमी इलाकों में जल संकट से निपटने के लिए नवान्न ने जिलाधिकारियों को जारी किए सख्त निर्देश*

*NATIONAL*
8.*जब तक नहीं बनेगा मंदिर, चैन की सांस नहीं लेंगे… मुंबई के दिगंबर जैन मंदिर में बची हुई जगह पर शुरू पूजा*

9.*सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों ने किया कमाल, निवेशक हुए मालामाल, मार्केट कैप में बीते सप्ताह 3,84,004.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी*

10.*ECI का वोटर्स लिस्ट से डुप्लीकेसी हटाने के लिए अभियान:शुरुआत बिहार चुनाव से होगी; 22 करोड़ वोटर्स आधार से लिंक नहीं, BLO घर-घर वेरिफिकेशन करेंगे*

11.*दिल्ली सीलमपुर मर्डर केस में पुलिस का एक्शन, मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार; लेडी डॉन ने रची थी हत्या की साजिश*

12.*’काश! लड़कों के लिए भी कोई कानून होता’ यूपी में अतुल सुभाष जैसा एक और केस, इटावा में इंजीनियर मनोज यादव ने लगाई फांसी*

13.*हिमाचल: कलियुगी बहू ने लोहे की चारपाई पर पटका सास का सिर, फिर बरसाए मुक्के, मौत*

*INTERNATIONAL*
14.*पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को अपील का अधिकार नहीं मिला:सरकार ने सिर्फ कांसुलर सहायता मुहैया कराई; कुलभूषण जासूसी के आरोप में जेल में बंद।*
[20/04, 2:18 pm] +91 91981 25273: लखनऊ-बीजेपी के 2805 कार्यकर्ता बनेंगे पार्षद, निकाय सदस्य

यूपी बीजेपी ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए नामित कार्यकर्ताओं की सूची भेजी।

पूर्व पदाधिकारियों के नाम भी यूपी सरकार को भेजे गए।

नगर विकास विभाग जल्द जारी करेगा आदेश।

कार्यकर्ताओं को 2.5 साल तक जनता की सेवा का मौका मिलेगा।

17 नगर निगमों में 10-10 पार्षद नामित होंगे।

200 नगर पालिका परिषदों में 5-5 सभासद नामित होंगे।

545 नगर पंचायतों में 3-3 सदस्य नामित होंगे।
[20/04, 2:32 pm] +91 91981 25273: *महाकुंभ में हमला करना चाहता था आतंकी हैप्पी पासिया? जांच में जुटा ATS, लजर मसीह से रहा है गहरा रिश्ता*

_बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Terrorist Happy Passia) का महाकुंभ 2025 में हमले की साजिश में गिरफ्तार किए गए खालिस्तान समर्थक आतंकी लजर मसीह से गहरा संबंध रहा है। लजर भी बीकेआई का सक्रिय सदस्य है और हैप्पी पासिया को असलहे व ड्रग्स की सप्लाई करता था।_
[20/04, 2:36 pm] +91 91981 25273: *रांची में भारतीय वायुसेना का एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देख रोमांचित हुए लोग*

_रांची में भारतीय वायुसेना के एयर शो ने लोगों को रोमांचित कर दिया। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने आसमान में अद्भुत करतब दिखाए। पांच मीटर से भी कम दूरी रखते हुए पायलट ने अलग-अलग कलाकृतियां बनाईं। एयर शो में 9 हाक जेट विमान ने भी हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाए।_
[20/04, 2:36 pm] +91 91981 25273: *सीलमपुर मर्डर केस में पुलिस का एक्शन, मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार; लेडी डॉन ने रची थी हत्या की साजिश*

_सीलमपुर मर्डर केस में गिरफ्तार लेडी डॉन जिकरा 2 दिन की पुलिस हिरासत में है। इस दौरान पुलिस पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने कथित तौर पर अपने चचेरे भाई साहिल पर पहले हुए हमले का बदला लेने के लिए 17 वर्षीय कुणाल की हत्या की साजिश रची।_
[20/04, 3:00 pm] +91 91981 25273: लखनऊ
सपा प्रवक्ता मनोज यादव और सपा के अज्ञात नेताओं पर FIR

भाजपा नेता विनीत शुक्ला ने दर्ज कराई एफआईआर

जान से मारने की धमकी देकर जीवन खतरे में डालने की धाराओं में FIR

एक कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इंटरव्यू के दौरान विनीत शुक्ला ने की थी टोका टोकी

टोकने से नाराज़ सपा नेताओं ने विनीत को जान से मारने की धमकी देकर धक्का मुक्की की थी

एफआईआर दर्ज मामले की जांच में जुटी विभूति खंड पुलिस

एक निजी अखबार के लाइव कार्यक्रम के दौरान भड़क गए थे सपा अध्यक्ष
[20/04, 3:21 pm] +91 91981 25273: *कश्मीर के खिलाफ नई साजिश रच रहा पाक, अब हमास के जरिए जैश को मजबूत करने की कोशिश; बनाया ये प्लान*

_हमास और जैश-ए-मोहम्मद के बीच बढ़ती नजदीकियां कश्मीर के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं। हमास के कमांडरों ने हाल ही में पाकिस्तान में जैश के शीर्ष कमांडरों से मुलाकात की है।_
[20/04, 3:26 pm] +91 91981 25273: *लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल से मिलने पहुंचे राजनाथ सिंह*

मेयर का कुशलक्षेम जानने के बाद रक्षा मंत्री रवाना।

*डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी रक्षा मंत्री के साथ मौजूद रहे।*

कल कार्यक्रम के दौरान मैट पर पैर फिसलने से हुआ था फ्रैक्चर।
[20/04, 3:29 pm] +91 91981 25273: *2 बार शादी करने पर कमल हासन बोले- मैं भगवान राम के मार्ग पर नहीं चलता*

कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन में बिजी हैं। अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही कमल से उनके 2 बार शादी करने को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने इस पर भी सफाई दी कि ब्राह्मण परिवार से होने के बावजूद भी उन्होंने 2 शादी क्यों की।
[20/04, 3:44 pm] +91 91981 25273: #प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पेड़ से बांधकर चप्पलों से पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रेमी और प्रेमिका के दो साल से रिश्ते थे, लेकिन परिजनों को यह पसंद नहीं था। शुक्रवार रात प्रेमी प्रेमिका से मिलने घर गया, जिसे देखकर परिजनों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जमकर पीटा। पुलिस ने प्रेमी को मुक्त कर थाने ले जाकर पूछताछ की और प्रेमिका की मां ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
[20/04, 3:55 pm] +91 91981 25273: *दुनिया में हर सेकेंड 1.63 करोड़ की साइबर ठगी: भारत में 6 साल में 42 गुना बढ़ी, इस साल ₹1.2 लाख करोड़ की ठगी की आशंका*

*2024 में दुनिया में ₹498 लाख करोड़* से ज्यादा की *साइबर ठगी* हुई। यानी कि *हर सेकेंड ₹1.63 करोड़* की चपट लगी।

भारत में *2023 में 9.2 लाख से ज्यादा शिकायतें* आईं, जिनमें *₹6 हजार करोड़ की चपत* लगी। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार साइबर ठगी *6 साल में 42 गुना बढ़ गई।*

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने *2025 में भारतीयों से ₹1.2 लाख करोड़ से ज्यादा की ठगी की आशंका जताई है* । यह *बिहार के बजट के 50% के बराबर है।*

भारत में *2024 में 24 हजार अधिकारियों को साइबर अपराध से निपटने की ट्रेनिंग दी* है। *33 राज्यों में साइबर फोरेंसिक लैब हैं* । हालांकि, *37% जिलों में अभी साइबर क्राइम सेल नहीं* हैं।

*28 हजार करोड़ भारत* में भी इस साल साइबर सुरक्षा पर खर्च होने का अंदाजा है
[20/04, 3:57 pm] +91 91981 25273: *करोड़ों डॉलर की कंपनी, लेकिन अय्याशी ले डूबी… ब्लूस्मार्ट के मालिकों ने ऐसी क्या गलती कर दी?*

_उबर की प्रतिद्वंद्वी इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट के मालिक अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी सेबी की जांच के दायरे में आ गए हैं। सेबी ने कहा है कि इन्होंने अपनी मूल कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग की रकम का दुरुपयोग कर करोड़ों का लग्जरी फ्लैट और लाखों की गोल्फ किट खरीदी।_
[20/04, 4:29 pm] +91 70075 73969: *👉शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – मेयर सुषमा खर्कवाल से मिलने पहुंचे राजनाथ सिंह, मेयर का कुशलक्षेम जानने के बाद रक्षा मंत्री रवाना , रक्षा मंत्री संग डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे , कल कार्यक्रम के दौरान मेयर हुई थीं चोटिल

➡लखनऊ के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारा, स्पा सेंटर में 6 थाई महिलाएं को हिरासत में लिया, स्पा सेंटर की मैनेजर पर पुलिस ने केस दर्ज किया,इनके पास न तो एम्प्लॉयमेंट वीजा था,न वर्क वीजा, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा, डॉ. बिंदेश्वर पाठक की प्रतिमा का अनावरण किया, बिंदेश्वर जी व्यक्ति नहीं, एक आंदोलन थे- राजनाथ, उन्होंने स्वच्छता अभियान को आंदोलन बनाया- राजनाथ, उन्होंने गांधी जी के नारे, विजन को आगे बढ़ाया- राजनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिंदेश्वर मार्ग का नामकरण किया

➡प्रयागराज – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का वक्फ पर बयान, वक्फ बिल के हम खिलाफ थे- अखिलेश यादव, BJP सिर्फ छीनने की राजनीति करती है- अखिलेश, बौद्ध धर्मों के स्थानों को छीना गया- अखिलेश यादव, ‘जैन धर्म के लोगों की मंदिर की भूमि बीजेपी छीन रही’ , बीजेपी से बड़ी भू माफिया पार्टी कोई नहीं है- अखिलेश, ‘प्रयागराज में भी बड़े पैमाने पर इन्होंने कब्जे किए होंगे’, ‘प्रयागराज की घटनाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामने आएंगी’, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामने आने पर पता चलेगा- अखिलेश, औरंगजेब विवाद पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, इतिहास को इतिहास रहने दिया जाए- अखिलेश यादव

➡प्रयागराज – कानून व्यवस्था पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, दलित उत्पीड़न के मामले में यूपी आगे है- अखिलेश यादव, BJP को स्वामी विवेकानंद से सीखने की जरूरत- अखिलेश , कोई वस्त्र से नहीं बल्कि विचारों से योगी बनता है- अखिलेश

➡कानपुर – कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ, मेट्रो निर्माण का सीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों संग सीएम योगी ने की बैठक, PM के दौरे से पहले CM योगी का निरीक्षण, 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

➡अयोध्या – श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए सरकार काम कर रही, अब रामनगरी आने वाले लोगों को सटीक जानकारी मिलेगी, इसके लिए अयोध्या में डिस्प्ले कियोस्क सिस्टम लगाए गए, मठ, मंदिर, घाट, आवागमन के मार्ग की जानकारी मिलेगी, अयोध्या की पौराणिकता के बारे में मिल सकेगी जानकारी, फिलहाल पर्यटन विभाग के दो होटलों में इसे लगाया गया, सरयू अतिथि गृह और होटल साकेत में लगाए गए कियोस्क, धीरे-धीरे रामगनरी के हर प्रमुख स्थल पर लगेंगे ये कियोस्क

➡बरेली – ट्रैफिक होमगार्ड सुधांशु कुमार का चाइनीज मांझे से कटा हाथ, बाइक से ड्यूटी जाते समय होमगार्ड के साथ हादसा , इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बारादरी थाना क्षेत्र मालियों की पुलिया की घटना

➡शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में एसिड अटैक की बड़ी वारदात, पती ने पत्नी, दो बेटियों पर तेजाब फेंका , पत्नी और दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, इलाज जारी, पत्नी पर शक के चलते वारदात को दिया अंजाम, साले के साथ मिलकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया, पति फरार, थाना निगोही के टिकरी गांव की वारदात

➡मैनपुरी – मैनपुरी पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव, बृजभूषण की पत्नी के स्वर्गवास पर शोक संवेदना व्यक्त की, बीजेपी सरकार लोगों को मुद्दों से भटकाना चाहती है- डिंपल , वक्फ बोर्ड बिल के संबंध में मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा- डिंपल , ‘दूसरे देशों की करेंसी और मुद्राओं की अपेक्षा रुपया गिर रहा’, ‘कम्यूनल पॉलिटिक्स के जरिए सत्ता में रहना चाहती है भाजपा’

➡सोनभद्र – बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान मची अफरा तफरी, हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पैर में लगी गोली, प्राथमिक उपचार के बाद घायल जिला अस्पताल रेफर , बाराती ने शराब के नशे में धुत होकर की थी फायरिंग, अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बसहीं गांव की घटना

➡देवरिया – सूटकेस में युवक का शव मिलने से हड़कंप, सिर और शरीर पर कई चोट के निशान, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका, सूचना पर एसपी विक्रांत वीर मौके पर पहुंचे , इलाका पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी, तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली का मामला

➡मेरठ – मेरठ पहुंचे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, रामपुर की रेप पीड़िता बच्ची से मिले इमरान , बच्ची के साथ बुरी तरह से दरिंदगी हुई- मसूद, ‘हम बच्ची के साथ हैं,ज्यादा से ज्यादा मदद करेंगे’, आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सख्त सज़ा मिले- मसूद, आरोपी को ऐसी सजा देना चाहिए जो नजीर बने- इमरान, रामपुर जैसी घटना यूपी के अन्य जिलों में भी हुई- मसूद

➡मैनपुरी – मैनपुरी पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव, बृजभूषण की पत्नी के स्वर्गवास पर शोक संवेदना व्यक्त की, बीजेपी सरकार लोगों को मुद्दों से भटकाना चाहती है- डिंपल , वक्फ बोर्ड बिल के संबंध में मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा- डिंपल , ‘दूसरे देशों की करेंसी और मुद्राओं की अपेक्षा रुपया गिर रहा’, ‘कम्यूनल पॉलिटिक्स के जरिए सत्ता में रहना चाहती है भाजपा’

➡गाजियाबाद – गाजियाबाद कमिश्नर की अनोखी पहल, अपराधिकारियों को थाने बुलाकर दिलाई शपथ, अपराधिकारियों को अपराध न करने की शपथ दिलाई, अपराध करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, गाजियाबाद कमिशनरेट के सभी थाने में मॉनिटरिंग, थाने में शपथ के नाम पर अपराधियों की मॉनिटरिंग

➡आगरा – 23 अप्रैल को आगरा पहुंचेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति, पत्नी, बच्चों के साथ आगरा पहुंचेंगे जेम्स डेविड वेंस, पत्नी और बच्चों के साथ करेंगे ताजमहल का दीदार,, आगरा में लगभग 3 घंटे तक रहेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, एयरपोर्ट से लेकर शिल्पग्राम तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, लगभग पांच हजार बच्चे कार्यक्रम के जरिए करेंगे स्वागत, 23 अप्रैल सुबह 9:30 बजे आगरा पहुंचेंगे जेम्स डेविड वेंस, अन्य पर्यटकों के लिए सुबह से दोपहर 12 तक ताजमहल रहेगा बंद, CM योगी एयरपोर्ट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति को कर सकते हैं रिसीव

➡कौशाम्बी – भाजयुमो ने राहुल और सोनिया गांधी का फूंका पुतला, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर फूंका पुतला, राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ की नारेबाजी, बीजेपी नेता जितेंद्र सोनकर की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन , मंझनपुर चौराहे पर पुतला दहन कर दर्ज कराया विरोध

➡नोएडा – गौर सिटी 2 के पास फर्नीचर की दुकान में भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस , दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख , दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटे , बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी 2 के पास की घटना

➡दिल्ली – एमसीडी मेयर महेश खिंची ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेसवार्ता में नेता आदिल खान भी रहे मौजूद, कल मुस्तफाबाद दयालपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी- खिंची, इस घटना से हम अत्यंत दुखी हैं- महेश खिंची, जिन लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवारों के लिए प्रार्थना- खिंची, ‘हम कल घटनास्थल पर पहुंचे थे, हमने कार्यों को देखा’, हमने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन वालों को निर्देश दिए- आदिल, ‘जो भी अधिकारी दोषी मिलें उन्हें सख्त से सख्त सजा हो’

➡दिल्ली – AAP नेता सौरभ भारद्वाज का बयान, अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया- सौरभ, ‘निशिकांत दुबे जैसे लोग कोर्ट के खिलाफ जाने को तैयार’,मुसलमानों ने भी उस निर्णय को स्वीकार किया- सौरभ, भले ही वह निर्णय उनके पक्ष में नहीं था- सौरभ

➡दिल्ली – पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती गृह मंत्री से मिले, पूर्व मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह को बुके भेंट किया, गृह मंत्री से विभिन्न विषयों पर की चर्चा , गृह मंत्री को जिले की स्थिति से भी कराया अवगत]

➡चंडीगढ़-IPL 2025 में आज लीग का 37 वां मैच, आज पंजाब और बेंगलुरु की टीमों के बीच मुकाबला , टॉस जीतकर बेंगलुरु का बॉलिंग का फैसला, प्वाइंट टेबल पर पंजाब तीसरे स्थान पर काबिज, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पांचवे स्थान पर है कब्जा

➡प्रयागराज -राणा सांगा और औरंगजेब विवाद पर अखिलेश का बयान…”, इतिहास को इतिहास ही रहने दें, जो इतिहास हमारे विकास को रोकता उसे रहने दो, उस पर कोई चर्चा नहीं करनी चाहिए, अखिलेश यादव ने बीजेपी को भू माफिया पार्टी करार दिया, बीजेपी जमीनी नहीं बल्कि भूमाफिया पार्टी है, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बोले अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल हिंसा की जांच और कार्रवाई हो रही, मामले में कई लोग गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं

➡सिद्धार्थनगर -अतिक्रमण हटाने के विरोध में सपा नेताओं का धरना, सपा पूर्व विधायक विजय पासवान समेत कई नेता गिरफ्ता, सपाइयों की मांग- रह रहे हिंदू परिवारों को न हटाए, प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर कराया अतिक्रमण मुक्त, बांसी के मंगल बाजार रामलीला मैदान की घटना
——————————————————
[20/04, 4:35 pm] +91 91981 25273: *मुर्शिदाबाद हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या मामले में जियाउल शेख गिरफ्तार, कई सबूत लगे पुलिस के हाथ*

_वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की थी। हिंसा के दौरान 12 अप्रैल को हरगोबिंदो दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या कर दी गई थी। पुलिस अब तक इस मामले में कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।_
[20/04, 4:37 pm] +91 91981 25273: ब्रेकिंग लखनऊ
बाज़ार खाला के शाही खैरात खाना स्थित ओवर ब्रिज के नीचे पौध रोपड़ का जिम्मा उठाया आम नागरिकों ने
आज़ाद टी स्टाल के आजाद भाई और शरीफ अहमद द्वारा किया गया पौध रोपण।
ज्ञात हो सेतु निगम की उदासीनता के चलते ओवर ब्रिज के नीचे हो रहे अतिक्रमण

आजाद ने बताया पौध रोपड़ करने से वातावरण स्वच्छ रहता है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.