October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ20अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे की देश राज्यों की खास खबरें

लखनऊ20अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे की देश राज्यों की खास खबरें

लखनऊ20अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे की देश राज्यों की खास खबरें

[20/08, 12:26 pm] +91 94151 97071: 🆔मऊ: तेज रफ्तार ऑटो पेड़ से टकराया,टकराने के बाद पेड़ से लटका ऑटो ,ऑटो चालक बुरी तरह हुआ घायल,ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया,अली इंटर कॉलेज के पास की घटना
🆔कन्नौज : संदिग्ध हालत में चौकीदार का मिला शव,पेड़ से लटकता मिला चौकीदार का शव,हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका-परिजन,तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लिलुइया गांव का मामला
[20/08, 12:29 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़: अराजक तत्व ने रेलवे पटरी पर बाइक एलॉय व्हील रखी,सूचना पर मौके पर रेलवे कर्मी और इलाका पुलिस पहुंची,बाइक एलॉय व्हील रखने वाले युवक की तलाश जारी,रोरावर थाना इलाके के तलाशपुर रेलवे ट्रैक का मामला
🆔सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत,व्यक्ति का खेत में पेड़ से लटका मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सरसावा क्षेत्र के सैदपुर के जंगल में मिला शव
[20/08, 12:32 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या: अयोध्या में 2 शिक्षक कार की चपेट में आए,1 शिक्षक की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल,बाइक से टकराने के बाद कार की चपेट में आए,कंपोजिट विद्यालय कोटडीह में तैनात था शिक्षकथाना रौनाही के ज़ुबैरगंज फ्लाईओवर पर हादसा
🆔एटा में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकराई,पोल से टकराने के बाद खाई में गिरी बाइक,बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत ,थाना पिलुआ क्षेत्र के दरबपुर हाईवे की घटना
[20/08, 12:37 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: अमित शाह के आवास पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
त्रिपुरा सीएम और विनोद तावड़े भी मौजूद
राज्यसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर मंथन
कल नामांकन की अंतिम तारीख, प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा
[20/08, 1:41 pm] +91 94159 20015: *एक और बड़े मामले में केंद्र सरकार यू टर्न*

*लेटरल एंट्री भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई।*

*ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली*

लेटरल एंट्री से डायरेक्ट भर्ती मामले में बड़ा मोड़ आ गया है।

केंद्र सरकार ने भर्ती रद्द करने के लिए यूपीएससी को पत्र लिखा है।

कार्मिक मंत्रालय के मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने यूपीएससी चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा है की इस भर्ती प्रक्रिया को तत्काल रद्द कर दीजिए।

यूपीएससी चेयरमैन को DoPT मंत्री की तरफ से भेजे गए पत्र में लिखा है प्रधानमंत्री सामाजिक न्याय और संविधान के मुताबिक आरक्षण के पक्षधर हैं। लिहाजा 17 अगस्त को जारी विज्ञापन निरस्त किया जाए।

लेटरल एंट्री के जरिए केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर भर्ती किए जाने थे।
[20/08, 3:56 pm] +91 94151 97071: 🆔महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में हुई घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक स्तर की वरिष्ठ IPS अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में SIT के गठन का आदेश दिया है।

ठाणे पुलिस आयुक्त को भी आज मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
[20/08, 4:08 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या में 2 शिक्षक कार की चपेट में आए,1 शिक्षक की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल,बाइक से टकराने के बाद कार की चपेट में आए,कंपोजिट विद्यालय कोटडीह में तैनात था शिक्षक,थाना रौनाही के ज़ुबैरगंज फ्लाईओवर पर हादसा

🆔उन्नाव-डिप्थीरिया (गला घोंटू) बीमारी का कहर,बच्चों में डिप्थीरिया बीमारी संक्रमण का अटैक,गांवों में डिप्थीरिया से एक दर्जन बच्चे बीमार,बच्चों का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, 3 की मौत,डिप्थीरिया के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही कराया जा रहा वैक्सीनेशन- CMO,नवाबगंज ब्लॉक, हसनगंज ब्लॉक व असोहा ब्लॉक का मामला
[20/08, 4:09 pm] +91 94151 97071: 🆔ललितपुर में गेंहू खरीद में लाखों का घोटाला,साढ़े छह लाख रूपये से अधिक का घोटाला,सरकारी गेंहू जमा न करने पर केंद्र प्रभारी FIR,सरकारी पैसा लेकर फरार केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार,पीसीएफ के जिला प्रबंधक ने दर्ज कराई FIR,महरौनी के ग्राम मिदरवाहा गेंहू क्रय केंद्र का मामला
🆔आगरा -एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई,अन्तर्राज्यीय गिरोह के 5 गांजा तस्कर गिरफ्तार ,1 कुन्टल 30 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया ,बरामद गांजे की कीमत करीब 37 लाख 50 हजार रूपये,1 ट्रक, 1 बोलेरो पिकअप और मोबाइल बरामद
[20/08, 4:10 pm] +91 94151 97071: 🆔RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक केरल में होगी
पालक्काड में 31 अगस्त, 1-2 सितंबर को बैठक होगी
पिछले साल यह बैठक सितंबर 2023 में पुणे में हुई थी
संघ प्रेरित संगठनों में कार्यरत पदाधिकारी शामिल होंगे
[20/08, 4:12 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: जल निगम XEN की हत्या को लेकर मनाया गया शोक,लखनऊ जल निगम मुख्यालय में मनाया गया शोक,17 अगस्त सुल्तानपुर में XEN संतोष कुमार की हुई हत्या,XEN संतोष की घर में घुसकर बदमाशों ने की थी हत्या ,MD जल निगम डॉ.राजशेखर समेत अधिकारी हुए शामिल ,सभी कर्मचारी 1 दिन का वेतन मृतक के परिजनों को सौंपेंगे
[20/08, 4:14 pm] +91 94151 97071: 🆔राहुल गांधी सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना,तकनीकी खराबी से अमेठी फुर्सतगंज से नहीं उड़ सका विमान,लखनऊ से दिल्ली रवाना होंगे नेता विपक्ष राहुल गांधी
[20/08, 4:18 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी : तेज़ रफ़्तार दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर,बाइक सवार 3 लोगगंभीर रूप से हुए घायल,घायलों को इलाज के लिए भेजा सीएचसी जगदीशपुर ,गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रायबरेली रेफर,जगदीशपुर के नेशनल हाईवे के सिंधियावा के पास की घटना
🆔सीतापुर : संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव ,मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा मृतक युवक,घर से बगैर बताए निकल आया था मृतक युवक ,रामकोट थाना क्षेत्र के खटकरी कला गांव का मामला
[20/08, 4:46 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच: अलग-अलग स्थानों पर डूबकर 4 की मौत,श्रावस्ती के गिलौला में डूबे युवक का शव बहराइच में मिला,गिलौला के नगरौरा का रहने वाला था 22वर्षीय फूलनी,नान-पारा बस स्टैंड के पास नाले में डूबकर बुजुर्ग की मौत,बशीरगंज का रहने वाला था 80 वर्षीय मृतक रमजान,दिल्ली से राखी बंधवाने आए युवक की तालाब में डूबकर मौत,खैरीघाट के लौकही में राखी बंधवाने आया था 22 वर्षीय करन,नान-पारा के गुलालपुरवा गांव निवासी बुजुर्ग की डूबकर मौत,भैंस चराने के दौरान धरसुती नदी में डूबकर हुई मौत
[20/08, 4:49 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं: ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर किसान की मौत,खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर से जा रहा था किसान,अचानक अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सिविल लाइंस के रहमुद्दीनगर गांव का मामला
🆔रायबरेली: पत्नी को ससुराल छोड़कर वापस आ रहे युवक से छिनैती,युवक से नगद रुपये, मोबाइल छीनकर बदमाश फरार,युवक के विरोध करने पर बदमाशों ने जमकर पीटा,मारपीट से युवक को आई गम्भीर चोटे, इलाज जारी,पीड़ित युवक अंकित बछरावां का है रहने वाला,महराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुआं मोड़ की घटना
[20/08, 4:53 pm] +91 94566 47591: *IAS कुमार सौरभ 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जौनपुर बनाये गये……..!!*

*IAS पूजा साहू 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट चित्रकूट बनाई गयी…….!!राजसत्ता*

*IAS दीक्षा जोशी 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट हरदोई बनाई गयी…….!!*
[20/08, 4:53 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव,पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज, विधिक कार्रवाई में जुटी ,शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के मांझगाव गांव का मामला
🆔बुलंदशहर : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई छापे मारी,उप जिलाधिकारी के आदेश पर मारा गया छापा,40 पैटी नकली देशी घी लिया कब्जे में ,दो लाख पचास हजार की कीमत बताई गई देशी घी की,खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के खीर खानी मोहल्ले का मामला

Taza Khabar