October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ20अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ20अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ20अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि, वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण के निधन पर श्रद्धांजलि दी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर CM योगी ने लिखा, ‘श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को श्री चरणों में दें स्थान’

➡लखनऊ-कृषि,खनन,निर्माण,ट्रांसपोर्ट,रियल इस्टेट में UP की लंबी छलांग, उत्तर प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष 101 प्रतिशत पर पहुंचा GSVA, ट्रांसपोर्ट,स्टोरेज एवं कम्युनिकेशन में सर्वाधिक 129% GSVA, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बढ़ाया उत्साह, वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में मिशन मोड में जुटी सरकार, दर्जन भर से अधिक सेक्टर्स का परफॉर्मेंस टारगेट से ज्यादा

➡लखनऊ – पूर्व पीएम राजीव गांधी की 80वीं जयंती, कांग्रेस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन, 80 यूनिट ब्लड डोनेट करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

➡लखनऊ-सपा का 2 अक्टूबर को होने वाला आंदोलन स्थगित, लेटरल इंट्री के खिलाफ 2 अक्टूबर को था आंदोलन, ऐसी किसी चाल को कामयाब नहीं होने देंगे-अखिलेश, ‘सपा पुरजोर तरीके से इसका निर्णायक विरोध करेगी’, PDA की ताकत के आगे सरकार झुक गई-अखिलेश

➡लखनऊ-लखनऊ में डाकपाल ने किया 6.82 लाख रुपए का गबन, सहायक अधीक्षक डाकघर उपमंडल ने दर्ज कराया केस, ग्रामीण शाखा डाकपाल मड़ियांव पर गबन का केस दर्ज, जानकीपुरम पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी , आईपीपीबी का पैसे जमा करने में किया गया था खेल, लेखा कार्यालय में ग्रामीण शाखा डाकपाल हैं दिनेश कुमार, 8 फरवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 के बीच किया गबन

➡लखनऊ – राजधानी में युवक से महिला पुलिसकर्मी परेशान, महिला पुलिसकर्मी को युवक कर रहा ब्लैकमेल, सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी, महिला पुलिसकर्मी को 5 माह से कर रहा ब्लैकमेल, प्रयागराज हंडिया निवासी अंशुमान पाण्डेय पर आरोप, शादी करने के लिए भी युवक बना रहा हैं दबाव, आरोपी के 87 नंबर महिला पुलिसकर्मी ने ब्लॉक किए, महिला थाने में महिला पुलिसकर्मी ने दर्ज कराई FIR

➡लखनऊ – बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, विकास दर के दावे के हिसाब से नौकरी क्यों नहीं- माया, देश में रोजगार का अभाव, अमीर-गरीब में बढ़ी खाई- माया, यूपी सरकार के विज्ञापनों में रोजगार का दावा – मायावती, वास्तव में इनके अन्य दावों की तरह ही यह हवाहवाई- माया

➡लखनऊ – भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान कार्यशाला, थोड़ी देर में कार्यशाला को संबोधित करेंगे सीएम योगी, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यशाला को संबोधित करेंगे CM

➡लखनऊ – बुद्धेश्वर चौराहे पर दुकानदारों, स्थानीय लोगों का प्रदर्शन, नगर निगम जोन 6 में बुलडोजर एक्शन में भेदभाव, कुछ दुकानों को छोड़कर बाकियों पर बुलडोजर चलाने का आरोप, नगर निगम टीम का क्षेत्रीय जनता ने जमकर विरोध किया

➡लखनऊ – AIMPLB और जमीयत की होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, जमीयत उलेमा अध्यक्ष अरशद मदनी करेंगे संबोधित, AIMPLB अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह भी करेंगे संबोधित, वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, 22 अगस्त को कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, UPSC में सीधी भर्ती के विज्ञापन पर रोक लगने पर बोले, सरकार PDA की एकता के आगे झुक गई – अखिलेश, सरकार को अपना फैसला भी वापस लेना पड़ा- अखिलेश, ‘आरक्षण को नकारते हुए नियुक्तियों की साजिश हो रही थी’, भाजपा के षड्यंत्र अब कामयाब नहीं हो पा रहे हैं- अखिलेश, PDA में आए जागरण, चेतना की बहुत बड़ी जीत- अखिलेश, लेटरल भर्ती के खिलाफ आंदोलन हम स्थगित करते हैं- अखिलेश, भविष्य में भी ऐसी चाल कामयाब नहीं होने देंगे – अखिलेश, भाजपा का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागर- अखिलेश यादव

➡रायबरेली – राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पुष्प गुच्छ देकर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, फुरसतगंज एयरपोर्ट में राहुल गांधी का स्वागत, दलित युवक की हत्या मामले में परिजनों से मिले राहुल

➡वाराणसी – ग्रामविकास अधिकारी के घर चोरों ने बोला धावा, बेखौफ चोरों ने रात में चोरी की घटना को दिया अंजाम, रक्षाबंधन पर बहन के यहां गया था पीड़ित परिवार, लाखों के गहना समेत नगदी पर किया हाथ साफ, वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली – नेता विपक्ष राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीड़ित दलित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव पहुंचे राहुल गांधी, दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

➡रायबरेली – रायबरेली में दलित अर्जुन पासी की हत्या मामला, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने परिजनों से मुलाकात की, नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवारिया गांव पहुंचे राहुल, अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, नवीन सिंह नाम के युवक से अर्जुन का विवाद हुआ था, विवाद के बाद अर्जुन पासी की निर्मम हत्या कर दी गई, इस हत्याकांड से दलित बनाम सवर्ण के मुद्दे ने तूल पकड़ा, मुख्य आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही, भीम सेना समेत कई दलित संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, कई राजनीतिक दल के नेता अर्जुन पासी के घर पहुंचे हैं, अर्जुन के परिवार से मिलकर बोले नेता विपक्ष राहुल गांधी, दलित युवक की हत्या हो गई – राहुल गांधी, यूपी में न्याय नहीं मिल रहा – राहुल गांधी, दलित युवक को जान से मारा गया- राहुल गांधी, यूपी में सभी को न्याय मिलना चाहिए- राहुल, SP मास्टरमाइंड पर एक्शन नहीं ले रहे- राहुल, रायबरेली पुलिस पर राहुल गांधी ने सवाल उठाया, यहां पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल रहा- राहुल गांधी, हम इस मामले को छोड़ने वाले नहीं है- राहुल गांधी, दलित परिवार को न्याय दिलाकर ही रहेंगे- राहुल गांधी, मैं दलित परिवार को न्याय दिलाने आया हूं – राहुल

➡रायबरेली – नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, लेटरल भर्ती मामले में राहुल गांधी का पोस्ट, संविधान, आरक्षण की हर कीमत पर रक्षा करेंगे- राहुल, BJP की साजिशों को हम हर हाल में नाकाम करेंगे- राहुल, ‘जातिगत गिनती के आधार पर सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेंगे’, 50 फीसदी आरक्षण सीमा को हम तोड़ देंगे – राहुल गांधी, जातीय जनगणना के आधार पर सामाजिक न्याय- राहुल

➡प्रतापगढ़ – रोडवेज बस में दबंग पीने लगे शराब, चलती बस में शराब छलककर महिला पर गिरी, महिला के विरोध करने पर दबंगों ने की गाली गलौज, परिचालक को जान से मारने की दी धमकी, दबंगों ने फोन करके अन्य साथियों को बुलाकर पीटा, बस के शीशे, वाईपर व अन्य सामानों को तोड़ा, सवारी लेकर लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी बस, घायल परिचालक ने पुलिस से शिकायत कर लगाया आरोप, कुंडा कोतवाली के बाबूगंज रेलवे फाटक का मामला

➡अलीगढ़ – AMU पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र सैयद गेट पहुंचे, छात्र-छात्राएं मांगों को लेकर बाबे सैयद गेट पहुंचे, पैरामेडिकल कोर्स को नहीं मिली अभी तक मान्यता, पैरामेडिकल कोर्स को मान्यता न मिलने से नाराज, इंटर्नशिप का पैसा भी नहीं दिया जा रहा- छात्र, ‘एएमयू प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जा रहा पैसा’,छात्र छात्राएं कर रहे बाबे सैयद गेट पर विरोध प्रदर्शन

➡दिल्ली – कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने UPSC चेयरमैन को चिट्ठी लिखी, सीधी भर्ती का विज्ञापन रद्द करने को कहा, पीएम मोदी के निर्देश पर सीधी भर्ती रद्द करने को कहा, PM के निर्देश पर UPSC में सीधी भर्ती के विज्ञापन पर रोक, PM से बातचीत के बाद मंत्री जितेंद्र सिंह ने पत्र लिखा

➡दिल्ली – BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान, कोलकाता रेप,मर्डर केस में बोले सुधांशु त्रिवेदी, TMC अपराधियों को बचाने में लगी – सुधांशु, आननफानन में 40 डॉक्टर्स का ट्रांसफर- सुधांशु, जो सवाल कर रहा उसका ट्रांसफर हो रहा- सुधांशु, आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई हो रही- सुधांशु

➡दिल्ली – सरकारी अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, एम्स, RML, सफदरजंग अस्पताल को मिली धमकी, ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली, रेल म्यूजियम को भी बम से उड़ने की धमकी मिली, DLF एंपोरियम, चाणक्य मॉल का भी मेल में जिक्र

➡दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, UPSC में सीधी भर्ती का विज्ञापन रद्द होने पर बोले खरगे,‘तानाशाही के अहंकार को संविधान की ताकत ही हरा सकती है’

➡दिल्ली – रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ली, कोलकाता दुष्कर्म, हत्या के विरोध में कर रहे थे हड़ताल, केंद्र द्वारा मांगे स्वीकार करने पर हड़ताल वापस ली

➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, बीजेपी देश में आरक्षण खत्म करना चाहती है-संजय, ‘सावधान हो जाएगा,वर्ना आरक्षण खत्म हो जाएगा’, इनका एकमात्र मकसद है आरक्षण खत्म करना-संजय, ‘सफाई कर्मियों का आरक्षण,आउटसोर्सिंग से खत्म किया’, लोकसभा चुनाव में हमने ये मुद्दा उठाया था-संजय, यहीं कारण था बीजेपी 240 पर रुक गई-संजय सिंह, ‘अगर ये 300 सीट ले आते संविधान खत्म कर देते’, लोकसभा चुनाव में जनता ने इन्हें 240 पर रोका-संजय, लेकिन बीजेपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही-संजय, ‘लेटरल एंट्री रद्द करने का फ़ैसला तात्कालिक दिखावा है’, ‘4 राज्यों के चुनावों के बाद IAS में आरक्षण ख़त्म होगा’

➡अल्मोड़ा – पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती, कांग्रेस कार्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन, नगर निगम चुनावों के संदर्भ में बैठक भी हुई, सभी फ्रंटल, वॉर्ड के पदाधिकारी रहे मौजूद

➡उधमसिंह नगर – रुद्रपुर नर्स हत्याकांड का मामला, पुलिस की कार्यशैली से परिवार असंतुष्ट, परिवार, कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस कप्तान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, छानबीन में 1 अभियुक्त हुआ था गिरफ्तार, रुद्रपुर के हॉस्पिटल पर आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग, प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता भी हुए शामिल

➡देहरादून-पेरिस ओलंपिक से खिलाड़ियों से मिले सीएम धामी, मुख्यमंत्री आवास में खिलाड़ियों से मुलाकात की, अंकिता ध्यानी, परमजीत सिंह,सूरज पंवार ने भेंट की , खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया, मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

➡पटना-तेजस्वी यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, ‘लेटरल इंट्री के बहाने आरक्षण खत्म करना चाहते है’, ये लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे है-तेजस्वी, ये लोग आरक्षण विरोधी है- तेजस्वी यादव, ‘ये नहीं चाहते SC-ST समाज के लोग सचिवालय में बैठें’, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान इस्तीफा दें- तेजस्वी

➡दिल्ली-UPSC लेटरल भर्ती पर मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद अहम फैसला लिया, बाबा साहेब के संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया, UPSC में लेटरल एंट्री की बेहद पारदर्शी पद्धति है-वैष्णव, आरक्षण के सिद्धांतों को लागू करने का फैसला लिया गया, ‘PM ने हमेशा सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है’, ‘UPA सरकार ने आरक्षण सिद्धांतों का ध्यान नहीं रखा था’
—————————————————————————
[20/08, 5:05 pm] +91 93344 34370: *🌷शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* UPSC में लेटरल एंट्री से नियुक्ति का आदेश रद्द, कार्मिक मंत्री ने चेयरमैन को चिट्ठी लिखी; राहुल ने कहा था- इससे RSS के लोगों की भर्ती होगी

*2* सरकार के इस यू-टर्न पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने कहा, संविधान और आरक्षण व्यवस्था की हम हर कीमत पर रक्षा करेंगे। भाजपा की ‘लेटरल एंट्री’ जैसी साजिशों को हम हर हाल में नाकाम कर के दिखाएंगे

*3* ‘खरगे, राहुल के विरोध के कारण निरस्त हुआ लेटरल एंट्री का विज्ञापन’, कांग्रेस ने थपथपाई अपनी पीठ

*4* ‘आपके पिताजी ने आरक्षण क्यों नहीं दिया’ लेटरल एंट्री को लेकर BJP ने राहुल गांधी से पूछे सवाल

*5* राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा सासंद सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार किया है। भाजपा सांसद ने कहा, “राहुल गांधी और उनके खानदान की आरक्षण और SC-ST, OBC को लेकर जो खानदानी विरासत है वो किसी से छिपी हुई नहीं है और उनकी अज्ञानता भी किसी से छिपी नहीं है

*6* ठाणे में बच्चियों से स्कूल में यौन-शोषण, पुलिस पर पथराव, भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की, ट्रेनें रोकीं; आरोपी गिरफ्तार, सरकार ने SIT बनाई

*7* यौन शोषण का मामला: ‘आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश का मामला दर्ज करें’, CM शिंदे का पुलिस को निर्देश

*8* फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर पीड़ितों को जल्द इंसाफ; बच्चियों के यौन उत्पीड़न पर उद्धव की मांग

*9* खड़गे और राहुल कल जम्मू-कश्मीर जाएंगे, फारूख और महबूबा से मिलेंगे, विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर चर्चा हो सकती है

*10* कोलकाता डॉक्टर केस- सुप्रीम कोर्ट ने किया टास्क फोर्स के गठन का एलान; मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल-पुलिस जांच पर उठाए सवाल

*11* केजरीवाल को अदालत से फिर लगा झटका, आबकारी मामले में 27 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

*12* मैनें किसी से मुलाकात..नही की’, BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच चंपई बोले- निजी काम से दिल्ली आया था

*13* अजमेर: 100 से ज्यादा छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला, 32 साल बाद मिला इंसाफ; छह आरोपियों को उम्रकैद की सजा

*14* सरस्वती साड़ी का शेयर 25% ऊपर ₹200 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 160 रुपए था, अभी ये 209 रुपए पर बंद हुआ

*15* सेंसेक्स 378 अंक चढ़कर 80,802 के स्तर पर बंद, निफ्टी में 126 अंक की तेजी, सरस्वती साड़ी का शेयर 31% चढ़कर बंद
*=============================*