लखनऊ20अगस्त*राजधानी लखनऊ पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का उत्सव।।*
आप सभी को बताते चल रहे है देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस लाइन की धरती में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही भव्य रूप से हर्सोल्लास के साथ मनाया गया, *वही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री.योगी आदित्यनाथ जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया,* इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री.बृजेश पाठक,नगर विकास मंत्री श्री.एके शर्मा,मंत्री जितिन प्रसाद,मंत्री दया शंकर सिंह,राज्य सभा सांसद बृजलाल खाबरी,प्रमुख सचिव श्री.दुर्गा शंकर मिश्रा,डीजीपी श्री.देवेंद्र सिंह चौहान,अपर मुख्य सचिव श्री.अवनिश अवस्थी,पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन श्री.एस.एन.साबत,एडीजी कानून व्यवस्था श्री.प्रशांत कुमार,एडीजी एटीएस श्री.नवीन अरोड़ा,एडीजी सुरक्षा श्री.विनोद सिंह,लखनऊ कमिश्रनेट के पुलिस आयुक्त श्री.एसबी शिरोडकर आदि, *इसी क्रम में आप सभी को बता देते है कि कार्यक्रम का सकुशल संचालन कर रहे राष्ट्रीय गायक एवं सीनियर इंस्पेक्टर बड़े भाई श्री.विजय अग्निहोत्री जी के सुन्दर-सुन्दर भजनों ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया,इसी को लेकर प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा जी ने राष्ट्रीय गायक श्री.विजय अग्निहोत्री जी की पीठ थपथपाते हुए जमकर प्रशंसा की,वही एडिशनल पुलिस आयुक्त(आईजी)श्री.नीलाब्जा चौधरी जी ने उन्हें बुके व प्रतीक चिन्ह भेटकर कार्यक्रम का सकुसल संचालन करने पर सम्मानित किया,* वही कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री ने प्रदेश के प्रमुख सचिव श्री.दुर्गा शंकर मिश्रा एवं डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान,डीजी पावर कारपोरेशन श्री.एस.एन.साबत,एडीजी कानून व्यवस्था श्री.प्रशांत कुमार,एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था श्री.पीयूष मोरदिया आदि से शिष्टाचार भेट कर कुछ पुरानी यादें ताजा किया।।
More Stories
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है