लखनऊ20अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ में 60,000 रुपये किलो की एक्ज़ॉटिका मिठाई, दीपावली पर एक्ज़ॉटिका मिठाई बनी चर्चा का विषय, पलासियो मॉल में 60 हजार रुपये किलो बिक रही मिठाई, साउथ अमेरिका, अफगानिस्तान का बादाम मिला हुआ, ईरान का पिस्ता, कश्मीर से मंगाया सामान भी डला है, AI के माध्यम से एक्ज़ॉटिका मिठाई को बेचा जा रहा
, खास मिठाई पर 24 कैरेट का गोल्ड वर्क लगाया गया है, संदूकनुमा डिब्बे मिठाई को बिक्री के लिए रखा गया है, दुनिया भर के खास ड्राई फ्रूट होने से नाम एक्ज़ॉटिका पड़ा
➡लखनऊ-कोडिन कफ सिरप की फर्जी बिक्री पर कार्रवाई, अमीनाबाद के श्री श्याम फार्मा पर मुकदमा दर्ज, विशाल चौरसिया के खिलाफ अमीनाबाद में केस, FSDA ने करीब एक सप्ताह पहले मारा था छापा, फर्जी बिल बनाकर मेडिकल स्टोर्स को दिखाई आपूर्ति
➡लखनऊ-हजरतगंज पुलिस ने किया भंडारे का आयोजन, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को खाना खिलाया, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास लगाया भंडारा
➡गोंडा में पति से परेशान महिला ने दी जान, खुद को कमरे में बंद कर लगाई फांसी, मरने से पहले महिला ने जारी किया वीडियो, तलाक के लिए पति बना रहा था दबाव, कोतवाली नगर के इंदिरा नगर का मामला
➡जालौन -व्यक्ति पर दबंगों ने किया हमला, कुल्हाड़ी और लोहे की छड़ी से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, रामपुरा थाना नगर क्षेत्र का मामला
➡ग्रेटर नोएडा -2 पक्षों में पंचायत के बीच डबल मर्डर, 2 लोगों की मौके पर मौत, 3 लोग घायल, पंचायत के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना, मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम किया, नाली के पानी को लेकर हुआ था विवाद, जारचा इलाके के सैथली गांव में डबल मर्डर
➡मेरठ-नशा मुक्ति केंद्र में युवक की LIVE हत्या की वारदात, हाथ,पैर,मुंह बांधकर कई मिनट तक तड़पाया गया, युवक की छाती पर बैठ गला दबाकर की गई हत्या, हत्या की सनसनीखेज वारदात CCTV कैमरे में कैद, संचालक ने कर्मचारियों के साथ उतारा मौत के घाट, 15 अक्टूबर को नशा मुक्ति केंद्र में हुआ था भर्ती, वारदात को अंजाम देकर संचालक साथियों संग फरार, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरू, गंगानगर थाना के नया सवेरा मुक्ति केंद्र की वारदात
➡देहरादून -सहस्त्रधारा में आई आपदा को एक माह हुआ, दीपावली पर आपदाग्रस्त इलाकों में पहुंचे CM, CM धामी ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की, सीएम ने भारत समाचार से की खास बातचीत, CM धामी ने आगे की कार्ययोजना भी साझा की, हम सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं, मलबा हटाने का भी निर्देश दिया गया- सीएम धामी
➡फिरोजाबाद-सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने चलाई लाठियां, महिला को वाहन ने रौंदा, ग्रामीणों ने लगाया जाम, मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया, CO अरुण चौरसिया, इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने समझाया, आक्रोशित लोगों ने विरोध कर पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने बलपूर्वक लोगों को हटाया, लाठीचार्ज भी किया, शिकोहाबाद-मैनपुरी रोड पर लोगों ने जाम लगाया था
➡अयोध्या-दीपोत्सव के दूसरे दिन भक्ति, उल्लास का माहौल, रामगनरी के मठ-मंदिरों में गूंजे रहे भजन-कीर्तन, दीपोत्सव के दूसरे दिन अयोध्या में भक्ति का माहौल, संतों और श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखने को मिला, मठ-मंदिरों में सुबह से ही भजन-कीर्तन और आरती जारी, नया घाट पर स्थित साकेत भवन मंदिर में भजन-कीर्तन
➡बदायूं -बाजार में युवकों के बीच जमकर मारपीट, किसी बात को लेकर विवाद में हाथापाई, एक-दूसरे पर घूंसे और बेल्ट से वार किए, बाजार में भारी भीड़ थी, जाम भी लगा, सहसवान कोतवाली के विल्सनगंज का मामला
➡रायबरेली–कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, घायल युवक को सीएचसी में कराया गया भर्ती, युवक को जिला अस्पताल किया गया रेफर, सलोंन कोतवाली क्षेत्र अत्ता नगर की घटना
➡इटावा-जिले में दीपावली पर कई सड़क हादसे, 3 स्थानों पर बाइक सवार हादसे के शिकार, एक घायल को पुलिस ने पहुंचाया सीएचसी, 2 घायलों को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल, कोतवाली भरथना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे
➡कानपुर देहात-थाना के अंदर जहर खाने से मचा हड़कंप, थाना के अंदर जहर खाने से मचा हडकंप, अंशु शर्मा कानपुर नगर के लिए रेफर की गई, जिले के अन्य थाने में हुआ था स्थानांतरण, 2 साल से बरौर थाने में तैनात थी महिला आरक्षी, जनपद के बरौर थाना की घटना
➡अलीगढ़-पिता ने नाबालिग बेटी से रेप में युवक को बताया आरोपी, बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में बनाया युवक को आरोपी, युवक ने SSP को CCTV फुटेज दिखा लगाई न्याय की गुहार, अहमदाबाद के एक होटल का बताया गया है CCTV वीडियो, युवक के मुताबिक घटना के वक्त वो अहमदाबाद में था, शिकायत के बाद पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुटी, इगलास थाना इलाके की घटना
➡बदायूं -नकाबपोश शातिर चोर ग्रिल काटकर घर में घुसे, 5 लाख कैश, जेवर पर किया हाथ साफ, 40-50 लाख की चोरी को दिया अंजाम, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, थाना बिनावर क्षेत्र के गांव बगुली नगला में चोरी
➡कन्नौज -पटाखा बाजार के औचक निरीक्षण पर निकले अफसर, सीओ, एसडीएम ने बोर्डिंग ग्राउंड में किया निरीक्षण, बिना सुरक्षा उपकरणों के पटाखे बेच रहे थे दुकानदार, सीओ ने लापरवाही पर दुकानदारों को लगाई फटकार, लापरवाह दमकल कर्मियों को भी दी गई चेतावनी
➡गोंडा -दीपोत्सव पर अखिलेश के बयान पर बोले बृजभूषण सिंह, अखिलेश के कहने से कुछ होने वाला नहीं, ‘जैसे राहुल गांधी सनातनी समाज से अलग-थलग हैं’, वैसे ही कुछ सलाहकार अखिलेश के पास आए, किसी समाज का त्यौहार बदला नहीं जा सकता, हर बात का विरोध करना नुकसानदेह, दिल्ली में वायु प्रदूषण पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान, पटाखा कुछ नहीं पराली पर रोक लगनी चाहिए
➡बहराइच -गेंदघर मैदान में पटाखों की दुकान में आग, कुछ देर में 3 दुकानें आग की जद में आई, गेंदघर में है 50 से अधिक पटाखों की दुकानें, फायर विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू, बहराइच के गेंदघर मैदान में टला बड़ा हादसा, पुलिस, CO सिटी समेत CFO, फायर ब्रिगेड मौजूद, आग से लाखों रुपये के पटाखे जलकर राख हुए, थाना दरगाह इलाके के गेंदघर मैदान का मामला

More Stories
मथुरा26अक्टूबर25 *ब्रजरज मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार महोदय का निरीक्षण *
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध देशी रायफल व कारतूस बरामद ।*