August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*===============================*

*1* काशी में मोदी बोले- सिंदूर के बदले का वचन पूरा, भारत पर वार करने वाला पाताल में भी नहीं बचेगा, कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा

*2* मैं ऑपरेशन सिंदूर को बाबा विश्वनाथ के चरणों मे समर्पित करता हूं, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

*3* ‘दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा भारत’, ट्रंप के ‘Dead Economy’ वाले बयान पर PM मोदी का जवाब

*4* पीएम मोदी ने कहा स्वदेशी का संकल्प लें देश के लोग, हम उन चीजों को खरीदेंगे जिसे बनाने में भारत का पसीना बहा है। हमें वोकल फॉर लोकल मंत्र को अपनाना होगा। हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया को बढ़ावा देंगे। हमारे घर में जो भी नया सामान आएगा वह स्वदेशी ही होगा। यह जिम्मेदारी देश के लोगों को लेनी होगी।

*5* रक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र को भी लगातार बाधित कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वीरता की उपलब्धि है। लेकिन विपक्ष इस पर भी सवाल उठा रहा है। अपने सवालों का करारा जवाब पाकर वे चुप हो गए हैं।

*6* 1975 में कांग्रेस के दामन संविधान के खून से रंगे हैं। उन्होंने वोट चोरी के सबूतों का एक परमाणु बम तैयार कर लिया है, इसलिए मैं राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि वे सारे सबूत जनता के पास रखें, उन्हें सच्चाई पता चल जाएगी।राहुल जी, परमाणु बम को जल्द से जल्द फोड़ें, लेकिन खुद को संयमित और सुरक्षित रखें। राजनाथ सिंह

*7* ‘मैं राजा नहीं हूं, राजा बनना भी नहीं चाहता हूं’, समर्थकों की नारेबाजी पर राहुल गांधी का जवाब

*8* 10 दिनों में तीसरी बार राहुल बोले- भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, लोकसभा चुनावों में अगर 15 सीटों पर धांधली न होती, तो मोदी भारत के PM नहीं होते

*9* किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ₹21 हजार करोड़ ट्रांसफर, तीन किश्तों में मिलते हैं ₹6 हजार

*10* कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकी ढेर, इनमें से एक हिट-लिस्ट में था; पहलगाम हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने 14 नाम जारी किए थे

*11* रोहन जेटली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘राहुल गांधी दावा कर रहे हैं कि मेरे दिवंगत पिता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था। मैं उन्हें याद दिला दूं कि मेरे पिता का देहांत 2019 में हुआ था। कृषि कानून 2020 में पेश किए गए थे। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे पिता के स्वभाव में किसी को भी धमकाना नहीं था। वह एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे और हमेशा आम सहमति बनाने में विश्वास रखते थे

*12* कर्नाटक में क्लर्क के पास 24 मकान, 6 प्लॉट, 40 एकड़ जमीन, कई गाड़ियां… 15 हजार कमाने वाले पूर्व क्लर्क के पास कहां से आई करोड़ों की संपत्ति?

*13* इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि सरकारी महकमों में किस कदर भ्रष्टाचार है, समाज में बातचीत के दौरान भी यह सवाल उठता है कि सरकारी विभागों में कोई काम करा पाना आसान नहीं है क्योंकि रिश्वत एक से दूसरे अफसर तक देनी पड़ती होती है, हालांकि सभी सरकारी कर्मचारी या अफसर बेईमान नहीं है लेकिन सवाल यह है कि साधारण से कर्मचारियों के पास इतनी ज्यादा संपत्ति कैसे आ गई?

*14* तेजस्वी बोले-मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, 2 गुजराती जो कहेंगे आयोग करेगा; DM ने बताया गलत, लिस्ट में 416 नंबर पर नाम

*15* पुणे की जिम में वर्कआउट के बाद हार्ट अटैक, सेशन के बाद 37 वर्षीय युवक ने पानी पिया और बेहोश होकर जमीन पर गिरा; मौत

*16* रात की पार्टियों में नहीं जाना, रेप-गैंगरेप हो सकता है, अहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने लगवाए विवादास्पद पोस्टर्स, किरकिरी होने पर हटाए

*17* हिमाचल में लैंडस्लाइड, मनाली-लेह हाईवे बंद, जम्मू-कश्मीर में चट्टान गिरने से अफसर-बेटे की मौत; राजस्थान के 11 जिलों में स्कूल बंद

*18* ट्रम्प बोले-सुना है भारत रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, रिपोर्ट में दावा- भारत अभी भी मास्को से तेल ले रहा
*===============================*

Taza Khabar