लखनऊ2अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……
➡बहराइच – बहराइच महाराजगंज हिंसा का मामला, 8 लोगों पर की गई NSA के तहत कार्रवाई, मारूफ, ननकऊ, फहीम, अफजल, अनवर पर NSA, ज़िनशान, अली, जावेद, शोएब, सैफ अली पर लगा NSA, थाना हरदी इलाके के महाराजगंज में भड़की थी हिंसा
➡अयोध्या- विजयदशमी पर मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा जीआईसी मैदान से शुरू होकर निर्मली कुंड रवाना, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा, यात्रा मार्ग पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया, शोभायात्रा में विभिन्न दलों के नेताओं ने भाग लिया, कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी मौजूद रहे
➡प्रयागराज – अनियंत्रित कार ने लोगों को मारी टक्कर, डीजे की धुन में नाचते लोगों को मारी टक्कर, विसर्जन करने जा रहे 6 लोग घायल, दो लोगों की हालत गंभीर, घायलों में बुजुर्ग, महिलाएं भी शामिल, सभी घायलों अस्पताल में भर्ती , पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया , सुल्तानपुर खास में ब्लॉक तिराहे के घटना
➡हापुड़- विशाल दंगल में पहुंचे सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, कुचेसर चौपला पर चल रहा है विशाल दंगल, अंतर्राष्ट्रीय से लेकर राष्ट्रीय पहलवानों की कुश्ती, जौनपुर से सपा सांसद हैं बाबू सिंह कुशवाहा मवैया पुल का है मामला
➡बरेली – आज 4 जगहो पर होगा रावण पुतला दहन, 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की आशंका, रावण कुम्भकर्ण मेघनाथ के पुतलों का होगा दहन, पुतला दहन के बाद होगी जमकर आतिशबाजी
➡आगरा- देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, नदी के तेज बहाव विसर्जन करते 8 बच्चे डूबे, तीन बच्चों के शव निकाले गए बाहर-डीसीपी, एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में उतरे थे सभी, जिलाधिकारी और DCP पश्चिमी मौके पर मौजूद, मौके पर पहुंची पुलिस अन्य की तलाश में जुटी, नदी में डूबे बच्चों के परिवारों में मचा कोहराम
जल पुलिस भी लगातार चला रही रेस्क्यू अभियान, थाना खेरागढ़ के डूंगरवाला उटांगन नदी का मामला
➡मैनपुरी – महाराजा तेज सिंह की शोभा यात्रा में पहुंचे ब्रजभूषण , पूर्व सांसद ने एक सभा को किया संबोधित , क्षत्रिय समाज को किया पूर्व सांसद ने जागरूक, ‘नौजवान को कर्म करना चाहिए फल जरूर मिलेगा’ , ‘इंसान खुद से दिन में एक बार बात जरूर करना चाहिए’ , ‘सिर्फ भोजन करने, बच्चा पैदा करने से कुछ नहीं होगा’
‘जाने कितने विधायक, सांसद बना दिए, कितने हटा दिए’ , मैनपुरी के क्रचिशियन मैदान में हुआ कार्यक्रम
➡सहारनपुर- गांधी पार्क में 90 फुट का रावण तैयार, 80 फुट का कुंभकरण, 70 फुट का मेघनाथ भी , पुतलों को मुस्लिम कारीगर परिवार ने बनाया, गांधी पार्क और टीटू कॉलोनी के लिए 8 पुतले, खास तकनीक से “5G वाटरप्रूफ कागज” का इस्तेमाल, बारिश में भी पुतले भीगेंगे नहीं, खराब नहीं होंगे, कारीगर बोले हम मुस्लिम हैं लेकिन त्योहार सबका
➡ललितपुर- दलित युवक को नवदुर्गा विसर्जन करना पड़ा भारी, दबंगों ने रोककर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा, रोता बिलखता रहा दलित, गुंडे भांजते रहे लाठियां, थाना नाराहट के डोगरा कलां गांव की घटना
➡लखनऊ- दशहरे और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, पुलिस ने सुरक्षा के किए विशेष इंतजाम, ड्रोन, CCTV और कंट्रोल रूम से रखी जा रही नज़र, सोशल मीडिया पर भी पुलिस कर रही निगरानी-JCP, महिलाओं के गरबा पांडाल पर सुरक्षा के बंदोबस्त-JCP. जुमे की नमाज पर कल पुलिस रहेगी एक्टिव-JCP, खुराफ़ात फैलाने वालो पर होगी सख़्त कार्रवाई-JCP
➡बस्ती- जहरीले कीड़े के काटने से युवक की गई जान, दुकान की सफाई करने के दौरान कीड़े ने काटा, जिला अस्पताल जाते समय रास्ते शिवनाथ की मौत, दुबौलिया थाना क्षेत्र के चिलमा बाजार कस्बे का मामला
➡सीतापुर- अंतर्जनपदीय चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, एटीएम बदल कर खातों से निकालते थे रुपये, 80 ATM कार्ड, नगदी, एक कार बरामद, सिधौली, बिसवां में घटनाओं को देते थे अंजाम, एटीएम की हेराफेरी कर खातों से निकाले 2 लाख, सरगना के नाम कई जिलों में दर्ज हैं गंभीर मामले, रायबरेली, उन्नाव जिले के निवासी हैं चारो आरोपी
सिधौली कोतवाली पुलिस, SOG टीम ने की कार्रवाई
➡रामपुर – डंपर ने मारी बाइक सवार को टक्कर , चालक की मौत,बाइक के पीछे बैठा युवक घायल , डंपर चालक घटना स्थल से हुआ फरार, थाना पटवाई के CNG पेट्रोल पंप के पास घटना
➡इटावा- रामलीला देखने गया परिवार, घर में चोरी, चोरों ने सुने घर में लाखो की चोरी की, Bतीन लाख से अधिक के आभूषणों की चोरी, सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुटी, थाना बलरई क्षेत्र के नगला तोड़ा गांव की घटना
➡हाथरस- विजयदशमी पर्व पर आज होगा पुतले का दहन, रावण, मेघनाथ, और कुम्भकर्ण के पुतले का दहन, आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक ग्राउंड में होगा दहन, 19 बड़े, 850 छोटे स्थानों पर भी होगा रावण दहन, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स को तैनात किया
➡सुल्तानपुर- करंट से 12 वर्षीय किशोर की मौत. पतंग उतारते समय लगा करंट. लंभुआ के सर्वोदय नगर का मामला
➡आगरा- मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक लापता, विसर्जन के लिए गया युवक नदी में कूद, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, गोताखोरों युवक की तलाश में जुटे, पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव राटोटी का था युवक
➡रायबरेली- पीड़िता ने लगाया मारपीट का आरोप, गांव के ही लोगो पर लगाया आरोप, आये दिन मारपीट, गाली गलौज का आरोप,. पीड़िता ने कोतवाली में दी नामजद तहरीर, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सलेथु गांव का मामला
➡इटावा- वरिष्ठ नागरिक अधिनियम पर विधिक जागरूकता शिविर, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की तरफ से कार्यक्रम, ग्रामीणों को निशुल्क विधिक सहायता, आलमपुर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन
➡बस्ती- राम किशुन की सरयू में डूबने से मौत, भंडारे में भोजन करने के लिए निकला था , घर वापस न आने पर परिजनों ने की खोजबीन , आज सोती में शव उतराता देखा गया, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, दुबौलिया के बलुईया गांव के पास का मामला
➡नोएडा – बारिश हुई शुरू,भीग रहे रावण के पुतले , बारिश शुरू होने से उमस से मिलेगी राहत , रामलीला देखने आए लोग स्टेडियम से निकले, तेज बारिश से दुकानदारों का होगा नुकसान
➡बुलंदशहर- रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ के पुतलों से पुलिस का संदेश, डिबाई पुलिस ने नई पहल की शुरू, मिशन शक्ति के माध्यम से जागरूक करने की पहल, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न समाप्त करने की अपील
➡बहराइच- सियार से 4 लोगों पर किया हमला, सियार के हमले में 4 लोग गंभीर घायल, किशन, खातिजा, रुबीना, अली शेर घायल, घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती, ग्रामीणों ने लाठी, डंडा लेकर सियार को खदेडा, बहराइच कैसरगंज इलाके के गंडारा का मामला
————————————————————————————
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*