लखनऊ19सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- अब्बास नगर में अचानक धंसी सड़क, सुगरा इमामबाड़ा के सामने बना गहरा गड्ढा, नगर निगम ने मिट्टी और कूड़े की गाड़ी डलवाई, गड्ढे के पास कई घर और घनी आबादी, बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही, जोन 6 नगर निगम अधिकारियों को दी जानकारी
➡लखनऊ-7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर भी पास होंगे भवन मानचित्र, आर्किटेक्ट खुद कर सकेंगे सरकारी सड़क का सत्यापन, LDA VC ने नक्शा पास कराने की प्रक्रिया की आसान, योजनाओं में अब आवेदक को नहीं देना होगा साइट प्लान, तीसरी बार आपत्ति सुधार न होने पर मानचित्र होगा निरस्त
➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग , कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जारी , खाद उपलब्धता, बाढ़ की स्थिति, IGRS की समीक्षा, तमाम आलाधिकारी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे, यूपी के सभी वरिष्ठ अधिकारी कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद , विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों मौजूद, यूपी के सभी जिलों के आला अफसरों को निर्देश जारी , प्रदेश भर के डीएम, कप्तान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद, सभी पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त भी मौजूद, डीजीपी राजीव कृष्ण, एडीजीएलओ अमिताभ यश पहुंचे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह भी पहुंचे, प्रदेश भर के सीएमओ और नगर आयुक्त भी मौजूद, कृषि, सहकारिता, बाढ़, सिंचाई विभाग के अफसर भी मौजूद
➡लखनऊ- यूपी के 121 राजनीतिक दलों की मान्यता खत्म, 121 राजनीतिक दलों ने 6 साल से नहीं लड़ा चुनाव, चुनाव चिन्ह और टैक्स छूट अधिकार भी खत्म, फैसले से असहमत दल 30 दिन में कर सकेंगे अपील, 51 जिलों में रजिस्टर पतों पर मौजूद है 121 दल
➡अलीगढ़ – ट्रैक्टर ट्राली में इको कार जा घुसी, सड़क हादसे में तीन लोग घायल हुए, पुलिस ने मलखान सिंह अस्पताल भेजा, जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किए गए , अतरौली थाना इलाके के रामघाट रोड की घटना
➡रूड़की- पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, कब्जे से जनरेटर का एल्टीनेटर किया बरामद, किसानों के लिए सिरदर्द बन रहे थे चोर, रूड़की के झबरेड़ा थाना इलाके का मामला
➡जालौन- शोहदों, स्टंटबाजों पर पुलिस का एक्शन , रोड में स्टेटबाजी कर रहे लोगों का ई चालान, कई स्टंटबाजों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, सबक सिखाने के लिए पुलिस ने किया चालान, उरई कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड का मामला
➡मेरठ- युवक का पैसों के लेनदेन में सड़क से किडनैप, कार सवार 6 युवकों ने किया सरेआम किडनैप, जंगल में बंधक बनाकर घन्टो तक पीटा , युवक की पिटाई कर सड़क पर छोड़ आरोपी फरार, पीड़ित विनीत ने थाने पहुंचकर पुलिस को दी जानकारी, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरू, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड का मामला
➡बस्ती- बाल विकास परियोजना के गोदाम में चोरी, 36 गत्ता तेल, 3 बोरी चने की दाल चोरी , दुकान वाले ने अधिकारियों को दी जानकारी, सीडीपीओ ने पुलिस को दी सूचना, जांच शुरू, लालगंज थाना क्षेत्र के बनकटी ब्लाक परिसर का मामला
➡फतेहपुर – जिलाधिकारी और एसपी ने की गोष्ठी, आगामी त्योहारों को लेकर गोष्ठी की , त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील , कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में की गोष्ठी
➡कन्नौज – सिरफिरे युवक के ड्रामे का हुआ अंत , पुलिस ने घंटों की मशक्क़त कर बच्चे को बचाया, बच्चा छीनने के बाद पुलिस पर फायर किया, जवाबी फायरिंग सिरफिरे को लगी गोली, घायल, छिबरामऊ के सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की घटना
➡गाजियाबाद- सड़क पर चलती गाड़ी में अचानक लगी आग, आग के चलते ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, धू धूकर जली कार, दमकल को दी गई सूचना, कविनगर थाना क्षेत्र के एनडीआरएफ रोड की घटना
➡आगरा – आगरा पहुंचे कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह , GST सिलेबस में हुए बदलाव पर बोले मंत्री , ‘आम और खास को मिलेगा GST बदलाव का लाभ’, ‘टैक्सेशन में बदलाव की अपेक्षा कर रहा था देश’, घरेलू खपत में होगी 48000 करोड़ की बचत- जयवीर
➡हापुड़- युवकों ने एक व्यक्ति पर बोला हमला, बचाव में आए कार सवार लोगों को भी पीटा, झगड़े के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता , तीन लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी , पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा