[19/09, 19:25] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान-
सपा ने पिछड़ों को हिस्सा नहीं दिया- राजभर
सपा सरकार में गरीबों की जमीन लूटे गए- राजभर
सरकार चली जाती है तो रिहर्सल करते हैं- राजभर
‘नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर असर नहीं’
सपा से अति पिछड़ी जातियां नफरत करती हैं- राजभर
नफरत सपा को बर्बाद कर डालेगी – ओपी राजभर
बीजेपी सरकार पर ओपी राजभर ने बोला हमला
भूमाफिया की आड़ में गरीबों को उजाड़ा गया- राजभर
राजभर को अभी ST में शामिल नहीं किया- राजभर
उत्तर प्रदेश को 4 भागों में बांटा जाए – राजभर
अखिलेश को राजभर से मर्यादा सीखना चाहिए- राजभर
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[19/09, 19:27] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
इकाना स्टेडियम पर UPPCL का जवाब
पावर कॉरपोरेशन की बिना बाधा बिजली रही चालू
जनरेटर से चलती है स्टेडियम की फ्लड लाइट
जनरेटर में तकनीकी खराबी से बन्द हुई फ्लड लाइट
इकाना स्टेडियम प्रशासन की लापरवाही आई सामने
स्टेडियम के मेनटेनेंस पर उठे सवाल
अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान फ्लड लाइट हुई थी बंद
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[19/09, 19:28] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
नाम बदलने के क्रम में नगर निगम में प्रमुख स्थानों, चौराहों, पार्कों के नाम बदले गए
तिकोनिया पार्क बना अब श्माया प्रसाद मुखर्जी पार्क
आजाद नगर पार्क अब मंगल पाण्डेय पार्क
टेड़ी पुलिया तिराहा अब खालसा चौक बना
संजय गांधी पुरम चौराहा अब चंद्रशेखर आजाद चौराहा
मिनी स्टेडियम अब सुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम
मीना बेकरी चौराहा अब मिर्जा मोहम्मद अतहर चौराहा
सिकंदराबाद का नाम अब वीरांगना उदादेवा वार्ड
बर्लिंगटन चौराहा अब अशोक सिंघल चौराहा होगा ।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[19/09, 19:33] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ…
ग्राम विकास समाज की ज़मीनों का होगा सर्वे.
विकास के लिए ग्राम समाज की ज़मीन की जाएगी आरक्षित.
नई शहरी क्षेत्रों में शामिल होने वाले गांव का मामला.
ज़रूरत के आधार पर विकसित कराई जाएगी नागरिक सुविधाएं.
शहरी सीमा क्षेत्र में शामिल होने वाले गांव में होगा सर्वे.
बारात घर, सामुदायिक केंद्र, पार्क किए जाएंगे विकसित.
बच्चों के खेलने के मैदान किए जाएंगे विकसित…
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[19/09, 19:39] Ankur Gupta Bidhuna: *रूपा गुप्ता के हत्यारे प्रेमी हर्षित शुक्ला को कृष्णानगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।*
बड़ी खबर राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र से है जहां शुक्रवार को रूपा गुप्ता नाम की युवती का शव मिलने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्यारे को सदरौना मोड़ से किया गिरफ्तार।
बता दें कि रूपा गुप्ता अपने प्रेमी के साथ गंगाखेड़ा में रहती थी लिव इन रिलेशन में।
प्रेमिका की फरमाइसों और अन्य युवक के साथ रहने की धमकी से तंग आकर 12 सितंबर को प्रेमी हर्षित ने घूमने के बहाने प्रेमिका को अपने घर पंडित खेड़ा लाकर उसकी गला दबाकर कर दी थी हत्या।
प्रेमी हर्षित दो दिन तक प्रेमिका के शव को अपने घर में था छुपाया।
हत्या के दो दिन बाद उसने अपने माता-पिता के सहयोग से शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर रामदास खेड़ा में लगाया था ठिकाने।
बता दें कि मृतक युवती रूपा गुप्ता प्रयागराज जिले के मेजा रोड स्थित विसहिन खुर्द निवासी प्रसाद गुप्ता की पुत्री थी।
जो लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत गंगाखेड़ा में प्रेमी हर्ष शुक्ला पुत्र प्रेमचंद शुक्ला के साथ लिव इन रिलेशन में थी।
बता जा रहा है कि दोनों में पैसों को लेकर अक्सर विवाद हुआ करते थे। प्रेमी ने अपनी मां के गहने चुराकर उसके लिए स्कूटी खरीदी थी।
प्रेमिका द्वारा और पैसों की मांग एवं उसे छोड़कर अन्य युवक के साथ रहने की धमकी से तंग आकर प्रेमी हर्षित ने उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया था।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय की सक्रियता के चलते युवती का शव बरामद होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने हत्यारे प्रेमी हर्षित शुक्ला सहित उसके पिता प्रेमचंद शुक्ला एवं मां मधु शुक्ला को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा15अक्टूबर25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*